Categories: अजब-गजब

क्या आप जानते हैं सभी स्कूल बसों का रंग पीला ही क्यों होता है, इसके पीछे है बहुत बड़ा कारण

बचपन में स्कूल तो आप गए ही होंगे, स्कूल का टाइम ऐसा होता है जिसे हम पूरी जिंदगी नहीं भुला पाते। स्कूल में दोस्तों के साथ की गई मस्ती पूरी उम्र याद रहती है। जब आपको स्कूल ले जाने के लिए स्कूल बस आती थी तो आपके मन में कभी ना कभी यह सवाल तो जरूर आया होगा कि आखिर सभी स्कूल बसों का रंग पीला ही क्यों होता है? और केवल उस समय ही नहीं अभी भी आप स्कूल बस को देखकर सोचते होंगे कि आखिर इसके पीले रंग का क्या रहस्य है why school buses coloured yellow.

इतने सारे रंग होने के बावजूद भी स्कूल बसों का रंग केवल पीला होना अपने आप में एक सवाल खड़ा करता है। अगर आपको आपके इस सवाल का जवाब नहीं मिला है तो चिंता मत कीजिए आज हम आपको यही बताने वाले हैं कि आखिर स्कूल बसों का रंग पीला ही क्यों होता है। तो आइए जानते है

स्कूल बसों का रंग पीला ही क्यों होता है?

अगर आप सोचते हैं कि बसों को सुंदर दिखाने के लिए इनको पीला रंग किया जाता है तो आप गलत हैं। आपको बता दें कि स्कूल बसों का रंग पीला चुनने के पीछे भी एक खास वजह है, और केवल भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया की लगभग सभी देशों में स्कूल बसों का रंग पीला ही होता है। दरअसल इसके पीछे वैज्ञानिक कारण यह है कि पीले रंग में बाकी रंगों की तुलना में 1.24 गुना ज्यादा आकर्षण होता है जिसकी वजह से हम पीले रंग को जल्दी और दूर से आसानी से देेख सकते हैं। आपने देखा होगा की सर्दियों के दिनों में धुंध के समय में लोग अपनी गाड़ियों की हेडलाइन पर पीले रंग के कागज की परत लगाते हैं ताकि धुंध में अच्छी तरह दिखाई दे सके और कोई दुर्घटना ना हो।

स्कूल बसों का रंग पीला करने के पीछे भी यही कारण है कि किसी भी प्रकार की दुर्घटना ना हो, क्योंकि पीले रंग की बस धुंध और कम रोशनी में आसानी से नजर आ जाती हैं। आपको मालूम होगा की प्रति वर्ष भारत में सैकड़ों सड़क दुर्घटनाएं होती हैं और उनमें स्कूल बस भी शामिल हैं। इसलिए इन दुर्घटनाओं में होने वाले नुकसान को कम करने के लिए साल 2012 में सुप्रीम कोर्ट ने एक आदेश जारी किया था जिसमें कहा गया था कि सभी स्कूल बसों का रंग पीला होना अनिवार्य हैं। इसके अतिरिक्त कोर्ट ने स्कूल बसों की सेफ्टी के लिए कुछ अन्य सुझाव भी दिए थे जैसे स्कूल बसों के अंदर फर्स्ट एड की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए, सभी प्राइवेट स्कूल बसों के ड्राइवर का वेरिफिकेशन भी होना चाहिए।

यातायात साइन बोर्ड भी होते है पीले रंग के :

आपको बता दें कि पीला रंग सिर्फ स्कूल बसों का ही नहीं होता, आपने देखा होगा कि बड़े-बड़े हाईवे और अन्य सड़क मार्गों पर यातायात सुरक्षा के लिए लगाए गए साइन बोर्ड भी पीले रंग के ही होते है ताकि हमें आसानी से नजर आ सकें। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका जैसे बड़े देश में भी स्कूल बसों का रंग पीला ही होता है। तो अब आपको पता चल गया होगा कि आखिर स्कूल बसों का रंग केवल पीला ही क्यों होता है। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई हो तो शेयर जरूर कीजिए।

यह भी पढ़ें : » एक क्रिकेट बॉल की कीमत क्या होती हैं ? कैसे बनाई जाती हैं कूकाबुरा क्रिकेट गेंद, देखिए विडियो

Recent Posts

आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले धोनी की टीम चेन्नई को लगा झटका, बड़ा बल्लेबाज हुआ टीम से बाहर

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने की संभावना है।…

March 4, 2024

दूसरी बार‌ पिता बने विराट कोहली, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी‌ जानकारी

टीम इंडिया के दिगग्ज बल्लेबाज विराट कोहली दूसरी बार पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी…

February 20, 2024

रवीना टंडन की बेटी खूबसूरती के मामले में बड़ी-बड़ी हीरोइनों को देती है मात, देखिए 15 तस्वीरें

रवीना टंडन बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री हैं। उन्होंने कई प्रमुख फिल्मों में अभिनय किया…

January 11, 2024

साल 2023 में भारतीय खिलाड़ियों ने बनाए 5 ऐसे रिकॉर्ड जिनका टूटना लगभग नामुमकिन

साल 2023 खत्म हो चुका है। भारतीय क्रिकेट‌ टीम के लिए 2023 का आकलन कर…

January 1, 2024

CID में ‘फ्रेडी’ का किरदार निभाने वाले एक्टर दिनेश फडनीस का निधन

टीवी के प्रसिद्ध क्राइम शो सीआईडी (CID) में 'फ्रेडरिक्स' की भूमिका के लिए सबसे लोकप्रिय…

December 5, 2023

ऐश्वर्या राय पर‌ घटिया बयान के बाद अब्दुल रज्जाक ने फिर से वर्ल्डकप में भारत की हार पर दिया विवादित बयान

भारतीय टीम के वर्ल्ड कप फाइनल में हार के‌ बाद भारतीय क्रिकेट फैंस काफी दुःखी…

November 24, 2023