Home खेल जगत पाकिस्तान के फिक्सर खिलाड़ी ने भारत के तीन खिलाड़ियों की फिटनेस का उड़ाया मजाक, बताया मोटा

पाकिस्तान के फिक्सर खिलाड़ी ने भारत के तीन खिलाड़ियों की फिटनेस का उड़ाया मजाक, बताया मोटा

0
पाकिस्तान के फिक्सर खिलाड़ी ने भारत के तीन खिलाड़ियों की फिटनेस का उड़ाया मजाक, बताया मोटा

क्रिकेट के मैदान पर मैच फिक्सिंग करते हुए पकड़े जा चुके पाकिस्तानी खिलाड़ी अब भारतीय टीम के खिलाड़ियों को उनकी फिटनेस को लेकर ज्ञान देने लगे हैं। वैसे तो भारतीय खिलाड़ी दुनिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में शुमार हैं। विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी अपनी दमदार बॉडी से बड़े बड़े एथलीट को टक्कर देते हैं। लेकिन पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट जो फिक्सिंग के आरोप में जेल भी काट चुके हैं, भारतीय खिलाड़ियों की फिटनेस पर सवाल उठा रहे हैं।

सलमान बट्ट का कहना है कि भारतीय टीम के खिलाड़ी फिट नहीं हैं। सलमान ने केएल राहुल जैसे खिलाड़ी को मोटा बताया है। राहुल टीम इंडिया के सबसे फिट और तंदुरुस्त खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं। सलमान ने कहा, ‘टीम इंडिया में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो पूरी तरह से फिट नहीं हैं। कुछ खिलाड़ियों की तोंद निकली हुई है जिसके कारण उनके खेल पर भी असर देखने को मिला है।’

Rohit Sharma KL Rahul

सलमान बट्ट ने सिर्फ केएल राहुल की फिटनेस पर ही सवाल नहीं उठाए बल्कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की भी आलोचना करते हुए उन्हें उन्हें मोट कहा है। वैसे सलमान बट्ट को भारतीय खिलाड़ियों से ज्यादा अपने देश के खिलाड़ियों पर ध्यान देना चाहिए और उनकी फिटनेस और फिल्डिंग को लेकर ज्ञान पेलना चाहिए ताकि पाकिस्तानी खिलाड़ी कैच पकड़ते हुए एक दूसरे को टक्कर ना मारें और कैच ना छोड़े। लेकिन सुर्खियों में बने रहने के कारण उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों पर निशाना साधा है।

वैसे तो क्रिकेट में एक आध कैच छुटना कोई बड़ी बात नहीं है। पहले टी-२० मैच में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने भी फील्डिंग में कैच छोड़े लेकिन पाकिस्तान के खिलाड़ियों की तरह एक दूसरे में टक्कर नहीं मारते। मैच में राहुल और अक्सर पटेल ने कैच छोड़ा था लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि उनकी फिटनेस ख़राब है।

भारत के खिलाड़ियों को ज्यादा पैसे मिलते हैं

Indian Team

सलमान बट्ट ने भारत के खिलाड़ियों पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘भारत के खिलाड़ियों को पूरी दुनिया में सबसे अधिक पैसा मिलता है। सबसे अधिक मैच भी यही खेलते हैं लेकिन इसके बावजूद भारतीय खिलाड़ियों का फिटनेस लेवल खराब है। भारतीय खिलाड़ियों के तुलना में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमों के खिलाड़ी उससे कहीं अधिक बेहतर हैं।’

सलमान बट्ट ने कहा टीम इंडिया के खिलाड़ियों की फिटनेस एशिया के बाकी कई अन्य देश के खिलाड़ियों से भी खराब है। उन्होंने कहा, ‘अधिकतर भारतीय खिलाड़ियों मोटे हैं। उनका वजन बढ़ गया है। उन्हें उस पर काम करने की जरूरत है। मेरे इस बयान के बाद क्या प्रतिक्रिया आएगी ये मुझे यह नहीं पता लेकिन मेरा यह मानना है कि भारतीय टीम का फिटनेस उतना अच्छा नहीं है।’

Salman Bhutt

वैसे आपको बता दें कि सलमान बट पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रह चुके हैं। वर्ष 2010 में वे स्पॉट फिक्सिंग में फंसे थे। इसके कारण उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। इतना ही नहीं उन पर 10 साल का बैन भी लगा था। सलमान बट्ट अपने खेल से ज्यादा मैच फिक्सिंग को लेकर जीवनभर चर्चा में रहे, इंग्लैंड में मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर के साथ मिलकर उन्होंने स्पॉट फिक्सिंग का खेल खेला था। उसके बाद उनकी पाकिस्तान टीम में कभी वापसी नहीं हुई और वो घरेलू क्रिकेट ही खेलते रह गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here