PBKS vs MI: अर्शदीप के दो बार स्टंप तोड़ने से BCCI को हुआ लाखों का नुकसान, जानिए स्टंप की कीमत

आईपीएल में शनिवार रात खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 13 रन से हरा दिया। यहां आखिरी ओवर में मुंबई को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे और पिच पर टिम डेविड और तिलक वर्मा मौजूद थे लेकिन इन दोनों पर पंजाब के तेज गेंदबाज अर्शदीप भारी पड़े। उन्होंने इस आखिरी ओवर में महज दो रन देकर दो विकेट झटके और जीत पंजाब के नाम कर दी। अर्शदीप ने आखिरी ओवर में दो बार मिडिल स्टंप बीच से तोड़ दिया।

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम ने बोर्ड पर 8 विकेट खोकर 214 रन बनाए थे। जिसके जवाब में मुंबई की टीम 6 विकेट खोकर 201 रन ही बना पाई। प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड सैम करन को मिला लेकिन पंजाब की जीत के हीरो अर्शदीप सिंह रहे। अर्शदीप ने इस मैच में 4 विकेट झटके। लेकिन अर्शदीप की बेहतरीन गेंदबाजी से बीसीसीआई को भारी नुक़सान हो गया।

जब आख़िरी ओवर में पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने गेंद अर्शदीप सिंह को थमाई। तभ उन्होंने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी की। उनकी पहली गेंद पर टिम डेविड ने सिंगल लिया। फिर दूसरी गेंद डॉट रही। इसके बाद तीसरी गेंद पर उन्होंने तिलक वर्मा को क्लीन बोल्ड किया और मिडिल स्टंप भी तोड़ दिया जिसके बाद अंपायर ने नया स्टंप लगाया। फिर चौथी गेंद पर भी उन्होंने स्टंप तोड़ते हुए नेहाल वडेरा को क्लीन बोल्ड किया। इस बार स्टंप टूटकर काफी दूर जाकर गिरा।

अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में 16 रन बचाकर पंजाब की टीम को जीत तो दिला दी लेकिन बीसीसीआई को इससे लगभग 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलईडी स्टंप्स और जिंग बेल्स के एक सेट की कीमत करीब 40,000 डॉलर यानी करीब 30 लाख रुपए है। अर्शदीप ने एक के बाद एक लगातार दो बार स्टंप तोड़े ऐसे में भारतीय क्रिकेट बोर्ड को लाखों का नुकसान हो गया।


मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा, ‘हमने मैदान में कुछ गलतियां की लेकिन हम उनकी ओर ज्यादा ध्यान नहीं देना है। मैं अपने साथी खिलाड़ियों से कहूंगा कि अपना सिर ऊंचा ही रखें। हम अब तक तीन मैच में जीत हासिल की हैं और तीन हारे हैं। आईपीएल में अभी काफी वक्त बचा है। हमें हिम्मत नहीं हारनी है और इस टूर्नामेंट में बने रहना है।

रोहित शर्मा ने आगे कहा- मैं सूर्या और ग्रीन की बल्लेबाजी से बहुत खुश हूं। इन्होंने आखिरी तक हमें मैच में बनाए रखा। अर्शदीप को उनकी गेंदबाजी के लिए श्रेय दिया जाना चाहिए। आज हमारा दिन नहीं था लेकिन हमने अच्छी टक्कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here