टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के कारण हर तरफ सवाल उठ रहे हैं। इसी को लेकर भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने भी एक ऐसी बात कही है जो काफी चर्चा में और सभी को सोचने पर मजबूर करती है। कपिल देव का कहना है कि भारतीय खिलाड़ी देश से ज्यादा आईपीएल को महत्व दे कपिल देव बोले- भारतीय खिलाड़ियों को देश से ज्यादा आईपीएल प्यारा है, उसको देते हैं ज्यादा महत्वरहे हैं। भारत के बाहर होते ही यह बात सबसे ज्यादा उठी थी कि आईपीएल को भारत में बंद कर देना चाहिए। क्योंकि खिलाड़ियों को आईपीएल में बहुत पैसा मिलता है और वे देश के लिए खेलने में ज्यादा ध्यान नहीं देते।
नाराज क्रिकेट फैंस ने भी टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर यह आरोप लगाया था कि यह सभी आईपीएल में तो अच्छा खेलते हैं लेकिन जब देश के लिए आईसीसी के किसी टूर्नामेंट में खेलने की बारी आती है तो सभी फ्लॉप हो जाते हैं। कपिल देव ने टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन पर कहा है कि ‘खिलाड़ी अगर देश से ज्यादा आईपीएल में खेलने को तरजीह देंगे तो हम क्या कह सकते हैं। मुझे विश्वास है कि हर खिलाड़ी को देश के लिए खेलने पर गर्व होना चाहिए’
1983 की विश्व विजेता टीम के कप्तान कपिल देव कहते हैं, ‘मैं यह नहीं कहता कि वहां (आईपीएल) मत खेलो, लेकिन यह भारतीय क्रिकेट बोर्ड का दायित्व है कि क्रिकेट की प्लानिंग भविष्य को बेहतर बनाने के उद्देश्य से की जाए। इस बार की हार से हमें सबक लेना चाहिए ताकि आगे ऐसा ना हो’
कपिल देव ने यह भी कहा है कि अगर दूसरों के भरोसे सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद करते हैं तो यह अच्छी बात नहीं है। हमें अपना प्रदर्शन सुधारना होगा और खुद के दम पर सेमीफाइनल में जगह बनाई चाहिए ना कि दूसरी टीमों पर निर्भर होके। कपिल देव ने कहा बीसीसीआई को यह सोचना होगा कि जो युवा खिलाड़ी आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, क्या उन्हें मौका देने का समय आ गया है?
आपको पता होगा कि आईपीएल का आयोजन टी-20 विश्व कप से ठीक पहले किया गया था। खिलाड़ियों को बिल्कुल भी आराम नहीं मिल पाया। फैंस ने बीसीसीआई पय इतना व्यस्त कार्यक्रम रखने का आरोप लगाया। भारत में हर साल होने वाले आईपीएल में करोड़ों अरबों रुपए की कमाई होती है। बहुत सी कंपनियों के साथ साथ क्रिकेट खिलाड़ी भी खूब पैसा कमाते हैं। भारत एक ऐसा देश है जहां क्रिकेट बहुत देखा जाता है इसी के कारण यहां बहुत कमाई होती है
आईपीएल को संचालित करने वाले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने दो और नई आईपीएल टीमों की घोषणा कर दी है। आईपीएल के अगले सीजन से अहमदाबाद और लखनऊ की टीमें भी मैदान भी उतरेंगी। अहमदाबाद की टीम को सीवीसी कैपिटल ग्रुप ने खरीदा है, वहीं लखनऊ को आरपी संजीव गोयनका ग्रुप (RPSG) ने खरीदा है। आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप ने लखनऊ फ्रेंचाइजी को 7,090 करोड़ रुपये में खरीदा वहीं सीवीसी कैपिटल ने अहमदाबाद टीम को 5625 करोड़ रुपये में खरीदा है यानी कि बीसीसीआई ने दोनों टीमों से 12715 करोड़ रुपये मिलेंगे।
इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने की संभावना है।…
टीम इंडिया के दिगग्ज बल्लेबाज विराट कोहली दूसरी बार पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी…
रवीना टंडन बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री हैं। उन्होंने कई प्रमुख फिल्मों में अभिनय किया…
साल 2023 खत्म हो चुका है। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 2023 का आकलन कर…
टीवी के प्रसिद्ध क्राइम शो सीआईडी (CID) में 'फ्रेडरिक्स' की भूमिका के लिए सबसे लोकप्रिय…
भारतीय टीम के वर्ल्ड कप फाइनल में हार के बाद भारतीय क्रिकेट फैंस काफी दुःखी…