दुनिया की सबसे बड़ी और रोमांचक क्रिकेट लीग की शुरुआत आज होने जा रही है। आईपीएल का पहला मैच मुंबई और बंगलौर के बीच खेला जायेगा लेकिन आईपीएल से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी चिढ़ गए हैं। शाहिद अफरीदी ने अब ट्वीटर पर इसकी भड़ास निकाली है। उनके चिढ़ने के पीछे 2 कारण हैं जिसमे का एक कारण तो आप सभी को पता है होगा।
पहला कारण हैं कि आईपीएल में किसी भी पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को शामिल करने पर पूरी तरह से बैन है। पाकिस्तान और भारत के बीच खराब संबंधों के चलते यह प्रतिबंद लगा हुआ है जिसके चलते पाकिस्तानी क्रिकेटर चाहकर भी इसमें हिस्सा नहीं ले सकते। लेकिन इस बार अफरीदी की जलन के पीछे एक वजह और भी हैं आइये आपको बताते हैं वो वजह क्या है।
दरअसल बात कुछ ऐसे है कि दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच 7 अप्रैल को तीन वन डे मैचों की सीरीज का आखिरी मैच हुआ। इस मैच को पाकिस्तान ने जीत लिया और सीरीज भी 2-1 से जीत ली। मैच के बाद शाहिद अफरीदी ने ट्वीट किया और पाकिस्तानी टीम को यह सीरीज जीतने पर बधाई दी। इसके बाद शाहिद अफरीदी ने एक और ट्विट किया।
इसमें लिखा कि क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज के बीच में ही अपने खिलाड़ियों को IPL के लिए जाने की आज्ञा दी। इससे हैरानी हो रही है। उन्होंने आगे लिखा कि जब कोई टी20 टूर्नामेंट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर भारी पड़ने लगता है तो खराब लगता है। इस बारे में फिर से सोचना चाहिए।
आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने IPL में खेलने वाले अपने खिलाड़ियों को सीरीज खत्म होने से पहले ही भारत पहुंचने की परमीशन दे दी थी। यह बात अफरीदी को रास नहीं आई और ट्वीटर पर अपनी भड़ास निकाली।
जबकि ये पूरी तरह से दक्षिण अफ्रीका का अपना मामला है। वैसे अफरीदी ने पाकिस्तान की जीत पर खुश होकर बधाई तो दी लेकिन शायद वो भूल गये कि दक्षिण अफ्रीका के बड़े खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी के कारण ही पाकिस्तानी टीम ये सीरीज जीत पाई है अच्छे खिलाड़ी तो आईपीएल के लिए भारत आ गये थे।
इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने की संभावना है।…
टीम इंडिया के दिगग्ज बल्लेबाज विराट कोहली दूसरी बार पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी…
रवीना टंडन बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री हैं। उन्होंने कई प्रमुख फिल्मों में अभिनय किया…
साल 2023 खत्म हो चुका है। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 2023 का आकलन कर…
टीवी के प्रसिद्ध क्राइम शो सीआईडी (CID) में 'फ्रेडरिक्स' की भूमिका के लिए सबसे लोकप्रिय…
भारतीय टीम के वर्ल्ड कप फाइनल में हार के बाद भारतीय क्रिकेट फैंस काफी दुःखी…