हसन अली से ज्यादा अपने होने वाले दामाद शाहीन से नाराज़ हैं पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी, बोले ये बात

टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के लिए पाकिस्तान की अवाम हसन अली को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। लोगों का कहना है कि अगर हसन अली मैथ्यू वेड की कैच को नहीं छोड़ते तो पाकिस्तान यह मुकाबला जीत जाता। लेकिन पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी हसन अली से ज्यादा अपने होने वाले दामाद शाहीन शाह अफरीदी से नाराज हैं। क्योंकि उन्हीं के ओवर में मैथ्यू वेड ने लगातार तीन छक्के लगाए थे।

पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने पाकिस्तान को मिली हार के लिए इशारों इशारों में शाहीन शाह अफरीदी को इसका जिम्मेदार ठहराया और कहा कि शाहीन की ओवर में 3 छक्के नहीं लगने चाहिए थे। शाहिद अफरीदी ने दुखी मन से कहा कि, ‘मैं शाहीन से खुश नहीं हूं, सिर्फ इसलिए कि हसन अली ने कैच छोड़ दिया इसका मतलब ये नहीं है कि आप अगले ओवर में 3 छक्के लुटा देंगे। उनके पास काफी पेस है और उन्हें ऑफ स्टंप के बाहर यॉर्कर बॉल फेंकने की समझ होनी चाहिए, लेकिन उन्होंने उसी जगह गेंद फेंकी जैसा कि मैथ्यू वेड चाहते थे.’

अफरीदी बोले ऑफ यॉर्कर फेंकनी चाहिए थी

शाहिद अफरीदी का मानना है कि शाहीन को मैथ्यू वेड (Matthew Wade) के खिलाफ वाइड यॉर्कर फेंकनी चाहिए थी न कि उनकी लगातार उनकी आर्क में फेंकते रहना चाहिए था। अफरीदी ने कहा शाहीन के पास इतनी रफ्तार है उसे इसका इस्तेमाल सोच समझकर करना चाहिए था। अगर कैच छूट भी गया था तो उसे अपना दिमाग लगाना चाहिए था और इस रफ्तार के साथ ऑफ स्टंप के बाहर यॉर्कर फेंकनी चाहिए थीं। ताकि बल्लेबाज इस शॉट न लगा पाए।’

पाकिस्तान सेमीफाइनल में तो नहीं पहुंच सका लेकिन शाहिद अफरीदी को लगता है कि शाहीन इस वर्ल्डकप से काफी कुछ सीखेंगे जो आगे चलकर पाकिस्तान टीम के काम आएगा। अफरीदी ने कहा कि नई गेंद से शाहीन वसीम अकरम और मोहम्मद आमिर जैसी गेंदबाजी करने की क्षमता रखते हैं। अफरीदी ने आखिर में कहा कि, उन्होंने पूरे टूर्नमेंट में अच्छी गेंदबाजी की। मैंने सिर्फ वसीम भाई और मोहम्मद आमिर को नई गेंद से ऐसी बोलिंग करते देखा है। वह अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि वह इस क्रिकेट अनुभव से सीखेंगे और खुद को भविष्य के लिए तैयार करेंगे।’

शाहिद अफरीदी की बेटी से शादी करेंगे शाहीन अफरीदी

शाहीन अफ़रीदी पाकिस्तान के मैन बॉलर है। उनकी उम्र सिर्फ 21 साल है। पाकिस्तान की टीम में उनको खेलते हुए ज्यादा लंबा समय नहीं हुआ है लेकिन अपनी जबरदस्त गेंदबाजी की बदोलत उन्होंने अपनी छाप छोड़ी है। भारत के खिलाफ अफरीदी ने शानदार गेंदबाजी की थी। लेकिन सेमीफाइनल का दिन उनके लिए अच्छा नहीं रहा। बता दें कि शाहीन अफरीदी पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी शाहिद अफरीदी की बेटी से शादी करने वाले हैं। शाहिद अफरीदी की सबसे बड़ी बेटी अक्सा के साथ उनका रिश्ता तय हुआ है। बहुत जल्दी वे शाहिद अफरीदी के दामाद बनेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here