जसप्रीत बुमराह को लेकर आई बुरी खबर, वर्ल्ड कप को देखते हुए संकट में पड़ा भारतीय क्रिकेट बोर्ड

भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को फैंस काफी मिस कर रहे हैं वे लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। पीठ की चोट से परेशान बुमराह ने एनसीए में रिहैब करने के बाद श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी की कोशिश की थी, लेकिन वनडे सीरीज शुरू होने से पहले नेट्स में गेंदबाजी करने के दौरान उनके दाहिने ग्लूट में जकड़न हुई जिस वजह से उन्हें सीरीज से बाहर होना पड़ा।

अब खबर आ रही है कि बुमराह न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी लिमिटेड ओवर सीरीज के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में भी नहीं खेल पाएंगे, कुछ मैचों में उनको बाहर होना पड़ सकता है। भारतीय टीम को बुमराह की कमी जरूर खलेगी।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे का आगाज 9 फरवरी से होने जा रहा है। इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया चार मैच की टेस्ट सीरीज के अलावा तीन मैच की वनडे सीरीज भी खेलेगी। ये टेस्ट सीरीज भारत के लिए काफी अहम है। इस सीरीज को जीतकर ही टीम इंडिया लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप के फाइनल में प्रवेश कर सकती है। अगर बुमराह चोट के चलते सीरीज के शुरुआती मैचों में हिस्सा नहीं ले पाते तो भारत को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह अभी बाकी खिलाड़ियों के साथ गुवाहाटी नहीं पहुंचे हैं। जहां टीम इंडिया को 10 जनवरी को पहला वनडे मैच खेलना है। बीसीसीआई द्वारा 3 जनवरी को वनडे टीम में बदलाव किया गया था, तब श्रीलंका के खिलाफ हो रही इस सीरीज़ में जसप्रीत बुमराह को शामिल किया गया था। उस दौरान लगा था कि जसप्रीत बुमराह पूरी तरह फिट हैं और खेलने के लिए तैयार हैं।

वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए बोर्ड कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहता है। यही कारण है कि ऐन मौके पर जसप्रीत बुमराह को सीरीज़ से बाहर ही रखा गया है, ताकि किसी भी तरह की जल्दबाजी ना हो और उन्हें वापसी के लिए पूरा वक्त मिल सके।

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली, शुभमन गिल, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here