खेल जगत

भारत को हारता देख राहुल द्रविड़ ने बल्लेबाजी कर रहे दीपक चाहर को भिजवाया था यह संदेशा

भारत ने श्रीलंका को दूसरे वनडे मैच में 3 विकेट से मात दी। रह मैच काफी रोमांचक था। इस मैच को जीतने के साथ ही भारत ने सीरीज में 2-0 से अजय बढ़त भी बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने भारत को 276 का टारगेट दिया था। जवाब में भारत ने 7 विकेट खोकर अंत में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। जब सातवां विकेट गिरा तब एकबार तो लग रहा था भारत यह मैच नहीं जीत पाएगा लेकिन इस मैच के हीरो दीपक चाहर ने अनहोनी को होनी कर दिया।

टीम इंडिया की इस जीत के हीरो दीपक चाहर रहे। दीपक चाहर ने एक अहम पारी खेलकर भारत को जीत दिला दी। चाहर ने 69 रनों की बेहतरीन पारी खेली। भारत के इस खिलाड़ी ने अपने वनडे करियर का पहला अर्धशतक जमाया। अपनी अर्धशतकीय पारी में दीपक ने 82 गेंद का सामना किया और आखिर तक बल्लेबाजी कर भारत को जीत दिला दी।

इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार ने भी 19 रन बनाकर दीपक का अच्छा साथ दिया। दीपक के अलावा सूर्यकुमार यादव ने 53 और मनीष पांडे ने 37 रन की पारी खेली। क्रुणाल पांड्या ने भी 35 रन बनाए।

दीपक चाहर के शानदार खेल की तारीफ अब सब जगह हो रही है। पूर्व क्रिकेटर और लोग जमकर चाहर की तारीफ कर रहे है। लोग अपने नए हीरो की इस पारी से सच में काफी खुश हैं। दीपक की अर्धशतकीय पारी ने हर किसी का दिल जीत लिया। यहां तक कि कोच राहुल द्रविड़ भी दीपक की पारी को देखकर काफी खुश नजर आए। दीपक ने जब 64 गेंद पर अर्धशतक जमाया तो द्रविड़ ने खड़े होकर इस खिलाड़ी के लिए ताली बजाई।

जीत के बाद बोले दीपक चाहर

टीम इंडिया की इस शानदार जीत के बाद दीपक चाहर ने क्या कुछ कहा आइये अब आपको बताते हैं। “बहुत ज़्यादा गर्मी थी। हमने अच्छी गेंदबाज़ी की और उन्हें 270 पर रोक लिया। इस विकेट पर चेज़ करने के लिए ये ठीक-ठाक स्कोर था। मेरे दिमाग में बस एक ही बात चल रही थी कि मैं इस तरह की पारी खेल सकता हूं। देश के लिए मैच जीतने का इससे बेहतर तरीका नहीं हो सकता।

राहुल द्रविड़ सर ने मुझे सभी गेंदें खेलने को कहा था। मैंने भारत ए के लिए भी ऐसी कुछ पारियां खेली हैं, मुझे लगता है कि उनका मुझपर विश्वास है। उन्होंने मुझसे कहा है कि उन्हें लगता है कि मैं नंबर 7 का प्लेयर बन सकता हूं।

उम्मीद है कि आने वाले मैचों में मुझे बल्लेबाजी नहीं करनी पड़ेगी। जब लक्ष्य 50 रनों से कम का रह गया तो हमें लगने लगा कि हम जीत सकते हैं”

Recent Posts

आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले धोनी की टीम चेन्नई को लगा झटका, बड़ा बल्लेबाज हुआ टीम से बाहर

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने की संभावना है।…

March 4, 2024

दूसरी बार‌ पिता बने विराट कोहली, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी‌ जानकारी

टीम इंडिया के दिगग्ज बल्लेबाज विराट कोहली दूसरी बार पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी…

February 20, 2024

रवीना टंडन की बेटी खूबसूरती के मामले में बड़ी-बड़ी हीरोइनों को देती है मात, देखिए 15 तस्वीरें

रवीना टंडन बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री हैं। उन्होंने कई प्रमुख फिल्मों में अभिनय किया…

January 11, 2024

साल 2023 में भारतीय खिलाड़ियों ने बनाए 5 ऐसे रिकॉर्ड जिनका टूटना लगभग नामुमकिन

साल 2023 खत्म हो चुका है। भारतीय क्रिकेट‌ टीम के लिए 2023 का आकलन कर…

January 1, 2024

CID में ‘फ्रेडी’ का किरदार निभाने वाले एक्टर दिनेश फडनीस का निधन

टीवी के प्रसिद्ध क्राइम शो सीआईडी (CID) में 'फ्रेडरिक्स' की भूमिका के लिए सबसे लोकप्रिय…

December 5, 2023

ऐश्वर्या राय पर‌ घटिया बयान के बाद अब्दुल रज्जाक ने फिर से वर्ल्डकप में भारत की हार पर दिया विवादित बयान

भारतीय टीम के वर्ल्ड कप फाइनल में हार के‌ बाद भारतीय क्रिकेट फैंस काफी दुःखी…

November 24, 2023