आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में नही खेल पाएंगे ऋषभ, नए विकेटकीपर बल्लेबाज की होगी टीम में इंट्री

0
17
Rishabh Pant 696x391

उत्तराखंड के रूड़की में हुई कार दुर्घटना में भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत को काफी चोट आई हैं। उनके ‘लिगामेंट टीयर’ के बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है, लेकिन यह तय है कि पंत को लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ेगा। बीसीसीआई के सूत्रों की मानें तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की आगामी में नहीं खेल पाएंगे। यह टीम इंडिया के लिए बुरी खबर है क्योंकि पंत का प्रदर्शन भले ही वनडे और टी-20 में उतना अच्छा ना रहा हो लेकिन टेस्ट में उनके आंकड़े अच्छे हैं।

हालांकि पंत की अनुपस्थिति में टीम इंडिया में कई युवा प्लेयर्स हैं, जो टेस्ट मैचों में पंत की जगह खेल सकते है और ऋषभ पंत की जगह एक विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभा सकते हैं। नई चयन समिति के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए 2 विकेटकीपर बल्लेबाजों का चयन सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक होगा।

कौन लेगा ऋषभ पंत की जगह?

140372873 3989132394472251 3501383490763483131 N

भारतीय टेस्ट विकेटकीपर के स्थान के लिए अचानक दौड़ शुरू हो जाएगी और यह देखना दिलचस्प होगा कि नौ फरवरी से नागपुर में शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में खेलने के लिए 3 खिलाड़ियों केएस भरत दूसरे विकेटकीपर उपेंद्र यादव और सफेद गेंद के विशेषज्ञ ईशान किशन में से किसे चुना जाता है। ये तीनों की ही काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं।

नई चयन समिति के पास 3 विकल्प होंगे। या तो भारत-ए के 2 विकेटकीपर केएस भरत और उपेंद्र मुख्य टीम में शामिल होंगे या फिर विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन टीम में जगह बनाएंगे। केएस भरत बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वह पहले भी कई दौरों पर टीम इंडिया का हिस्सा बन चुके हैं। उनकी काफी अच्छी विकेटकीपिंग करते हैं। आईपीएल में वह RCB की टीम को कई मैच जिता चुके हैं।

Ks Bharat

बता दें कि ऋषभ पंत अपनी मर्सिडीज कार खुद चलाकर होम टाउन रूड़की जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार डिवाइडर से टकराकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई। पंत ने खुद बताया कि वह विंड स्क्रीन तोड़कर बाहर आए। इसके बाद कार में भीषण आग लग गई थी। फिलहाल उनका मैक्स देहरादून में इलाज चल रहा है।

950674 Pant Spider

पंत की ‘एक्स-रे’ और ‘सीटी स्कैन’ की रिपोर्ट में कोई फ्रेक्चर, मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी में कोई चोट नहीं आई है, लेकिन उनके घुटने और टखने में कई ‘लिगामेंट टीयर’ (लिगामेंट फटना) के कारण वह लंबे समय तक बाहर रहेंगे और उनका आईपीएल में खेलना भी मुश्किल है। ठीक होने में पंत को दो से छह महीनों का समय लग सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here