जानिए ‘बालिका वधू’ के डायरेक्टर को क्यों बेचनी पड़ रही है सब्जी

0
12
Balika Vadhu Director Selling Vegetables 696x365

कोरोनावायरस ने हर किसी को आर्थिक टंगे से जूझने के लिए मजबूर कर दिया है। बड़े-बड़े बिजनेसमैन भी इस महामारी से बहुत बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। दैनिक दिहाड़ी करने वाले मजदूर लॉकडाउन लगने के बाद पैसे न होने के बाद पैदल ही गाँव चल दिए थे। मध्यम वर्गीय व्यवसायी इस महामारी से बहुत बुरी तरह प्रभावित हुए।

लेकिन अगर आपको कोई कहे कि एक मशहूर टीवी सीरियल के डायरेक्टर की आर्थिक हालत इतनी ख़राब हो गयी कि वह सब्जी बेचने को मजबूर हो गया। क्या आप इस बात पर विश्वास करेंगे शायद नहीं। लेकिन ऐसा हुआ है एक मशहूर टीवी के डायरेक्टर के साथ।

इन्होने एक समय मशहूर रहे ‘बालिका बधू’ को डायरेक्ट किया है। इन डायरेक्टर का नाम रामवृक्ष गौड़ है। कभी लाइट्स, कैमरा और एक्शन की चकाचौंध में जीने वाले डायरेक्टर साहब अब आलू और टमाटर के भाव पर मोलतोल कर रहे हैं। रामवृक्ष की हालत इतनी ख़राब हो गयी कि वह सब्जी बेचने के लिए मजबूर हो गए हैं। रामवृक्ष ने अपने डायरेक्शन से सीरियल में काम करने वाले एक्टर को स्टार बनाया लेकिन वह आज खुद आम आदमी की तरह जिंदगी जीने के लिए मजबूर हैं।

Rambriksh Gaur

रामवृक्ष ने बताया कि वह अपने परिवार का पेट पालने के लिए सब्जी बेच रहे हैं। रामवृक्ष का मानना है कि रील लाइफ और रियल लाइफ दोनों काफी अलग होती है। वह अपने बच्चों की परीक्षा के लिए आजमगढ़ आये थे लेकिन तभी कोरोनावायरस का प्रकोप आ गया। लॉकडाउन लग गया। इस वजह से ट्रेने और फ्लाइट रद्द हो गयी। यातायात ठप्प हो गया। और इस वजह से वह वापस मुंबई न जा पाए। पिछले 6 महीने में उनकी सारी पूँजी ख़त्म हो गयी। इसलिए उन्होंने घर का खर्चा उठाने के लिए ठेले पर सब्जी बेचना शुरू किया।

Balika Vadhu

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रामवृक्ष ने बॉलीवुड के कई बड़े डायरेक्टर के साथ बतौर सहायक निर्देशक काम किया है। वह उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से ताल्लुक रखते हैं। साल 2002 में अपने दोस्त साहित्यकार शाहनवाज खान की मदद से मुंबई पहुंचे। रामवृक्ष ने फिल्म इंडस्ट्री में काफी मेहनत की। उन्होंने पहले लाइट डिपार्टमेंट में काम किया फिर टीवी प्रोडक्शन में हाथ आजमाया। जैसे-जैसे रामवृक्ष का अनुभव बढ़ा उन्होंने डायरेक्टर बनने का संकल्प किया और उन्हें मौका भी मिला।

रामवृक्ष ने ‘बालिका बधू’ के अलावा और भी कई टीवी सीरियल में बतौर डायरेक्टर काम किया है। रामवृक्ष ने ‘कुछ तो लोग कहेंगे’, ज्योति और सुजाता जैसे लगभग 25 से ज्यादा सीरियल को डायरेक्ट कर चुके हैं। जैसे ही रामवृक्ष की तंगी की खबर सोशल मीडिया में पहुंची बालिका बधू की पूरी टीम उनकी मदद के लिए सामने आयी। सीरियल में काम कर चुके अनूप सोनी ने अपने ट्विटर हैंडल से इस बारे में बताया।

Rambriksh Gaur Balika Vadhu

उन्होंने फैन्स को बताया कि रामवृक्ष को आर्थिक तंगी से उबारने के लिए बालिका बधू की पूरी टीम ने उनसे कांटेक्ट किया है और उनकी मदद की जा रही है। रामवृक्ष की पत्नी ने ‘आजतक’ के हवाले से कहा है कि अभी स्थिति ख़राब है लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है आज नहीं तो कल हालात सुधर जायेंगे। जब परिवार की स्थिति सुधर जायेगी तब वह मुंबई जायेंगे।

यह भी पढ़ें : ये हैं 5 बॉलीवुड एक्ट्रेस और उनकी हमशक्‍ल बहनें, साथ में देखकर आप भी खा जाएंगे धोखा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here