Home खबरें IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज रात होने वाला दूसरा टी-20 मैच हो सकता है रद्द

IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज रात होने वाला दूसरा टी-20 मैच हो सकता है रद्द

0
IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज रात होने वाला दूसरा टी-20 मैच हो सकता है रद्द

दक्षिण अफ्रीका के साथ चल रहे तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में भारत ने शानदार जीत दर्ज की। टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा मैच आज रात गुवाहाटी में खेला जाएगा। टीम के पास यहां सीरीज जीतने का मौका है। आज अगर भारत यह मैच जीत जाता है तो इस सीरीज पर भी कब्जा कर लेगा। लेकिन भारत की जीत के बीच एक बड़ी रुकावट आड़े आ सकती हैं, और‌ वो है बारिश। जी हां गुवाहाटी का मौसम इस मैच में परेशानी पैदा कर सकता है।

तीन मैचों की सीरीज में भारत 1-0 की बढ़त हासिल कर चुका है। आज बारसापारा के जिस स्टेडियम पर यह मैच हो रहा है यहां जनवरी 2022 के बाद ही कोई T20I मैच हो रहा है। पिछला मैच भी यहां बिना एक भी गेंद किए बारिश की वजह से रद्द हो गया था। वैसे तो मैच से एक दिन पहले का मौसम यहां बहुत ज्यादा गर्म था और कोच राहुल द्रविड़ को कहना पड़ा कि हम भाग्यशाली हैं कि मैच शाम के समय हो रहा है।

Rahul Dravid Rohit Sharma

गुवाहाटी के मौसम की बात करें तो मैच के दिन बारिश की संभावना जताई जा रही है है। दिन में यहां का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस जबकि रात में 25 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार है। दिन में बारिश की संभावना 41 प्रतिशत जबकि रात में 80 प्रतिशत बारिश की संभावना है। ऐसे में यदि मैच में बारिश रूकावट डालती है तो कोई हैरानी की बात नहीं होगी।

इस मैदान के आंकड़ों की बात करें तो यहां पर रन बनाना बहुत मुश्किल है। पिछली बार जब इस मैदान पर मैच हुआ था तब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम सिर्फ 122 रन ही बन सकी थी और सारे 10 खिलाड़ी आउट हो गए थे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जेसन बेहरनडॉर्फ ने 4 विकेट लिए थे। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में जीत हासिल की थी। इस पिच की बात करें तो पिछले मैच की तरह यहां भी नई गेंद से गेंदबाजों को फायदा मिल सकता है। टॉस जीतकर यहां दोनों टीमें पहले गेंदबाजी करना ज्यादा पसंद करेंगी।

India Vs South Africa

मौसम विभाग ने रविवार को गुवाहाटी में आंशिक रूप से बादल छाये रहने की भविष्यवाणी की है जिसमें गरज के साथ एक या दो बार बारिश होने की बात कही है। हालांकि आयोजक भी इस भविष्यवाणी के बाद पूरी तरह तैयार हैं उन्होंने कहा कि बारिश के कारण समय बर्बादी को कम करने के लिये सभी इंतजाम किये हैं। असम क्रिकेट संघ ने अमेरिका से पिच को ढकने के लिए दो बहुत ही हल्के पिच कवर मंगाये हैं। वैसे इस मैच की सभी टिकटें बिक चुकी है और स्टेडियम में दर्शकों का हुजूम उमड़ने वाला है। यही उम्मीद करते हैं कि बारिश ना हो और इस मैच का दर्शक पूरा लुत्फ उठा पाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here