ये है IPL इतिहास के पांच ऐसे तूफानी बल्लेबाज जो 1 ओवर में बना चुके हैं 30 या उससे ज्यादा रन

ipl batsman who scored more runs in single over

आईपीएल के हर सीजन में नए रिकॉर्ड्स बनते हैं और पुराने रिकार्ड टूटते भी है। दुनिया की इस सबसे लोकप्रिय टी-ट्वेंटी लीग में कई देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। यहां कौनसा खिलाड़ी कब क्या कारनामा रच दें इसके बारे कोई कुछ नहीं कह सकता। आमतौर पर टी-ट्वेंटी मुकाबलों में गेंदबाजों पर ज्यादा दबाव रहता है क्योंकि सीमित ओवरों के इस खेल में बल्लेबाज ज्यादा से ज्यादा रन बटोरने की कोशिश करते हैं। यहीं कारण है कि कुछ गेंदबाज तो सिंगल ओवर में भी 30 से ज्यादा रन दे बैठते हैं।

आज हम आपको आईपीएल के इतिहास के कुछ ऐसे तुफानी बल्लेबाजों के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने गेंदबाजों को अपना शिकार बनाते हुए एक ओवर में 30 या इससे ज्यादा रन जड़े हैं। तो आईए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल हैं

1. विरेन्द्र सहवाग ( 30 रन ) :

Virender Sehwag

तो इस लिस्ट में जो पहला खिलाड़ी हैं वो है ‘मुल्तान का सुल्तान’ विरेन्द्र सहवाग। बात है आईपीएल के पहले सीजन की जो 2008 में हुआ था। उस समय सहवाग दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम से खेलते थे और उनका मैच था डेक्कन चार्जर्स से। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया था। दिल्ली डेयरडेविल्स के सामने 143 रन का लक्ष्य था। मैच का 13वां ओवर आस्ट्रेलियाई ऑल राउंडर एंड्रयू साइमंड्स कर रहे थे और सामने थे विरेंदर सहवाग। इस ओवर में सहवाग ने साइमंड्स को 3 छक्कों और 3 चौंको की मदद से 30 रन ठोके थे। इस मैच में सहवाग ने 27 गेंदों में 50 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी और अपनी टीम को जीत दिलाई थी।
Over : 12.1 – 4, 12.2 – 6, 12.3 – 4, 12.4 – 6, 12.5 – 4, 12.6 – 6

2. शॉन मार्श ( 30 रन ) :

Shaun Marsh

2011 में आईपीएल के पांचवें सीजन के दौरान किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच खेला गया था। इस मैच के 15वें ओवर में पंजाब की तरफ से बल्लेबाजी कर रहे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शॉन मार्श ने 30 रन बनाए थे। जोहान वान डेर वाथ के इस ओवर में शॉन मार्श ने 3 चौके और 3 छक्के लगाये थे। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर के सामने 232 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम सिर्फ 121 रन पर ही सिमट गई थी। वैसे आपको बता दें की 2019 के आईपीएल में शॉन मार्श को किसी टीम ने नहीं खरीदा, नीलामी में उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था।
Over : 14.1 – 6, 14.2 – 6, 14.3 – 4, 14.4 – 4, 14.5 – 4, 14.6 – 6

3. विराट कोहली ( 30 रन ) :

Virat Kohli

आईपीएल 2016 में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी 1 ओवर में 30 रन बनाए थे। 9वें आईपीएल सीजन में बैंगलोर और गुजरात लॉयन्स के बीच खेले गए मुकाबले में विराट कोहली ने गेंदबाज शिविल कौशिक के 19वें ओवर में 30 रन जड़कर यह साबित किया था की उन्हें रन मशीन यूं ही नहीं कहा जाता। इस मुकाबले में बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 248 रन बनाए थे जबकि गुजरात की टीम सिर्फ 104 रन पर ही ऑल आउट हो गई। दिलचस्प बात यह है की इस मैच में विराट कोहली और एबी डी विलियर्स दोनों ने शतक जड़ा था।
Over : 18.1 – 6, 18.2 – 4, 18.3 – 6, 18.4 – 6, 18.5 – 6, 18.6 – 2

4. सुरेश रैना ( 33 रन ) :

Suresh Raina

आईपीएल 2014 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग और किंग्स इलेवन पंजाब आमने-सामने थी। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा गया था। चेन्नई के खिलाड़ी पंजाब द्वारा दिए गए 227 रन के टारगेट को पूरा करने में दमखम लगा रहे थे चेन्नई के 2 विकेट गिर चुके थे और सुरेश रैना क्रीज पर आ चुके थे। जब परविंदर अवाना मैच का छठा ओवर करने आये तो रैना ने उनको इस ओवर में 33 रन जड़ दिए। बेहद रोमांचक इस मुकाबले में सुरेश रैना ने 25 गेंदों में 87 रन की शानदार पारी खेली थी हालांकि चेन्नई यह मैच 24 रन से हार गई थी।
Over : 5.1 – 6, 5.2 – 6, 5.3 – 4, 5.4 – 4, 5.5 – No Ball + 4, 5.5 – 4, 5.6 – 4

5. क्रिस गेल ( 37 रन ) :

Chris Gayle

जब बात आईपीएल के तूफानी बल्लेबाजों की हो रही हो और इसमें क्रिस गेल का नाम ना आए, ऐसा हो ही नहीं सकता। क्रिस गेल आईपीएल में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। दरअसल, साल 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोच्चि टस्कर्स केरल के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में क्रिस गेल ने गेंदबाज प्रशांत परमेश्वरन को तीसरे ओवर में 37 रन जड़कर रिकॉर्ड बना दिया था जिसको अब तक कोई खिलाड़ी नहीं तोड़ पाया है।
Over : 2.1 – 6, 2.2 – No Ball + 6, 2.2 – 4, 2.3 – 4, 2.4 – 6, 2.5 – 6, 2.6 – 4

यह भी पढ़ें : आर्मी की अच्छी पोस्ट छोड़कर बॉलीवुड में धमाल मचा रही हैं यह खूबसूरत अभिनेत्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here