भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप के लिए जमकर तैयारी कर रही है। ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में टीम नेट सेशन में जुटी हुई है। सोमवार को टीम इंडिया ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच भी खेला जिसमें 13 रन से जीत हासिल की। इस बार कुछ बड़े खिलाड़ी चोट की वजह से बाहर होने से टीम पूरी तरह बदल गई है। कुछ नए खिलाड़ियों को उनकी जगह मौका मिला है। लेकिन इस नई टीम में एक खिलाड़ी के ना होने से पूर्व आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रेट ली बहुत निराश हैं।
ब्रेट ली ने भारतीय वर्ल्ड कप टीम को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है। ब्रेट ली का कहना है कि वह उमरान मलिक के वर्ल्ड कप टीम में ना होने से काफी हैरान हैं। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि आपके पास दुनिया की सबसे अच्छी कार है और आप उसे गैरेज में रख देते हैं तो उस कार के होने का क्या फायदा है? आपको पता होगा कि उमरान मलिक 150 kmph की रफ्तार से गेंदबाजी करने में सक्षम है इसके बावजूद भी भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें टीम में नहीं चुना गया है। ब्रेट ली ने जम्मू एक्सप्रेस के नाम से प्रसिद्ध उमरान मलिक की वकाल की है।
ब्रेट ली ने कहा कि’उमरान मलिक 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं। उनको विश्व कप के लिए भारतीय टीम में चुना जाना चाहिए था। वह युवा है, हां उनको अभी अनुभव की कमी है लेकिन वह 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करता है, इसलिए उसे टीम में ले जाएं, उसे ऑस्ट्रेलिया ले जाएं जहां गेंद उड़ती है। 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाला व्यक्ति और 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले में अंतर होता है।’
ब्रेट ली ने कहा कि बुमराह के बाहर होने से सबसे ज्यादा दबाव भुवनेश्वर कुमार पर आएगा। उन्होंने कहा ‘तथ्य यह है कि बुमराह की पीठ की चोट भारत के वर्ल्ड कप जीतने की संभावनाओं के लिए बहुत बड़ा झटका है। मैं ये नहीं कह रहा हूं कि वह ऐसा नहीं कर सकते, भारत अच्छी टीम है, लेकिन वह मजबूत टीम तब है जब उनके पास जसप्रीत बुमराह है। उनके बाहर होने से भुवनेश्वर कुमार जैसे गेंदबाज पर दबाव बढ़ेगा।’