Categories: खेल जगत

ऐश्वर्या राय पर‌ घटिया बयान के बाद अब्दुल रज्जाक ने फिर से वर्ल्डकप में भारत की हार पर दिया विवादित बयान

भारतीय टीम के वर्ल्ड कप फाइनल में हार के‌ बाद भारतीय क्रिकेट फैंस काफी दुःखी और निराश हैं जबकि पाकिस्तान में भारत की हार पर खूब जश्न मनाया जा रहा है। भारत वर्ल्ड कप जीतने से चूक गया इसको लेकर पाकिस्तान के बहुत से लोग काफी खुश हैं और केवल आम लोग ही नहीं भारत की हार पर कुछ ऐसे लोग भी खुशी जता रहे हैं जो पाकिस्तान क्रिकेट का बड़ा चेहरा हैं।

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अब्दुल रज्‍जाक ने एक बार फिर काफी विवादित बयान दिया है इससे कुछ दिन पहले भी उन्होंने अपने बयान के कारण विरोध का सामना करना पड़ा है लेकिन लगता है कि वे सुधरने के लिए तैयार नहीं हैं। उन्होंने भारतीय एक्‍ट्रेस ‘ऐश्‍वर्या राय’ के खिलाफ घटिया टिप्‍पणी की थी। उन्होंने ऐक टीवी शो में कहा था ‘अगर आपको लगता है कि ऐश्वर्या राय से शादी ‌करके नेक बच्चा पैदा होगा तो ऐसा नहीं हो सकता’

उस वक्त वो पाकिस्तान के दूसरे पूर्व क्रिकेटरों के साथ मंच साझा कर रहे थे। इनमें पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी, उमर गुल और मिसबाह-उल-हक मौजूद थे। अब्दुल रज्जाक के इस बयान पर शाहिद अफरीदी ने जमकर तालियां भी बजाई और जोरदार ठहाके भी लगाए थे। यानी अफरीदी और उमर गुल की सोच भी इन्हीं के जैसी है।

बाद में जब‌ सोशल मीडिया पर यह बयान वायरल हुआ तो अब्दुल रज्जाक माफी मांगने को मजबूर हुए और उन्होंने माफ़ी मांगी। लेकिन रज्‍जाक फिर भी नहीं सुधरे और उन्होंने एक बार फिर अब टीम इंडिया को लेकर विवादित टिप्‍पणी की है।

वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की हार पर अब्दुल रज्जाक ने कहा कि ‘फाइनल मुकाबले में भारत की हार क्रिकेट के लिए अच्छी खबर है।’ पाकिस्तान के इस पूर्व खिलाड़ी ने एक शो में बात करते हुए कहा, ‘सही नजरिए से देखें तो क्रिकेट की जीत हुई है। कंडीशन को अपनी तरफ यूटलाइज करके… ऐसा नहीं होता है। फाइनल मुकाबले में अगर भारतीय टीम जीत जाती तो क्रिकेट उनकी तरफ हो जाता, लेकिन क्रिकेट ने बताया है कि मैं वो क्रिकेट हूं जो बहादुर, दिमागी रूप से मजबूत और जो मैदान में जी जान से लड़ते हैं उनके साथ हूं.’

उन्होंने आगे कहा, ‘ऑस्ट्रेलियाई टीम ने यही काम किया। खुशी इस बात की है कि अगर भारत जीत जाता तो हमें बहुत ज्यादा अफसोस होता कि वह घरेलू परिस्थिति का फायदा उठाकर जीत गए। कंडीशन में कुछ ना कुछ तो है। पीच को ईमानदारी से बनाई जानी चाहिए। टूर्नामेंट में ईमानदारी का वातावरण होना चाहिए। भारत ने घरेलू वातवरण का फायदा उठाया। विराट कोहली फाइनल मुकाबले में शतक जड़ने में कामयाब रहते तो वह यह मुकाबला अपने नाम करने में कामयाब हो जाते।’

Recent Posts

आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले धोनी की टीम चेन्नई को लगा झटका, बड़ा बल्लेबाज हुआ टीम से बाहर

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने की संभावना है।…

March 4, 2024

दूसरी बार‌ पिता बने विराट कोहली, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी‌ जानकारी

टीम इंडिया के दिगग्ज बल्लेबाज विराट कोहली दूसरी बार पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी…

February 20, 2024

रवीना टंडन की बेटी खूबसूरती के मामले में बड़ी-बड़ी हीरोइनों को देती है मात, देखिए 15 तस्वीरें

रवीना टंडन बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री हैं। उन्होंने कई प्रमुख फिल्मों में अभिनय किया…

January 11, 2024

साल 2023 में भारतीय खिलाड़ियों ने बनाए 5 ऐसे रिकॉर्ड जिनका टूटना लगभग नामुमकिन

साल 2023 खत्म हो चुका है। भारतीय क्रिकेट‌ टीम के लिए 2023 का आकलन कर…

January 1, 2024

CID में ‘फ्रेडी’ का किरदार निभाने वाले एक्टर दिनेश फडनीस का निधन

टीवी के प्रसिद्ध क्राइम शो सीआईडी (CID) में 'फ्रेडरिक्स' की भूमिका के लिए सबसे लोकप्रिय…

December 5, 2023

भारत-पाकिस्तान के‌ मैच को लेकर क्यों उठ रही है बहिष्कार की मांग, ये हैं तीन बड़े कारण

भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में होने वाले मैच का दुनिया भर के क्रिकेट…

October 14, 2023