Home खेल जगत सौरव गांगुली नहीं रहेंगे बीसीसीआई के अध्यक्ष, उनकी जगह यह शख्स बनेगा ‌BCCI का नया चीफ

सौरव गांगुली नहीं रहेंगे बीसीसीआई के अध्यक्ष, उनकी जगह यह शख्स बनेगा ‌BCCI का नया चीफ

0
सौरव गांगुली नहीं रहेंगे बीसीसीआई के अध्यक्ष, उनकी जगह यह शख्स बनेगा ‌BCCI का नया चीफ

वर्तमान में सौरव गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष हैं, लेकिन वे ज्यादा दिन अध्यक्ष नहीं रहेंगे, अब उनके अध्यक्ष पद के थोड़े ही दिन बचे हैं। बहुत जल्द बीसीसीआई के सभी पदों के लिए फिर से चुनाव होने जा रहे हैं और बीसीसीआई को एक नया अध्यक्ष मिलने वाला है। लेकिन एक बात तो पक्की है कि सौरव गांगुली दोबारा से इस पद के दावेदार नहीं हैं। तो ऐसे में उनकी जगह नया अध्यक्ष कौन होगा? इस पर काफी चर्चा चल रही है। बीसीसीआई के नए अध्यक्ष पद के लिए दो नाम सबसे आगे चल रहे हैं वे दो नाम कौन हैं? इस लेख में आपको बताने वाले हैं।

हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के दिग्गजों की दो अहम बैठकें राजधानी दिल्ली में हुई थी। जिनमें वर्तमान बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, पूर्व अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन, कोषाध्यक्ष अरुण सिंह धूमल ने भाग लिया था। इन बैठकों में यह तय हुआ कि सौरव गांगुली अगला चुनाव नहीं लड़ेंगे, जबकि जय शाह फिर से सचिव पद का चुनाव लड़ सकते हैं।

Jay Shah Sourav Ganguly Pti

बीसीसीआई अध्यक्ष पद का चुनाव मुंबई में 18 अक्टूबर को होने जा रहा है। सभी दावेदारों को 11 और 12 अक्टूबर तक अपना अपना नामांकन करने के लिए कहा गया है। इसके बाद 13 अक्टूबर नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 14 तारीख तक नाम वापस लिए जा सकेंगे और इसके बाद अगर दो से ज्यादा दावेदार रहे तो 18 अक्टूबर को उनके बीच चुनाव होगा।

राजीव शुक्ला और रोजन बिन्नी सबसे आगे

सूत्रों के हवाले से खबर है कि सौरव गांगुली फिर से अध्यक्ष नहीं बनना चाहते हैं। इस समय अध्यक्ष पद के लिए जो दो बड़े दावेदार बताए जा रहे हैं, उसमें बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी रोजर बिन्नी शामिल है।

Rajeev Shukla Roger Binny

कनार्टक से आने वाले 1983 विश्व कप चैंपियन टीम के सदस्य रोजर बिन्नी और कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला में से बीसीसीआई अध्यक्ष बन सकता है। रोजर बिन्नी उस टीम के सदस्य रहे हैं, जिसने कपिल देव की कप्तानी में साल 1983 में भारत के लिए पहला विश्व कप जीता था। वहीं राजीव शुक्ला की बात की जाए तो वे इस वक्त उपाध्यक्ष हैं और लंबे समय से बीसीसीआई से जुड़े रहे हैं। राजीव शुक्ला कांग्रेस के बड़े नेता हैं। इन दोनों में से कोई एक बीसीसीआई का नया अध्यक्ष बन सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here