आईपीएल 2022 इस बार ख़ास होने जा रहा है क्योंकि इस बार आईपीएल में आठ नहीं बल्कि दस टीमें हिस्सा लेंगी। इस बार के आईपीएल में अहमदाबाद और लखनऊ की टीम भी हिस्सा लेगी। वहीं इस बार के आईपीएल से पहले मेगा ऑक्शन होगा। वहीं आईपीएल में शामिल हुई दो नई टीमों में से एक टीम ने अपने नाम की घोषणा कर दी है। लखनऊ की टीम ने अपने नाम की घोषणा अहमदाबाद से पहले की है।
संजीव गोयनका के मालिकाना हक वाली लखनऊ टीम के नाम की घोषणा स्पोर्ट्स पत्रकार बोरिया मजूमदार के शो “Backstage with Boria” पर 24 जनवरी 2022 को हुई। इस शो पर टीम के कप्तान केयल राहुल और मेंटर गौतम गंभीर और टीम मालिक संजीव गोयनका के साथ बोरिया मजूमदार बात कर रहे थे। इसी बातचीत के दौरान संजीव गोयनका ने लखनऊ टीम के नाम की घोषणा की।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले लखनऊ के टीम मैनेजमेंट ने घोषणा की थी उनके कप्तान केयल राहुल होंगे। मैनेजमेंट ने ड्राफ्ट से तीन खिलाड़ियों को चुना है जिसमे से केयल राहुल , रवि विश्नोई और मार्कस स्टोइनिस है।
लखनऊ टीम के नाम की हुई घोषणा
लखनऊ टीम का नाम जो पड़ा है वह पहले भी एक आईपीएल टीम का नाम रह चुका है। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं पुणे सुपर जॉइंट्स की। जी हाँ, लखनऊ टीम का नाम ‘लखनऊ सुपरजॉइंट्स’ रखा गया है।
And here it is,
Our identity,
Our name…. 🤩🙌#NaamBanaoNaamKamao #LucknowSuperGiants @BCCI @IPL @GautamGambhir @klrahul11 pic.twitter.com/OVQaw39l3A— Lucknow Super Giants (@TeamLucknowIPL) January 24, 2022
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टीम का नाम रखने के लिए मैनेजमेंट से सोशल मीडिया से नाम के सजेशन मांगे थे। इस बारे में बात करते हुए टीम के मालिक संजीव गोयनका ने अपने इंटरव्यू में कहा कि जिस नाम के ज्यादा सजेशन आये थे वह सुपरजॉइंट्स थे। इसलिए उन्होंने लखनऊ का नाम ‘लखनऊ’ सुपरजॉइंट्स’ रखने का फैसला किया।
टीम के नाम की घोषणा होने के बाद टीम के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर इस नाम को अपडेट कर दिया गया। लखनऊ टीम के मैनेजमेंट ने केयल राहुल को टीम की कमान सौपी है। इंटरव्यू में कप्तानी को लेकर बात करते हुए राहुल ने कहा कि वह इस जिम्मेदारी को अच्छी तरह से निभाने की कोशिश करेंगे।
मुंबई वालो, दिल से धन्यवाद! 🙏☺️#LucknowSuperGiants https://t.co/vkAh5JW8Yq
— Lucknow Super Giants (@TeamLucknowIPL) January 24, 2022
राहुल ने मेंटर गौतम गंभीर की तारीफ की
वहीं इस इंटरव्यू में गौतम गंभीर की तारीफ करते हुए राहुल ने कहा कि वह गौतम गंभीर से बहुत कुछ सीखने की कोशिश करेंगे क्योंकि गंभीर ने 2 बार कोलकाता नाइटराइडर्स को खिताब दिलाया है। इस वजह से टीम में उनका रहना बहुत जरूरी है। वह जरूर गौतम गंभीर से कप्तानी के गुर सीखने की कोशिश करेंगे।
वहीं टीम के मालिक संजीव गोयनका के बारे में बात करते हुए राहुल ने कहा कि संजीव जी क्रिकेट और क्रिकेटर को बहुत अच्छी तरह से समझते हैं इसलिए उनका इस टीम का कप्तान बनना बहुत ही अच्छा है। क्योंकि जब टीम का मालिक खेल को समझता है तो वह खिलाड़ी को बहुत अच्छी तरह से समझ सकेगा। राहुल ने कहा कि संजीव गोयनका की वजह से ही वह लखनऊ की टीम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि वह लंबे समय तक इस टीम की तरफ से खेलने की कोशिश करेंगे।