SL vs IND: पहले T20 मैच में भारतीय टीम में होंगे 3 बड़े बदलाव, देखिये भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

0
13
Indian Team T20 696x365

श्रीलंका क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों की T20I सीरीज का पहला मुकाबला 25 जुलाई को खेला जाएगा। इस मैच में Team India पूरे आत्मविश्वास और अपने इनफॉर्म खिलाड़ियों के साथ उतरना चाहेगी, जिसने हाल ही में श्रीलंका को ODI सीरीज में मात दी है। तो आइए आपको इस आर्टिकल में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में बताते हैं, जो पहले T20I मैच में हो सकती है।

शिखर धवन

Shikhar Dhawan

विराट कोहली की गैरमौजूदगी में शिखर धवन भारतीय टीम के कप्तान हैं। इसलिए उनका प्लेइंग इलेवन टीम में बना रहना लगभग तय है। धवन ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाए थे। उन्होंने 3 मैचों में 128 रन बनाये थे और अच्छी कप्तानी भी की थी। अब T20 सीरीज में भी धवन चाहेंगे कि वह भारत को जीत दिलाएं।

पृथ्वी शॉ

Prithvi Shaw

भारत के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं। पृथ्वी शॉ ने वनडे सीरीज में दमदार फॉर्म में नज़र आये थे। उन्होंने 3 मैचों में 105 रन बनाए। पहले मैच में उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड भी मिला था। ऐसे में शॉ, धवन के साथ मिलकर T20I सीरीज में ओपनिंग करने उतरेंगे और अपनी टीम को मजबूत शुरुआत देंगे।

ईशान किशन

Ishan Kishan 1

विकेटकीपर के रूप में बल्लेबाज ईशान किशन खेल सकते हैं। पहले वनडे मैच में ईशान ने फिफ्टी बनाई थी, लेकिन दूसरे मैच में वह जल्दी आउट हो गए थे। मगर अब T20I टीम में ईशान किशन व संजू सैमसन के बीच ईशान को चुना जा सकता है। सैमसन बेहतरीन खिलाडी हैं उन्होंने तीसरे ODI में डेब्यू करते हुए 46 रन बनाए थे।

नितीश राणा

Nitish Rana

वनडे सीरीज के तीनों ही मैचों में नितीश राणा की जगह मनीष पांडे को जगह दी गयी थी, लेकिन उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। अब ऐसे में टीम मैनेजमेंट T20I सीरीज के पहले मैच में पांडे की जगह नितीश राणा को प्राथमिकता दे सकती है। राणा T20 फॉर्मेट के अच्छे खिलाड़ी हैं।

सूर्यकुमार यादव

Surya Kumar Yadav

सूर्यकुमार यादव आपको पहले मैच में जरुर खेलते नज़र आ सकते हैं क्यूंकि एकदिवसीय सीरीज में उनको ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का अवार्ड मिला था। सूर्या ने तीनों ही वनडे मैच में शानदार बल्लेबाजी की और 3 मैचों में 124 रन बनाए। T20 में भी यादव अपना दबदबा कायम रखना चाहेंगे।

हार्दिक पांड्या

Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन पिछले कुछ मैचों में ख़राब रहा है हालांकि वे अच्छे आल राउंडर खिलाड़ी हैं ऐसे में टीम मैनेजमेंट उन्हें फिर से मौका दे सकती हैं। भले ही हार्दिक एकदिवसीय सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन ना कर सके हो, लेकिन अब T20I सीरीज उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण होने वाली है।

क्रुणाल पांड्या

Krunal Pandya

स्पिन ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या को भी शिखर धवन T20I सीरीज के पहले मैच में शामिल कर सकते हैं। क्रुणाल की स्पिन गेंदबाजी को आर.प्रेमदासा स्टेडियम की पिच से मदद मिलेगी और इसके अलावा क्रुणाल बल्लेबाज़ी भी करना जानते हैं।

युजवेंद्र चहल

Yuzvendra Chahal

युजवेंद्र चहल का भी प्लेइंग इलेवन में बने रहना लगभग तय है। चहल ने वनडे सीरीज में भारत के 6 विकेट चटकाए, हालांकि आखिरी मैच में युवाओं को मौका देने के लिए चहल को आराम दिया गया। अब युजी T20I सीरीज में एक्शन में नजर आ सकते हैं।

भुवनेश्वर कुमार

Bhuvneshwar Kumar

श्रीलंका दौरे पर भुनेश्वर कुमार उपकप्तान हैं। उनको आखिरी वनडे मैच में आराम दिया गया था। जिसके बाद अब वह टी20आई सीरीज के सभी मैचों में एक्शन में नजर आ सकते हैं, क्योंकि ये सीरीज खिलाड़ी के लिए आगामी टी20 विश्व कप टीम में अपनी जगह पक्की करने का एक बेहतरीन मौका होने वाली है।

राहुल चाहर

Rahul Chahar

आईपीएल में मुंबई के लिए खेलने वाले राहुल चाहर को तीसरे मुकाबले में एकदिवसीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला। खिलाड़ी ने डेब्यू मैच में ही प्रभावशाली गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिये। अब पहले T20I मैच में चाहर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं। उन्हें कुलदीप यादव की जगह खिलाया जा सकता है।

दीपक चाहर

Deepak Chahar ODI AP 571 855

एकदिवसीय सीरीज में बेहतरीन गेंदबाजी व दूसरे मैच में लाजवाब बल्लेबाजी करने वाले तेज गेंदबाज दीपक चाहर का की प्लेइंग इलेवन में बने रहना लाज़मी है। दूसरे वनडे में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। वह T20I सीरीज में भुवनेश्वर कुमार के साथ मिलकर श्रीलंकाई टीम को ज्यादा बड़ा स्कोर बनाने से रोकने का प्रयास करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here