दीपक चाहर ने किया खुलासा, बोले 69 रन की पारी खेलने के बाद धोनी ने मैसेज करके कही थी ये बात

0
5
Ms Dhoni Deepak Chahar 696x365

भारतीय टीम जब शिखर धवन की अगुवाई में श्रीलंका दौरे पर गई थी तब तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने अपनी बॉलिंग के साथ ही बैटिंग से भी सबका दिल जीत लिया था। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में दीपक चाहर ने नाबाद 69 की पारी खेली थी और भारत को सीरीज जिताई थी। उन्होंने भुवनेश्वर कुमार के साथ आठवें विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी की थी। इस पारी के बाद दीपक चाहर छा गए थे। हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनकी ही चर्चा हो रही थी। इस शानदार पारी के बाद दीपक चाहर को महेंद्र सिंह धोनी ने एक मैसेज भेजा था। इस दौरे पर टीम इंडिया ने 2-1 से वनडे सीरीज अपने नाम की थी।

Deepak Chahar Pic

आपको पता होगा कि दीपक चाहर आईपीएल में धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेलते हैं। धोनी ने बहुत से मौकों पर दीपक चाहर पर भरोसा जताया है और दीपक चाहर भी माही की उम्मीदों पर खरा उतरे हैं। अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ बात करते हुए चाहर ने बताया कि धोनी को उनकी बल्लेबाजी पर काफी भरोसा है। चाहर ने बताया कि उनकी श्रीलंका में मैच जिताऊ पारी के बाद भी धोनी ने उन्हें मैसेज करके उनकी तारीफ की थी।

धोनी ने की थी दीपक चाहर की तारीफ

Ms Dhoni Deepak Chahar

उन्होंने कहा कि, ‘उस पारी के बाद धोनी ने मुझे बल्‍लेबाजी के लिए मैसेज किया और कहा कि बहुत अच्‍छा खेले। इसीलिए वो पल मेरे लिए काफी खास था। धोनी ने मुझे मेरी बल्‍लेबाजी के कारण टीम में शामिल किया था। 2018 में एक मैच में धोनी ने मुझे खुद से पहले भेजा और मैंने 40 रन बनाए। उस मैच के बाद मुझे ज्‍यादा मौके नहीं मिले। इसीलिए मैं अपने मौके का इंतजार कर रहा था।’

FB IMG 1631603631668

दीपक चाहर ने आगे बात करते हुए बताया कि श्रीलंका के खिलाफ जब भारत मैच हारने वाला था उस समय उनके दिमाग में क्या चल रहा था। उन्होंने कहा कि, ’जब मैं पैड पहनकर तैयार बैठा था, तब देखा कि विकेट गिर रहे हैं और अगला मैं था। मैं मैच जीतने के बारे में नहीं सोच रहा था। मैं सिर्फ पूरे ओवर खेलने के बारे में सोच रहा था, जिससे मैच को करीब लाया जाए और जब मैच करीब पहुंच गया और आगे की चीजें होती गईं।’

Deepak Chahar ODI AP 571 855

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 275 रन बनाए थे। भारत के सामने 276 रनों के लक्ष्य था। वनडे क्रिकेट के लिहाज से देखा जाए तो यह कोई बड़ा लक्ष्य नहीं है लेकिन इस मैच में 193 रन पर भारत के 7 खिलाड़ी आउट हो गए थे और भारत हार के मुहाने पर खड़ा था। सभी को लग रहा था कि यह मैच भारत नहीं जीत पाएगा। लेकिन क्रीज पर फिर दीपक चाहर आए और उन्होंने भुवनेश्वर कुमार के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाला। दोनों ने नाबाद 85 रन जोड़े और भारत को शानदार जीत दिलाई।

दीपक चाहर ने इस मुकाबले के दौरान वानिंदु हसरंगा और दुश्मंता चमीरा जैसे गेंदबाजों का बढ़िया तरीके से सामना किया था। वैसे दीपक चाहर को अगले महीने से होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए मुख्य खिलाड़ियों में नहीं चुना गया। हालांकि वे रिजर्व में शामिल हैं। हालांकि अभी वे CSK के लिए आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में खेलते दिखाई देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here