SL vs IND : श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम में हो सकते हैं 4 बड़े बदलाव

0
4
India Vs Sri Lanka Third Odi Match Playing 11 696x365

श्रीलंका दौरे पर गई टीम इंडिया ने वनडे श्रृंखला में 2-0 से बढ़त बना ली है। भारत ने पहला वनडे 7 विकेट जबकि दूसरा वनडे 3 विकेट से जीता था। आख़िरी और तीसरा वनडे मैच श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में 23 जुलाई को खेला जाएगा। बहुत से लोगों के मन में यह सवाल होगा कि तीसरे वनडे मैच में भारतीय की प्लेइंग इलेवन टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी होंगे। आइये आपको भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में बताते हैं।

शिखर धवन

Shikhar Dhawan

शिखर धवन श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम के कप्तान हैं और पूरा दारोमदार उन्हीं के कंधों पर है। पहले वनडे में धवन ने 95 गेंदों पर नाबाद 86 रन बनाए थे। दूसरे वनडे में भी उन्होंने 29 रन की पारी खेली थी। शिखर धवन अपनी इस शानदार फॉर्म को तीसरे वनडे में भी जारी रखना चाहेंगे।

मनीष पांडे

Manish Pandey

मनीष पांडे पहले वनडे मैच में अच्छा नहीं कर पाए थे वह 40 गेंदों पर मात्र 26 रन की धीमी पारी खेलकर आउट हो गए थे। दूसरे वनडे में भी फ्लॉप रहे थे। उनके इस खराब प्रदर्शन के बाद तीसरे वनडे में उनकी जगह नितीश राणा को डेब्यू का मौका मिल सकता है। नितीश राणा एक बढ़िया खिलाड़ी हैं पिछले काफी सालों से घरेलू क्रिकेट व आईपीएल में उनका प्रदर्शन शानदार रहा हैैं।

देवदत्त पड्डीकल

Devdutt Padikkal

भारत के युवा खिलाड़ी देवदत्त पड्डीकल को पृथ्वी शॉ की जगह मौका मिल सकता है। क्योंकि भारत 2-0 से सीरीज को अपने पासे में कर चुका है। ऐसे में कोच राहुल द्रविड़ चाहेंगे कि नए खिलाड़ियों को भी खेलने का मौका मिले इसलिए उनको तीसरे वनडे मैच पृथ्वी शॉ की जगह खिलाया जा सकता है।

ईशान किशन

Ishan Kishan 1

ईशान किशन एक बेहतर खिलाड़ी पहले वनडे मैच में उन्होंने शानदार पारी खेली थी हालांकि दूसरे वनडे में उनका बल्ला नहीं चल पाया और वह 1 रन बनाकर आउट हो गए थे तीसरे वनडे में भी ईशान किशन खेलते दिख सकते हैं। ईशान ने पहले वनडे से अपने एकदिवसीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। डेब्यू मैच में उन्होंने 42 बॉल खेलकर 59 रन जडे थे।

सूर्यकुमार यादव

Surya Kumar Yadav

सूर्यकुमार यादव ने भी पहले मुकाबले में अपना वनडे डेब्यू किया था और उस मुकाबले में उन्होंने 20 गेंदों पर 31 रन की नाबाद पारी खेली थी। दूसरे वनडे में सूर्य कुमार यादव ने अर्धशतक बनाया था। सीरीज के तीसरे वनडे मुकाबले में भी वह नंबर-5 पर खेलते दिख सकते हैं।

वरुण चक्रवर्ती

Varun Chakravarthy (वरुण चक्रवर्ती)

आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलने वाले गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को भी राहुल द्रविड़ तीसरे मैच में डेब्यू करने का मौका दे सकते हैं। उनको कुलदीप यादव की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है।

हार्दिक पांड्या

Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या के बिना टीम अधूरी सी लगती है। इसलिए उनका टीम में होना लाजमी है। भारत के लिए तीसरे वनडे मुकाबले में फिनिशर की भूमिका निभाएंगे। ऑल राउंडर के रूप में हार्दिक गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। भले ही इस सीरीज में अब तक हार्दिक पांड्या कुछ खास नहीं कर पाए हो, लेकिन तीसरे वनडे में बल्लेबाजी का मौका मिलने पर वह जरूर कुछ बड़ा करना चाहेंगे।

क्रुनाल पांड्या

Krunal Pandya (क्रुनाल पांड्या)

हार्दिक पांड्या की तरह उनके सगे भाई क्रुनाल पांड्या भी बेहतर ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। वे प्लेइंग इलेवन में खेलते नजर आएंगे। अब तक इस सीरीज में उन्होंने भारत के लिए शानदार गेंदबाजी की है। साथ ही बल्लेबाजी से भी टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाए हुए हैं। यह खिलाड़ी अपना शानदार फॉर्म तीसरे वनडे में भी जारी रखना चाहेगा।

दीपक चाहर

Images 21

और कोई चाहे खेले या ना खेले लेकिन पिछले मैच के प्रदर्शन को देखते हुए दीपक चाहर को प्लेइंग इलेवन से कोई बाहर नहीं कर सकता। पिछले मुकाबले में दीपक ने शानदार खेल दिखाया था और ‘मैन ऑफ़ द मैच’ का ख़िताब अपने नाम किया था। दीपक चाहर ने पहले गेंद के साथ 2 विकेट निकाले थे फिर बल्ले के साथ 82 गेंदों पर 69 रन की पारी खेली थी।

चेतन सकारिया

Chetan Sakariya

तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को इस मैच से आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह चेतन सकारिया को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। चेतन सकारिया के पास गेंदों को दोनों तरफ स्विंग कराने की काबिलियत है। अगर उनको तीसरे वनडे में जगह मिलती हैं तो उनके पास खुद को साबित करने का अच्छा मौका होगा।

युजवेंद्र चहल

Yuzvendra Chahal

युजवेंद्र चहल ने भी पहले वनडे मुकाबले में अच्छी गेंदबाजी की थी और अपने 10 ओवर में 52 रन देकर 2 विकेट लिए थे। दूसरे वनडे में भी चहल ने 10 ओवर की गेंदबाजी में 50 रन खर्च करके 3 विकेट हासिल किये थे। तीसरे वनडे में भी वह खेलते नजर आ सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here