साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी एबी डी विलियर्स ने क्रिकेट से लिया संन्यास, जानिए अब IPL में खेलेंगे या नहीं

साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी एबी डी विलियर्स ने आज क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. उनकी इस घोषणा के बाद फैंस के बीच काफी निराशा का माहौल है. क्रिकेट प्रेमी एबी डी विलियर्स को अभी और क्रिकेट खेलता देखना चाहते हैं लेकिन एबी डी विलियर्स ने ये कहा है कि वह क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले रहे हैं.

उनकी इस घोषणा के बाद लोगों के मन में सबसे बड़ा सवाल ये है की क्या एबी डी विलियर्स अब आईपीएल में खेलेंगे या नहीं ? जरुर यह सवाल आपके मन में भी उठ रहा. आपको बता दें कि अब एबी डी विलियर्स आईपीएल में भी नहीं खेलेंगे. उन्होंने संन्यास की घोषणा के बाद अपनी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और विराट कोहली को भी धन्यवाद कहा.

आईपीएल 2022 से पहले एक बड़ा ऑक्शन होना है लेकिन आरसीबी के लिए एबी डी विलियर्स का संन्यास लेना वाकई बड़ा झटका है. पहले सबको यकीन था कि फ्रेंचाइजी उन्हें रिटेन करेगी. लेकिन एबी डी विलियर्स ने इन उम्मीदों पर पानी फेर दिया है.

संन्यास पर क्या बोले एबी डी विलियर्स

AB de Villiers

अपने इंस्टाग्राम से एक पोस्ट साझा करते हुए साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डी विलियर्स ने लिखा, “यह एक अविश्वसनीय सफर रहा है. लेकिन, मैंने सभी क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. अब मैंने क्रिकेट से पूरी तरह संन्यास लेने का फैसला किया है. अपने घर के पीछे बड़े भाइयों के साथ खेलना शुरू किया था और तब से लेकर आज तक मैंने इस खेल का खूब लुत्फ उठाया. अब 37 साल की उम्र में वो आग उतनी तेजी से नहीं जल रही.”

एबी डी विलियर्स ने आगे लिखा, “यही वास्तविकता है जिसे मुझे स्वीकार करना चाहिए और, भले ही यह अचानक लग सकता है. इसलिए मैं आज यह घोषणा कर रहा हूं. मेरे पास मेरा समय है. क्रिकेट मेरे लिए असाधारण रूप से दयालु रहा है. चाहे टाइटन्स या Proteas के लिए खेलना या आरसीबी और दुनिया भर के लिए खेलना, क्रिकेट ने मुझे अकल्पनीय अनुभव और अवसर दिए हैं और मैं हमेशा आभारी रहूंगा.”


एबी डी विलियर्स ने अपने पोस्ट में सभी का धन्यवाद करते हुए लिखा, “मैं हर टीम के साथी, हर प्रतिद्वंद्वी, हर कोच, हर फिजियो और हर स्टाफ के सदस्य का शुक्रगुजार हूँ जिन्होंने एक ही रास्ते पर एक साथ सफर किया है. दक्षिण अफ्रीका में, भारत में, जहां भी मैंने खेला है मुझे मिले सपोर्ट से मैं विनम्र हूं.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here