इंडियन प्रीमियर लीग का जूनून लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। हर मैच में हजारों की संख्या में लोग स्टेडियम में मैच देखने जाते हैं, उनमें से कई लोग अपने घर से तरह तरह पोस्टर्स और प्लेकार्ड बनाकर ले जाते हैं। कुछ पोस्टर्स ऐसे होते हैं जिन पर आईपीएल के कैमरामैन की नजर पड़ जाती है और सोशल मीडिया के दौरान में वे काफी वायरल हो जाते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए एक मैच के दौरान।
दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बच्चे का प्लेकार्ड इन दिनों काफी वायरल हुआ था। दरअसल, एक बच्चे के हाथ में दिखे प्लेकार्ड में भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की बेटी को लेकर कुछ ऐसा लिखा गया था जो किसी को तो पसंद आया लेकिन कई लोगों ने कई तरह के सवाल उठाये। इस पोस्टर पर अब बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
क्या लिखा था बच्चे के प्लेकार्ड पर ?
मैच के दौरान हाथ में प्लेकार्ड लिए खड़े बच्चे ने लिखा था, ‘हाय विराट अंकल! क्या मैं वामिका को डेट पर ले जा सकता हूं?’ इस फोटो के वायरल होते ही लोग भड़क गए। आपको पता होगा कि विराट कोहली की बेटी वामिका अभी बहुत छोटी है और कोहली और अनुष्का उसे लाइमलाइट से दूर ही रखते हैं।
इस प्लेकार्ड के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स ने बच्चे के माता-पिता को खूब भला बुरा कहा और कटाक्ष किए। कुछ लोगों ने कहा कि यह किसी भी प्रकार से सही नहीं है तो वहीं कुछ यूज़र्स ने सवाल किया कि फेमस होने के लिए यह घटिया हरकत नहीं करनी चाहिए।
बच्चे के पिता को कंगना रनौत का जवाब
मासूम बच्चों को ये बेहूदा बातें ना सीखायें, इससे आप मॉडर्न या कूल नहीं अश्लील और फूल लगते हो। https://t.co/dGC7OmOPvM
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) April 20, 2023
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत इसको लेकर बच्चे के माता-पिता पर भड़क गईं। उन्होंने ट्वीट किया,’मासूम बच्चों को ये बेहूदा बातें ना सीखायें, इससे आप मॉडर्न या कूल नहीं अश्लील और फूल लगते हो।’ जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले कंगना रनौत ने विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के महाकाल मंदिर में दर्शन करने जाने को लेकर उनकी तारीफ करते हुए कहा था कि यह पावर कपल देश में लोगों के लिए एक उदारहण पेश कर रहे हैं।