हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेले गए मैच के बाद एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। जिसमें आरसीबी के खिलाड़ी काइल जैमीसन डगआउट में बैठे हुए हैं और वे पास में बैठी एक लड़की को देखकर मुस्कुरा रहे हैं। यह फोटो जब वायरल हुआ तो लोगों ने ट्विटर और फेसबुक पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो जानना चाहते हैं कि ये लड़की कौन है और आरसीबी की टीम में इसका क्या काम है। अगर आप भी यहीं जानने के इच्छुक हैं तो चलिए आपको बताते हैं इस लड़की के बारे में।
दरअसल जिस महिला को आरसीबी के डग आउट में देखा गया, वो आरसीबी टीम की मसाज थेरेपिस्ट हैं और उनका नाम नवनीता गौतम हैं। हर टीम को एक अच्छे मसाज थेरेपिस्ट की बहुत जरूरत होती है क्योंकि खेल में बॉडी का फिट रहना बहुत आवश्यक है। नवनीता को आईपीएल-2020 में पहली बार आरसीबी की टीम ने बतौर मसाज थेरेपिस्ट अपनी टीम में शामिल किया था।
एक महिला को मसाज थेरेपिस्ट के रूप में शामिल करने पर आरसीबी के इस कदम की काफी सराहना हुई थी क्योंकि आईपीएल की टीमों के स्टाफ में महिलाएं न के बराबर ही होती हैं और आजतक जेंडर इक्वैलिटी की बहुत बात होती है जिसमें महिलाओं को भी पुरूषों के बराबर अधिकार दिये जाने पर जोर दिया जाता है। नवनीता गौतम अपने काम में माहिर हैं उनको काफी अनुभव भी है।
बता दें कि नवनीता गौतम कनाडा में रहती हैं और वे टोरंटो नेशनल ग्लोबल टी20 कनाडा लीग में काम कर चुकी है। वही दूसरी ओर भारतीय महिला बास्केटबाल टीम के साथ एशिया कप के दौरान साथ में थी। इसके बाद उन्हें आरसीबी में शामिल किया गया।
नवनीता का जन्म 11 अप्रैल, 1992 को वैंकूवर, ब्रिटिश कोलम्बिया, कनाडा में हुआ था। उन्होंने वैंकूवर में अपनी प्राइमरी की पढ़ाई पूरी की उसके बाद उन्होंने सर चार्ल्स टपर सेकंडरी स्कूल में एडमिशन लिया और आगे की पढ़ाई की पूरी की। उन्होंने बैचलर ऑफ एथलेटिक एंड एक्सरसाइज थेरेपी का कोर्स उन्होंने कैमसन कॉलेज, कनाडा से किया। नवनीता ने पहले बतौर इंटर्न काम किया और बाद में वो खेलों की दुनिया में आ गई।
Result of 15 crore..😂😂#KyleJamieson #RCBvsKKR pic.twitter.com/OdApMaw3R7
— 🅰️LØK 🅰️@®@V 💔 (@alok_aarav14) September 21, 2021
नवनीता गौतम से पहले आईपीएल के 13 साल के इतिहास में दो ही महिला थी, जिन्हें आईपीएल में शामिल किया गया था। 2009 का आईपीएल खिताब जीतने वाली आईपीएल की पुरानी टीम डेक्कन चार्जर्स ने अपनी टीम में दो महिला स्टाफ को शामिल किया था। डेक्कन चार्जर्स ने मसाज थेरेपिस्ट के रूम में एशले जॉइस और पत्रिकीअ जेंकिन्स को को शामिल किया था।
RCB may have lost the match but Kylie Jamieson won something pic.twitter.com/DvEqucPvCu
— JOKER (@thejokertalks) September 20, 2021
जिस समय की ये फोटो है उस समय आरसीबी के 4 विकेट गिर चुके थे और कुल 54 रन बने थे। उस समय कैमरा जैसे ही डगआउट की ओर गया, ये फोटो कैप्चर हो गई। लोगों के इस फोटो को देखकर खूब मजे लिए और कई मीम बनाए।