VIDEO: क्रुणाल पांड्या ने भी IPL में किया था धोनी को दीप्ति शर्मा की तरह रन आउट करने का प्रयास

0
13
Dhoni Krunal Pandya Run Out 696x392

दीप्ति शर्मा के द्वारा चार्ली डीन को रन आउट करने के बाद काफी बहस छिड़ी है। बहुत से इंग्लैंड खिलाड़ियों का यह कहना है कि यह खेल की भावना के खिलाफ है। जबकि एक खिलाड़ी इंग्लैंड के ऐसे भी हैं जिन्होंने इस मुद्दे पर अपनी अलग ही राय रखी है। इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने ट्विटर पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का एक पुराना वीडियो शेयर करते हुए बताया कि उन्हें कैसे अपना बल्ला क्रीज के अंदर रखना चाहिए।

Deepti Sharma Run Out England Cricketer

मोनटी पनेसर ने ट्विटर पर जो वीडियो शेयर किया है वह एक आईपीएल मैच का है। जिसमें क्रुणाल पांड्या धोनी को उसी तरह आउट करने का प्रयास करते हैं जैसे कि दीप्ति ने चार्ली डीन को किया था। लेकिन धोनी की सुझबुझ और समझदारी से क्रुणाल पांड्या अपने प्रयास में सफल नहीं हो सके। यह वीडियो 2019 में मुंंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेले गए मैच का है। इसमें धोनी अपनी क्रीज से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन उनका बल्ला क्रीज में रहता है। गेंदबाज क्रुणाल पांड्या अचानक गेंद फेंकते-फेंकते रुक जाते हैं, तब भी धोनी का बल्ला क्रीज में टिका देते हैं।

Images 366
मोंटी पनेसर ने यह वीडियो शेयर करके कहा, “ऐसे आपको बैकअप करना चाहिए। अपने बल्ले को क्रीज में रखें।” बता दें कि आईसीसी ने क्रिकेट के कुछ नियमों में बदलाव किया है। आईसीसी के अनुसार अब मांकड़िंग रन आउट करना उचित है। आईसीसी ने इस साल मांकड़िग को नियम 41.16 (अनुचित) खेल से रन-आउट नियम (38) में शिफ्ट कर दिया था। मतलब यह है कि अब मांकड़िग करना खेल भावना के विरुद्ध नहीं माना जाता है।


बता दें कि इस घटना के बाद इंग्लैंड के बड़े क्रिकेटर स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन ने मांकडिंग को खेल भावना के खिलाफ बताया था जबकि सैम बिलिंग्स ने भी इसको लेकर अपनी निराशा जाहिर की थी। हालांकि इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स ने दीप्ति के मांकडिंग का सपोर्ट किया है और कहा था कि बल्लेबाज के लिए क्रीज में रहना उतना भी मुश्किल नहीं है। पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी दीप्ति की सराहना करते हुए लिखा, ‘बहुत बढ़िया दीप्ति शर्मा, आपने जो किया वह बिल्कुल सही था और टीम इंडिया को बधाई जिस तरह से उन्होंने इंग्लैंड की धरती क्लीन स्विर किया है।’

स्टुअर्ट ब्रॉड को याद दिलाई उनकी करतूत

Stuart Broad
स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘मुझे मांकडिंग की बहस वाकई दिलचस्प लगती है। इसे लेकर मेरी दो राय हैं, ‘मैं कभी भी व्यक्तिगत रूप से इस तरह का मैच नहीं जीतना चाहूंगा’ स्टुअर्ट के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ट्रोल किया और याद दिलाया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में उन्होंने बैट में लगने के बावजूद नकार दिया था। क्योंकि अंपायर पूरी तरह से कंफर्म नहीं थे इस कारण उन्हें वह आउट नहीं दिया गया। जबकि वीडियो में रीप्ले देखा गया तो साफ-साफ दिख रहा था कि वह आउट थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here