भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोट के कारण भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल में भी हिस्सा नहीं ले पाए। अब बड़ा सवाल यह है कि क्या आने वाले वनडे वर्ल्ड कप में बुमराह और अय्यर खेल पाएंगे या नहीं?
इन दोनों ही खिलाड़ियों को लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने ने एक मेडिकल रिपोर्ट जारी की है। जसप्रीत बुमराह का न्यूजीलैंड में पीठ के निचले हिस्से की सफल सर्जरी के बाद अब उन्हें दर्द से राहत है और उन्होंने बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में ‘रिहैबिलिटेशन’ शुरु कर दिया है।
वहीं बीसीसीआई ने श्रेयस अय्यर की फिटनेस को लेकर भी जानकारी दी है और कहा कि यह बल्लेबाज अगले हफ्ते पीठ के निचले हिस्से की सर्जरी करायेगा।
जसप्रीत बुमराह सितंबर 2022 में लंबे समय के बाद भारतीय टीम में शामिल हुए थे लेकिन वे फिर चोटिल हो गए थे। बुमराह एशिया कप और टी20 विश्व कप में नहीं खेल पाए थे। दो महीने के बाद ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल खेलना है और फिर वर्ल्ड कप भी होना है उसके लिए बुमराह का ठीक होना भारतीय टीम के लिए बहुत जरूरी है, देखना होगा कि वे ठीक हो पाते हैं या नहीं।
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक बयान में कहा, ‘बुमराह के पीठ के निचले हिस्से की सर्जरी सफल रही और उन्हें अब कोई दर्द नहीं है। बुमराह को विशेषज्ञों ने सर्जरी के छह हफ्ते बाद रिहैब शुरु करने की सलाह दी और इसी के अनुसार बुमराह ने शुक्रवार से बेंगलुरु में एनसीए में अपना रिहैबिलिटेशन प्रबंधन शुरु कर दिया है।’
श्रेयस अय्यर भी अगले हफ्ते सर्जरी करवाने के बाद दो हफ्तों के लिए सर्जन की देखभाल में रहेंगे और रिहैबिलिटेशन के लिए एनसीए लौटेंगे।
Insurance Lawyer Mortgage Attorney Donate Conference call Degree Credit Electricity SEO