भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर ने बुधवार को अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज के साथ शादी कर ली है। दोनों की शादी आगरा के जेपी पैलेस में हुई जहां दोनों के परिवार के लोगों ने शादी में हिस्सा लिया। शादी के बाद दीपक चाहर की बहन मालती ने दोनों को बधाई देते हुए एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने अपने भाई दीपक को हनीमून को लेकर एक महत्वपूर्ण सलाह भी दी। मालती का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
दीपक चाहर ने आइपीएल के पिछले सीजन में एक मैच के दौरान अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज को सभी लोगों के सामने स्टेडियम में ही प्रपोज किया था। जया ने दीपक का प्रपोजल स्वीकार करते हुए शादी के लिए हामी भर दी थी। अब दोनों शादी के बंधन में बंध चुके हैं। दीपक चाहर और जया भारद्वाज की शादी की रिसेप्शन पार्टी 3 जून को दिल्ली में आयोजित की गई। इस पार्टी में भारत के कई क्रिकेटर पहुंचे थे। पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना अपनी पत्नी के साथ पहुंचकर पार्टी में शिरकत की।
रैना ने अपने इंस्टाग्राम पर दीपक और जया के रिसेप्शन की तस्वीर शेयर की। जिसमें रैना के साथ उनकी वाइफ भी नजर आ रही है और दोनों को शादी की बधाई दी। वहीं कल से ही दीपक की बहन मालती का ट्वीट भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है जिसमें वह अपने भाई दीपक चाहर को हनीमून पर जाने से पहले एक सलाह दे रही हैं। आइये आपको बताते हैं मालती ने दीपक को क्या सलाह दी।
मालती ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्विट करते हुए लिखा कि “अब लड़की हुई हमारी, दोनों को वैवाहिक जीवन की ढेर सारी शुभकामनाएं। हनीमून के दौरान अपनी पीठ का ख्याल रखना क्योंकि वर्ल्ड कप करीब है” वहीं इस ट्वीट के बाद लोगों ने कई तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त करी। कुछ लोगों ने कहा कि ऐसी सलाह कौन देता है ?
दरअसल, दीपक चाहर अपनी पीठ की चोट की वजह से आईपीएल भी नहीं खेल पाए थे। चेन्नई सुपर किंग्स ने उनको 14 करोड़ में खरीदा था लेकिन वो पूरे सीजन में चेन्नई की तरफ से एक भी मैच नहीं खेल सके इससे चेन्नई को भी काफी नुकसान उठाना पड़ा। दीपक चाहर खेलते तो शायद नतीजा कुछ और हो सकता था। अब चूंकि वर्ल्ड कप करीब है इसलिए हर कोई चाहता है कि दीपक चाहर जल्दी से जल्दी ठीक हो जाए और वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करें।
उनकी इंजरी काफी गंभीर और उन्हें चार महीने क्रिकेट से दूर रहने की सलाह दी गई थी। इसके बाद अब उनका आगामी टी20 वर्ल्ड कप में खेलने पर अभी संशय बना हुआ है। उम्मीद है कि वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले वह अपनी चोट से उबर जाएंगे। दीपक चाहर भारत के काफी अच्छे ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। अगर वह वर्ल्ड कप की टीम में खेलते हैं तो भारत को इससे काफी फायदा मिलेगा।
इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने की संभावना है।…
टीम इंडिया के दिगग्ज बल्लेबाज विराट कोहली दूसरी बार पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी…
रवीना टंडन बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री हैं। उन्होंने कई प्रमुख फिल्मों में अभिनय किया…
साल 2023 खत्म हो चुका है। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 2023 का आकलन कर…
टीवी के प्रसिद्ध क्राइम शो सीआईडी (CID) में 'फ्रेडरिक्स' की भूमिका के लिए सबसे लोकप्रिय…
भारतीय टीम के वर्ल्ड कप फाइनल में हार के बाद भारतीय क्रिकेट फैंस काफी दुःखी…