आईपीएल 2021 की तैयारियां शुरू हो गई हैं। आगामी आईपीएल सीजन के लिए दो बार की आईपीएल चैंपियन रही कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के ऑक्शन से पहले अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अपने 6 खिलाड़ियों को रिलीज करके नीलामी का रास्ता दिखाया है।
पिछला सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खराब रहा। केकेआर ने अपने अधिकतर खिलाड़ियों को रिटेन किया है। कप्तान दिनेश कार्तिक ने बीच सीजन में कप्तानी छोड़ दी थी, जिसके बाद टीम मैनेजमेंट ने विश्व कप विजेता कप्तान इयोन मोर्गन को टीम की कप्तानी सौंपी थी।
कोलकाता नाइट राइडर्स में पिछले सीजन में 15.50 करोड़ की बड़ी रकम के साथ पैट कमिंस को खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था। इंग्लैंड की बल्लेबाज इयोन मोर्गन के लिए फ्रेंचाइजी ने 5.25 करोड़ रुपये खर्च किए थे।
पिछले सीजन की कोलकाता टीम
इयोन मोर्गन, दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, कमलेश नगरकोटी, संदीप वॉरियर, सिद्धेश लाड, पैट कमिंस, राहुल त्रिपाठी, टॉम बंटन, निखिल नाईक, अली खान, टिम सैफर्ट, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, नितीश राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह, शिवम मावी, शुभमन गिल।
रिटेन खिलाड़ी: इयोन मोर्गन, दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, कमलेश नगरकोटी, रिंकू सिंह, शिवम मावी, शुभमन गिल, पैट कमिंस, राहुल त्रिपाठी, अली खान, टिम सैफर्ट, संदीप वॉरियर, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, नितीश राणा, प्रसिद्ध कृष्णा,
रिलीज खिलाड़ी: सिद्धेश लाड, हैरी गर्ने, एम सिद्धार्थ, टॉम बैंटन, क्रिस ग्रीन, निखिल नाईक।
यह भी पढ़ें : राजस्थान रॉयल्स ने स्टीव स्मिथ की टीम से की छुट्टी, भारत के इस खिलाड़ी को बनाया नया कप्तान