अगर आपके बच्चे को भी है नाखून चबाने की आदत तो इन आसान टिप्स को अपनाकर आज ही छुडांए

नाखून चबाने की आदत से छुटकारा

छोटे बच्चे काफी क्यूट होते हैं ये बात तो आप जानते ही हैं ऐसे में कई बार माता-पिता उनकी छोटी-छोटी गलतियों को नजरंदाज कर देते हैं। आपने कई बार देखा होगा कि कुछ बच्चों को अपने नाखून चबाने की आदत होती हैं। शुरु में तो अभिभावक बच्चे की इस आदत पर ध्यान नहीं देते लेकिन बाद में बच्चे की यह आदत परेशानी का कारण बन जाती हैं, बार बार समझाएं जाने के बावजूद भी बच्चा इस आदत को नहीं छोड़ पाता।

नाखून चबाना दूसरों को दिखने में तो गंदा लगता ही है साथ ही साथ यह आदत बच्चों के स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक होती हैं क्योंकि नाखून चबाने से उनके पेट में गंदगी चली जाती हैं और वे बीमार पड़ जाते हैं। अगर आप भी अपने बच्चे के नाखून चबाने की आदत से परेशान है तो चिंता मत कीजिए, आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिनको अपनाकर आप अपने बच्चे की यह खराब आदत आसानी से छुड़वा सकते हैं।

कड़वी चीजों का प्रयोग करके :

neem-trees-and-flowers

अगर आपका बच्चा नाखून चबाता है तो आप एक काम किजिए उसके नाखूनों पर किसी भी प्रकार की कड़वी चीज लगा दें जैसे कि नीम की पत्तियों का रस। क्योंकि आप जानते हैं कि नीम की पत्तियां काफी कड़वी होती हैं ऐसे में जब आप इनके रस को अपने बच्चे के नाखूनों पर लगाएंगे तो जब भी वह अपने नाखूनों को मुंह से काटने की कोशिश करेगा तो उसको कड़वाहट महसूस होगी। इसके अलावा आप नीम की पत्तियों की जगह मिर्ची पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आमतौर पर प्रयोग किए जाने वाले सबसे आम उपायों में से एक हैं। ऐसा लगातार करने से कुछ ही दिनों में बच्चा नाखून चबाने छोड़ देगा।

नेल पॉलिश रिमूवर भी एक अच्छा विकल्प :

नाखून चबाने कि आदत को रोकने के लिए आप नेल पॉलिश रिमूवर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं यह एक अच्छा विकल्प है। बच्चे के नाखूनों पर नेल पॉलिश रिमूवर लगा दें, इससे होगा ये कि जब भी बच्चा अपने नाखून चबाने की कोशिश करेगा तो नेल पॉलिश रिमूवर के खराब स्वाद के कारण ऐसा नहीं कर पाएगा और जल्दी ही इस आदत को छोड़ देगा।

खराब स्वाद वाली नेलपॉलिश लगाकर छुडांए नाखून चबाने की आदत :

खराब स्वाद वाली नेलपॉलिश लगाकर छुडांए नाखून चबाने की आदत :

अगर आपके घर में नेल पॉलिश रिमूवर नहीं है तो उसकी जगह आप खराब स्वाद वाली नेलपॉलिश का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर बच्चा बहुत ज्यादा नाखून चबाता है तो आप उसके नाखूनों पर ऐसी नेलपॉलिश लगा दें जिसका स्वाद काफी खराब हो। क्योंकि जाहिर सी बात है बच्चा जितनी बार भी नाखून चबाने के लिए अपनी अंगुली मुंह में डालेगा, नेलपॉलिश के खराब स्वाद की वजह से उसके मुंह का टेस्ट भी खराब हो जाएगा और वह कुछ ही दिनों में ऐसा करना छोड़ देगा।

हमेशा रखें बच्चे के नाखूनों का ध्यान :

nail-cutter-for-babies

क्योंकि बच्चा छोटा होता है वह खुद अपने नाखून नहीं काट सकता इसलिए यह आपकी जिम्मेदारी है कि उसके नाखूनों को ज्यादा बड़ा ना होने दें क्योंकि नाखून बड़े होते है तभी बच्चा उनको काटना शुरु करता है। ऐसे में अगर आप समय-समय पर उनके नाखूनों को काटते रहेंगे तो अपने आप उनकी यह आदत छूट जाएगी। इसके अलावा बड़े नाखूनों में गंदगी भी ज्यादा जमा हो जाती है इसलिए यह बेहद जरूरी है कि सप्ताह में कम से कम एक बार अपने बच्चे के नाखूनों को जरूर कांटे।

यह भी पढ़ें : » मधुमक्खी के काटने पर घरेलू उपचार कैसे करें? जानिए 5 आसान तरीकें जिनसे घर पर ही कर सकते हैं इलाज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here