काश ऋषभ पंत ने शिखर धवन की यह सलाह मान ली होती तो नहीं होता एक्सीडेंट, पुराना वीडियो हुआ वायरल

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सड़क दुघर्टना में गंभीर रूप से घायल हो गए। पंत को सिर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। पंत मर्सिडीज कार ड्राइव करके रूड़की अपने घर जा रहे थे जब उनके साथ यह हादसा हुआ। 25 साल के ऋषभ पंत के अब काफी महीने तक क्रिकेट से दूर रहेंगे क्योंकि उन्हें ठीक होने में काफी समय लगेगा।

ऋषभ पंत को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट किया है। मोदी ने पंत के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। पीएम मोदी ने लिखा, ‘जाने-माने क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ हुए हादसे से व्यथित हूं। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं’

इस हादसे के बाद शिखर धवन और ऋषभ पंत का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो को देखकर लोग कह रहे हैं कि ऋषभ पंत को शिखर धवन की सलाह मान लेनी चाहिए थी, जिससे ऐसा हादसा नहीं होता। दरअसल तीन साल पहले ऋषभ पंत को साथी खिलाड़ी शिखर धवन ने आराम से गाड़ी चलाने की सलाह दी थी। अगर ऋषभ पंत ने अपने धवन की बात मानी होती तो शायद ऐसी दुर्घटना नहीं होती।

11 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो कि आईपीएल के दौरान का है। तब शिखर धवन भी दिल्ली कैपिटल्स की टीम से खेलते थे। इस वीडियो में पंत कैमरे के सामने शिखर धवन से कहते हैं, ‘एक सलाह, जो आप मुझे देना चाहते हैं. धवन ने इसे लेकर जवाब दिया था, ‘आराम से गाड़ी चलाया कर, दोनों फिर जोर-जोर से हंसने लगे. पंत ने बाद में कहा, ठीक है मैं आपकी सलाह लेकर अब आराम से गाड़ी चलाऊंगा.’

हादसे के बाद शिखर धवन ने किया ट्वीट

शिखर धवन ने हादसे के बाद पंत को लेकर ट्वीट किया, ‘ईश्वर का धन्यवाद है कि काफी बचाव हो गया. आपके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. ईश्वर करे कि आप जल्द ही पुरानी जैसी ताकत और अच्छी सेहत हासिल करें.’


कार एक्सिडेंट का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें हो ऋषभ की कार तेजी से डिवाइडर से टकराती हुई नजर आ रही है। हादसे के वक्त पंत की कार काफी स्पीड में थी। तेज गति से वाहन चलाने के कारण इस साल पंत का दो बार चालान भी कट चुका है। चालान जमा करने को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस यातायात निदेशालय की ओर से ऋषभ पंत को नोटिस भी भेजे जा चुके हैं। फिलहाल यही प्रार्थना करते हैं कि वह जल्दी से जल्दी ठीक होकर मैदान पर लौट आएं और भारत के लिए अच्छा क्रिकेट खेलें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here