Home बॉलीवुड ट्विंकल खन्ना ने बताया शादी के बाद क्यों बदल जाते हैं पति, अक्षय ने शादी के लिए रखी थी यह शर्त

ट्विंकल खन्ना ने बताया शादी के बाद क्यों बदल जाते हैं पति, अक्षय ने शादी के लिए रखी थी यह शर्त

0
ट्विंकल खन्ना ने बताया शादी के बाद क्यों बदल जाते हैं पति, अक्षय ने शादी के लिए रखी थी यह शर्त

यह बात अक्सर कही जाती है कि शादी के बाद लोग बदल जाते हैं। खास करके पुरुष। महिलाओं की अक्सर शिकायत रहती है कि शादी के पहले उनके पति जैसे थे शादी के बाद उनमे पूरी तरह से बदलाव आ गया। यह बदलाव तारीफ में कमी, ख्याल रखने में कमी और प्यार में कमी हो सकती है।

चाहे आम महिला हो या कोई सेलिब्रिटी पत्नी सबकी यही शिकायत रहती है उनके पति शादी से पहले उनका बहुत ख्याल रखते थे लेकिन शादी के बाद उनकी यह खूबी गायब हो गयी। यह बात कही है अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने। आइये जानते हैं कि क्या कहा ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार के बारे में जब उनसे शादी हुई।

ट्विंकल खन्ना अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती है। वह हर मुद्दे पर अपनी राय खुलकर रखती है। जब एक शो में पूछा गया कि शादी के बाद उनके पति यानि अक्षय कुमार के बारे में कितना बदलाव आया तो इसके जवाब में ट्विंकल ने बिना किसी लाग लपेट के जवाब दिया।

शादी के एक साल बाद पति ढंग से काम करना बंद कर देते हैं

Akshay Kumar And Twinkle Khanna

अपने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में ट्विंकल ने बताया कि शादी के एक साल बाद पति का व्यवहार बदल जाता है। उन्होंने कहा कि शादी के एक साल बाद पति ढंग से काम करना बंद कर देते हैं। ट्विंकल ने आगे कहा कि रेफ्रिजरेटर की तरह पति की भी कोई वारंटी नही होती है। इस तरह से आप उनके साथ फंस जाते हैं।

आपको बता दें कि ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार बॉलीवुड के आदर्श पति-पत्नी माने जाते हैं। दोनों की बोन्डिंग फैन्स को काफी पसंद आती है। शायद ही कभी कोई ऐसा समय आया हो जब दोनों में किसी विवाद की हवा उड़ी हो। दोनों की शादी को 19 साल पूरे गए हैं।

Akshay Kumar Twinkle Khanna

अपने एक इंटरव्यू में ट्विंकल ने अपनी जिंदगी के बारें में बहुत सी बातें शेयर की थी। इस दौरान उन्होंने बताया था कि कैसे दोनों की पहली बार मुलाकात हुई थी। दरअसल मुंबई में फिल्मफेयर मैगजीन का एक शूट था, इसी शूट में दोनों पहली बार मिले थे। पहली ही नज़र में अक्षय ट्विंकल पर फ़िदा हो गए थे। ट्विंकल अक्षय का बहुत बड़ा क्रश थी।

अक्षय कुमार ने फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में ट्विंकल पर क्रश होने की बात को स्वीकार किया था। पहली मुलाक़ात होने के बाद अक्षय अपनी फिल्म इंटरनेशल खिलाड़ी की शूटिंग में बिजी हो गये। इस फिल्म में ट्विंकल भी काम कर रही थी। शूटिंग के दौरान दोनों में नजदीकियां बढ़ी और फिर दोनों में प्यार हो गया।

अक्षय ने ट्विंकल के सामने रखी थी शादी के लिए शर्त

Akshay Kumar Twinkle Khanna 640x480 Bccl

करण जौहर के शो ‘काफी विद करण’ में अक्षय ने अपनी शादी को लेकर एक चौकाने वाला खुलासा किया था। जिसमे उन्होंने बताया था कि जब उन्होंने ट्विंकल को शादी के लिए प्रपोज किया था तो ट्विंकल की आमिर खान के साथ फिल्म ‘मेला’ रिलीज होने वाली थी। अक्षय की शर्त यह थी कि अगर मेला हिट होती है तो वह मुझसे शादी नहीं करेंगी लेकिन अगर फिल्म हिट हो गयी तो उन्हें शादी करनी पड़ेगी।

ट्विंकल की फिल्म मेला बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पायी। यह फिल्म फ्लॉप हो गयी। फिर दोनों ने 17 जनवरी सन्न 2001 में शादी ली। ट्विंकल और अक्षय की एक बेटा आरव कुमार और एक बेटी नितारा कुमार है।

यह भी पढ़ें :कभी बेइंतहा मोहब्बत करते थे बॉलीवुड के ये 5 कपल, बाद में ले लिया तलाक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here