T20 वर्ल्ड कप के लिए धोनी को मेटोंर बनाए जाने पर गौतम गंभीर ने जो कहा वो आपको जानना चाहिए

0
4
Gautam Gambhir MS Dhoni 696x391

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने धोनी को टी-20 विश्व कप टीम का ऐलान करने के साथ-साथ पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भारत का मेंटर नियुक्त किया था। जिसके बाद से क्रिकेट प्रेमियों में काफी खुशी देखी जा रही है। धोनी को मेंटर नियुक्त करने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इस सिलसिले में अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। आइए आपको बताते हैं गंभीर ने इसको लेकर क्या कहा है।

गंभीर ने कहा, ‘मुझे यकीन है कि धोनी की भूमिका परिभाषित है क्योंकि आपके पास मुख्य कोच, सहायक कोच और गेंदबाजी कोच हैं। मुझे यकीन है कि विराट कोहली या रवि शास्त्री से कुछ ऐसा होना चाहिए जो वे चाहते हैं कि उनके पास पहले से ही क्या है क्योंकि भारत टी-20 क्रिकेट में बहुत सफल रहा है।’

Gautam Gambhir

गौतम गंभीर ने आगे कहा, ‘अगर भारत ने टी-20 क्रिकेट में संघर्ष किया होता, तो उन्हें बाहर से किसी को लाना पड़ सकता था, लेकिन धोनी का अनुभव और उन संकटपूर्ण खेलों में दबाव को संभालने की उनकी मानसिकता एक कारण हो सकता है कि उन्होंने उन्हें एक संरक्षक के रूप में प्राप्त किया है।’

ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को विश्व कप टीम का हिस्सा बनाए जाने पर भी गौतम गंभीर ने खुशी जाहिर की है। गंभीर ने इसे अच्छा फैसला बताया। गंभीर ने कहा कि अश्विन एक गुणवत्ता वाले क्रिकेटर हैं। अश्विन ने आखिरी बार जुलाई 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। गंभीर ने एक शो में कहा, ‘अश्विन के लिए बहुत खुश हूं। उन्हें वैसे भी सफेद गेंद के क्रिकेट से बाहर नहीं होना चाहिए था, अब वह वापस आ गए हैं। हमें चयनकर्ताओं को श्रेय देना चाहिए उनके आने से टीम और मजबूत होगी।’

kohli-gambhir

गंभीर ने कहा कि भारत एक मज़बूत टीम है‌ और उनकी फेवरेट भी। वेस्टइंडीज और इंग्लैंड भी मज़बूत टीम है। साथ ही ऑस्ट्रेलिया के पास भी कई मज़बूत खिलाड़ी हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर जब गंभीर से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “ज्यादा अहम पाकिस्तान के साथ जीतना नहीं है, बल्कि ज्यादा अहम वर्ल्ड कप जीतना है मीडिया ज्यादा हाइप क्रिएट करता है”

आगे कहा “जब आप वर्ल्ड कप खेलने जाते हैं तो लक्ष्य पाकिस्तान को हराना नहीं बल्कि विश्व कप जीतना होता है। कई बार लोग कहते हैं कि पाकिस्तान को हरा दो, चाहे वर्ल्ड कप जीतो या ना जीतो। लेकिन कोई भी खिलाड़ी या कोई भी कप्तान इस तरह से नहीं सोचता है, और न ही हमने कभी ऐसा सोचा। विराट कोहली और मौजूदा टीम भी ऐसा नहीं सोचेगी”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here