जानिए कौन है RCB के डगआउट में बैठी ये लड़की, जिसको देखकर मुस्कुरा रहे थे काइल जैमीसन

0
5
Who Is Rcb Girl Navneeta Gautam 696x365

हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेले गए मैच के बाद एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। जिसमें आरसीबी के खिलाड़ी काइल जैमीसन डगआउट में बैठे हुए हैं और वे पास में बैठी एक लड़की को देखकर मुस्कुरा रहे हैं। यह फोटो जब वायरल हुआ तो लोगों ने ट्विटर और फेसबुक पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो जानना चाहते हैं कि ये लड़की कौन है और आरसीबी की टीम में इसका क्या काम है। अगर आप भी यहीं जानने के इच्छुक हैं तो चलिए आपको बताते हैं इस लड़की के बारे में।

Navneeta Gautam

दरअसल जिस महिला को आरसीबी के डग आउट में देखा गया, वो आरसीबी टीम की मसाज थेरेपिस्ट हैं और उनका नाम नवनीता गौतम हैं। हर टीम को एक अच्छे मसाज थेरेपिस्ट की बहुत जरूरत होती है क्योंकि खेल में बॉडी का फिट रहना बहुत आवश्यक है। नवनीता को आईपीएल-2020 में पहली बार आरसीबी की टीम ने बतौर मसाज थेरेपिस्ट अपनी टीम में शामिल किया था।

Navneeta Gautam Pic

एक महिला को मसाज थेरेपिस्ट के रूप में शामिल करने पर आरसीबी के इस कदम की काफी सराहना हुई थी क्योंकि आईपीएल की टीमों के स्टाफ में महिलाएं न के बराबर ही होती हैं और आजतक जेंडर इक्वैलिटी की बहुत बात होती है जिसमें महिलाओं को भी पुरूषों के बराबर अधिकार दिये जाने पर जोर दिया जाता है। नवनीता गौतम अपने काम में माहिर हैं उनको काफी अनुभव भी है।

Navneeta Gautam Massage Therapist

बता दें कि नवनीता गौतम कनाडा में रहती हैं और वे टोरंटो नेशनल ग्लोबल टी20 कनाडा लीग में काम कर चुकी है। वही दूसरी ओर भारतीय महिला बास्केटबाल टीम के साथ एशिया कप के दौरान साथ में थी। इसके बाद उन्हें आरसीबी में शामिल किया गया।

Images 143

नवनीता का जन्म 11 अप्रैल, 1992 को वैंकूवर, ब्रिटिश कोलम्बिया, कनाडा में हुआ था। उन्होंने वैंकूवर में अपनी प्राइमरी की पढ़ाई पूरी की उसके बाद उन्होंने सर चार्ल्स टपर सेकंडरी स्कूल में एडमिशन लिया और आगे की पढ़ाई की पूरी की। उन्होंने बैचलर ऑफ एथलेटिक एंड एक्सरसाइज थेरेपी का कोर्स उन्होंने कैमसन कॉलेज, कनाडा से किया। नवनीता ने पहले बतौर इंटर्न काम किया और बाद में वो खेलों की दुनिया में आ गई।


नवनीता गौतम से पहले आईपीएल के 13 साल के इतिहास में दो ही महिला थी, जिन्हें आईपीएल में शामिल किया गया था। 2009 का आईपीएल खिताब जीतने वाली आईपीएल की पुरानी टीम डेक्कन चार्जर्स ने अपनी टीम में दो महिला स्टाफ को शामिल किया था। डेक्कन चार्जर्स ने मसाज थेरेपिस्ट के रूम में एशले जॉइस और पत्रिकीअ जेंकिन्स को को शामिल किया था।


जिस समय की ये फोटो है उस समय आरसीबी के 4 विकेट गिर चुके थे और कुल 54 रन बने थे। उस समय कैमरा जैसे ही डगआउट की ओर गया, ये फोटो कैप्चर हो गई। लोगों के इस फोटो को देखकर खूब मजे लिए और कई मीम बनाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here