Home Blog Page 125

सहवाग समेत अन्य भारतीय क्रिकेटरों ने उड़ाई पाकिस्तानी पीएम इमरान खान की खिल्ली, देखिए क्या कहा

0

भारत सरकार ने जब से जम्मू-कश्मीर से धारा-370 को खत्म किया है, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की रात की नींद उड़ गई है। आलम ये है कि इमरान खान सोते-जागते, उठते-बैठते, चलते-फिरते हर वक्त बस पर कश्मीर का ही राग अलापते रहते हैं और खुद को कश्मीर का एंबेसडर बताकर सोशल मीडिया पर ढिंढोरा पीटते रहते है। इमरान खान को समझ नहीं आ रहा कि उनको क्या करना चाहिए। वो बस भारत को परमाणु यु’द्ध की धमकी देकर पाकिस्तान की जनता को खुश रखना चाहते है।

इमरान खान अभी हाल ही में UNGA में एक लंबा-चौड़ा भाषण देकर आये है। जिसकी बहुत निंदा हो रही है क्योंकि उनका पूरा भाषण सिर्फ धमकियों और नफरत से भरा था। संयुक्त राष्ट्र के पोडियम से दिए गए इस भाषण की वजह से इमरान खान पूरी दुनिया से फजीहत झेल रहे हैं। सच तो ये है कि इमरान खान कश्मीर पर भारत के सख्त कदम से बौखलाए हुए है और जो मन में आया बोले जा रहे है। अब तो लोग उनका मजाक भी उड़ाने लगे है। सिर्फ आम लोग ही नहीं बड़े-बड़े क्रिकेट खिलाड़ी भी इमरान खान पर तंज कस रहे हैं।

वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर उड़ाई इमरान खान की खिल्ली :


भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को उनकी औकात बताई है। सहवाग ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक विडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा कि यह आदमी हमेशा अपनी बेइज्‍जती कराने के नए-नए मौके तलाशता रहता है। बतां दें कि यह वीडियो कुछ दिन पुराना है जिसमें इमरान खान अमेरिका के एक न्‍यूज चैनल MSNBC से बात कर रहे हैं।

बातों-बातों में इमरान खान अमेरिका और चीन के विकास को लेकर कुछ ऐसा कह देते है, कि वहां बैठे न्यूज एंकर भी उनकी बात पर हंस पड़ते हैं और इमरान की बेइज्जती करते हुए (वैसे बेइज्जती तो उनकी होती है जिनकी कुछ इज्जत होती है) उनकी तुलना वेल्‍डर से कर देते हैं। एंकर इमरान को बीच में टोकते हुए कहते हैं कि आप ऐसी बातें कर रहें हैं जैसी ब्रॉक्‍स (न्‍यूयॉर्क का एक इलाका) का वेल्‍डर करता है।

Virender Sehwag troll Imran khan

दरअसल इमरान खान से जब डवलपमेंट के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने कहा, कि अगर शानदार विकास देखना है तो चीन में देखो, जब वे न्‍यूयॉर्क गए तो वहां उन्‍होंने देखा कि कार सड़क पर बंप कर रही थी। यह सुनकर एंकर की हँसी छुट पड़ी और उन्होंने मजाक-मजाक में इमरान को वेल्‍डर कहकर बेईज्जत कर दिया। सहवाग ने इसी विडियो को शेयर करके इमरान के जले पर नमक छिड़क दिया।

कई बड़े भारतीय क्रिकेटरों ने की इमरान की जमकर आलोचना :


आपको बतां दे की सिर्फ सहवाग ही नहीं भारत के अन्य बड़े क्रिकेटरों ने भी इमरान की जमकर आलोचना की है। पूर्व दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी इरफान पठान, मोहम्‍मद अजहरुद्दीन, गौतम गंभीर समेत वर्तमान क्रिकेटर मोहम्‍मद शमी व हरभजन सिंह ने भी सोशल मीडिया के जरिए इमरान को भारत से परमाणु युद्ध की धमकी देने के लिए खूब खरी-खोंटी सुनाई है।


मोहम्मद शमी ने लिखा, कि पाकिस्तान को ऐसे नेता की जरूरत है जो आतंकवाद को शरण देने की बजाय विकास, नौकरी और आर्थिक विकास की बात करे। हरभजन सिंह और इरफान पठान ने भी इमरान खान पर निशाना साधते हुए कहा, कि संयुक्त राष्ट्र में दी गई स्पीच में इमरान खान के शब्द दोनों देशों के बीच सिर्फ नफरत फैलाने वाले थे। एक साथी खिलाड़ी के तौर पर उनसे उम्मीद है कि वह शांति को बढ़ावा देंगे।

यह भी पढ़ें : विराट कोहली से पूछा गया, रोनाल्डो और मेसी में से कौन है बेहतर खिलाड़ी ? कोहली ने दिया यह जवाब

विराट कोहली से पूछा गया, रोनाल्डो और मेसी में से कौन है बेहतर खिलाड़ी ? कोहली ने दिया यह जवाब

0

फुटबॉल प्रेमियों के बीच अक्सर इस बात को लेकर बहस होती रहती है कि रोनाल्डो और लियोनल मेसी में से कौन बेहतर फुटबॉल खिलाड़ी है। वैसे तो ये दोनों ही फुटबॉल जगत के सबसे सफल खिलाड़ी हैं। लेकिन इन दोनों के फैंस के बीच बेहतरीन को लेकर हमेशा जंग छिड़ी रहती है। जब भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली से यह सवाल पूछा गया तो उन्होंने इस सवाल का बखूबी जवाब दिया।

इस बात से मना नहीं किया जा सकता कि विराट कोहली क्रिकेट के अलावा फुटबॉल के भी बहुत शौकीन है। क्योंकि वे अपनी प्रैक्टिस के दौरान कई बार फुटबॉल खेलते नजर आते हैं और अक्सर मैच से पहले वह फुटबॉल खेलकर ही वार्मअप करते हैं। इसके अलावा वे दुनियाभर की फुटबॉल लीग में भी दिलचस्पी रखते है। विराट कोहली ने फीफा डॉट कॉम से बात करते हुए बताया कि वे पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बहुत बड़े फैन है और उनको काफी पसंद करते हैं।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी में से बेहतर कौन है ?

Cristiano Ronaldo vs Lionel Messi

इस कठिन सवाल का जवाब देते हुए विराट ने कहा, कि उनकी नजर में क्रिस्टियानो रोनाल्डो बेहतर फुटबॉलर है। विराट कोहली ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, कि उनको रोनाल्डो की फिटनेस बहुत अच्छी लगती लगती है और उनका कॉन्फिडेंस भी लाजवाब का है। विराट ने आगे कहा, मैं जितने भी फुटबॉल खिलाड़ियों को जनता हूं, उनमें रोनाल्डो सबसे पूर्ण खिलाड़ी हैं। उनका बायां पैर, दांया पैर, व तेज रफ्तार सब कुछ शानदार है। यह मेरी व्यक्तिगत पसंद है।

विराट ने कहा, कि रोनाल्डो जिस भी क्लब से खेलते है, मैं उन सभी का समर्थन करता हूं। अगर मेसी से तुलना की जाए तो उनके मुकाबले रोनाल्डो का करियर ग्राफ बेहतर रहा है और रोनाल्डो ने अधिक चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना किया है। रोनाल्डो वास्तव में एक परफेक्ट फुटबॉल खिलाड़ी है।

लियोनल मेसी के बारे में बात करते हुए विराट बोले, कि मेसी भी पूरी तरह से स्वभाविक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। लेकिन मेरे लिए यह मायने रखता है कि आप के अंदर जो भी क्षमता है क्या आप मैच के प्रत्येक मिनट में उस क्षमता का इस्तेमाल करते हैं। इस मामले में रोनाल्डो सबसे अलग हैं।

भारतीय फुटबॉल की टीम को लेकर कोहली ने क्या कहा ?

Virat Kohli with Indian Football team captain Sunil Chhetri
विराट कोहली और सुनील छेत्री एक-साथ

आपको बतां दें, कि पिछले कुछ सालों में भारत में भी फुटबॉल का बहुत क्रेज बढ़ा है और हमारे देश की फुटबॉल टीम ने भी अपने खेल में सुधार करके बहुत प्रभावित किया है। कोहली को ये उम्मीद है कि भारतीय टीम आगामी वर्ल्ड कप के लिए जरूर क्लालिफाई करेगी। उन्होंने भारत के स्टार फुटबॉलर सुनील छेत्री की काफी सराहना की।

कोहली ने कहा, हम बहुत पीछे नहीं है। पिछले 3-4 साल में हमारी फुटबॉल में बहुत सुधार हुआ है। नए-नए टेलेंट निकलकर सामने आ रहे हैं और सुनील छेत्री कप्तान की जिम्मेदारी अच्छी तरह से निभा रहे हैं। कोहली ने सुनील छेत्री को चैम्पियन के अलावा एक शानदार इंसान बताया जो कि फीफा वर्ल्ड कप खेलने के पूरे हकदार हैं।

यह भी पढ़ें : जब दिनेश कार्तिक को पहली बार देखकर भड़क गए थे गांगुली, बीच मैदान पर कह दिया था- कौन है यह पागल

जानिए ब्लैक होल से जुड़े रहस्य और रोचक तथ्य, सामने आई ब्लैक होल की पहली तस्वीर

ब्लैक होल (Black Hole) : आपने अपनी किताबों में इसके बारे में जरूर पढ़ा होगा या फिर ब्लैक होल पर आधारित कुछ हॉलीवुड फिल्में भी देखी होंगी। लेकिन क्या आपने असली ब्लैक होल की तस्वीर देखी है ? अगर नहीं तो आज हम आपको ब्लैक होल से जुड़ी कुछ खास बातों के साथ-साथ आपको ब्लैक होल की पहली तस्वीर भी दिखाएंगे। दरअसल इस वर्ष अप्रैल में वैज्ञानिकों को ब्लैक होल की तस्वीर लेने में सफलता साथ लगी है।

जब यह तस्वीर इंटरनेट पर आई तो लोगों ने इसकी तुलना कई चीजों से की। किसी ने इसे डोनट जैसा बताया, जबकि कुछ इसे वड़ा कह रहे थे हालांकि वो सब महज एक मजाक था। 11 अप्रैल 2019 के दिन जब दुनिया ने पहली बार ब्लैक होल की एक असल तस्वीर देखी तो यह खूब वायरल हुई। ब्लैक होल हमेशा से ही रहस्यों से भरा विषय रहा है। बतां दें कि ब्लैक होल की तस्वीर लेने के लिए दुनिया के 6 देशों हवाई, एरिजोना, स्पेन, मैक्सिको, चिलि और दक्षिणी ध्रुव में Event Horizon Telescope लगाया गया था। माना जा रहा है कि यह ब्लैकहोल हमारी धरती से तकरीबन 4000 करोड़ किमी दूर स्थित है।

ब्लैक होल क्या होता है ? What is Black Hole in Hindi :


वैज्ञानिकों के साथ-साथ आम लोग भी ब्लैक होल के रहस्य को जानने के लिए उत्सुक रहते है। दुनियाभर के बहुत से वैज्ञानिक और शोधकर्ता कई सालों से ब्लैक होल की गुत्थी सुलझाने में लगे हुए है। अगर आप ब्लैक होल के बारे में नहीं जानते तो आपको बतां दें कि ब्लैक होल अंतरिक्ष में एक ऐसी जगह है जहां पर फिजिक्स के सब नियम बेकार हैं।

ब्लैक होल की गुरुत्वाकर्षण शक्ति बहुत अधिक है। जो हर तरह की भारी से भारी वस्तु को अपने अंदर समा लेती है। कहा जाता है कि ब्लैक होल के अंदर जो भी वस्तु प्रवेश करती है वो कभी बाहर नहीं आती। सब चीजें इसके अंदर जाकर गायब हो जाती हैं यहां तक की प्रकाश भी। ऊपर आप वैज्ञानिकों द्वारा जारी की गई ब्लैक होल की तस्वीर देख रहें होंगे जिसके चारों ओर आग का एक गोला नजर आ रहा है। दरअसल, वे सभी बेहद गर्म गैसें हैं, जो इस ब्लैक होल में जाकर गिरती हैं।

ब्लैक होल से जुड़े रहस्य और रोचक तथ्य :

What is Black Hole in Hindi

ब्लैक होल कोई छेद नहीं है, वास्तव में ब्लैक होल का जन्म मरे हुए तारों को करोड़ों, अरबों साल गुजरने के बाद होता है। कई सालों से ब्लैक होल पर रिसर्च कर रहे वैज्ञानिक प्रोफेसर हेनियो फैल्के के अनुसार ‘ब्लैक होल’ एम87 आकाशगंगा (गैलेक्सी) में पाया गया है और पूरे ब्रह्मांड में ऐसी लाखों-अरबों आकाशगंगा हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस ब्लैक होल को हमारे सौरमंडल से भी बड़ा बताया गया है। जो साइज में पृथ्वी से 30 लाख गुना बड़ा है और सूर्य से 650 करोड़ से ज्यादा भारी है। बता दें, यह ब्रह्मांड में मौजूद सबसे बड़ा ब्लैक होल है।

क्या पृथ्वी ब्लैक होल के अंदर समा सकती है ?

ब्लैक होल से जुड़े रहस्य और रोचक तथ्य

यह काफी दिलचस्प प्रश्न है और आपके दिमाग में भी जरूर आ रहा होगा। बतां दें कि पृथ्वी से सबसे करीब जो ब्लैक होल है उसका नाम है V616 Monocerotis है। यह हमारी धरती से 3000 प्रकाश वर्ष की दूरी पर है और इसका द्रव्य मान सूर्य के द्रव्य मान से 10 से 11 गुना ज्यादा है। इतने दूर होने के बावजूद भी टेलीस्कोप के जरिए इसे देखा जा सकता है।

वैसे तो ये ब्लैक होल हमारे ग्रह से इतनी ज्यादा दूर हैं की पृथ्वी के इनके अंदर समाने की बात पर विश्वास करना मुश्किल है लेकिन यह नामुमकिन नहीं है। क्योंकि हमारे सबसे करीब की आकाशगंगा Andromeda हमारे गैलेक्सी की तरफ बढ़ रहा है। यदि हमारी आकाशगंगा और Andromeda की टक्कर होती है तो Andromeda के केंद्र में मौजूद जो ब्लैक होल है वो हमारी पृथ्वी को निगल सकता है। लेकिन एक अनुमान के अनुसार ऐसा आज से 4 अरब साल बाद ही हो सकता है।

यह भी पढ़ें : दुनिया के सबसे सुरक्षित शहरों की सूची हुई जारी, जानिए टॉप दस में कौन से शहर हैं शामिल

दुनिया के सबसे सुरक्षित शहरों की सूची हुई जारी, जानिए टॉप दस में कौन से शहर हैं शामिल

आज हम आपको दुनिया के सबसे सुरक्षित शहरों के बारे में बता रहें हैं। दरअसल इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (Economist Intelligence Unit) ने साल 2019 में दुनिया के सबसे सुरक्षित शहरों की सूची जारी की है। इसी सूची के आधार पर हम आपको दुनिया के उन सबसे सुरक्षित शहरों के बारे में बता रहें हैं। आप ये जरूर जानना चाहेंगे कि क्या इस लिस्ट में भारत का भी कोई शहर शामिल है या नहीं ? इसके बारे में बताने से पहले आपको ये बतां दे कि ‘Safest Cities in the World’ की सूची बनाने के लिए कई पैमानों को आंका जाता है उसके बाद ही यह लिस्ट तैयार की जाती है।

इन शहरों को पैमानों के आधार पर चार अलग-अलग श्रेणियों में बांटा गया है। जो हैं पर्सनल सिक्योरिटी, हेल्थ सिक्योरिटी, डिजिटल सिक्योरिटी और इंफ्रास्ट्रक्चर सिक्योरिटी। इन सभी श्रेणियों में भी अलग-अलग मानकों जैसे स्वास्थ्य, बुनियादी सुविधाएं, बुनियादी ढांचा, सुरक्षा के अलावा इस तरह के कुल 57 पैमानों को ध्यान में रखकर प्वॉइंट्स दिए गए हैं।

चलिए देखते हैं दुनिया के 10 सबसे सुरक्षित शहरों की सूची :

Tops List of Safest Cities in the World

1. टोक्यो ( जापान ) 2. सिंगापुर 3. ओसाका ( जापान ) 4. एम्सटर्डम ( नीदरलैंड्स ) 5. सिडनी ( ऑस्ट्रेलिया )
6. टोरंटो ( कनाडा ) 7. वॉशिंगटन डीसी ( अमेरिका ) 8. कोपनहेगन ( डेनमार्क ) 9. सियोल ( दक्षिण कोरिया ) 10. मेलबर्न ( ऑस्ट्रेलिया )

इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट की इस सूची में (Safest Cities in the World) नंबर एक पर है जापान की राजधानी टोक्यो। खास बात यह है कि विश्व का सबसे अधिक आबादी वाला शहर भी टोक्‍यो ही है। इसकी जनसंख्या लगभग 3 करोड़ 80 लाख बताई जाती है। इतनी ज्यादा आबादी होने के बावजूद भी टोक्यो दुनिया का सबसे सुरक्षित शहर है। इस लिस्ट में जापान के 2 व ऑस्ट्रेलिया के भी 2 शहरों ने जगह पाई है।

अलग-अलग श्रेणियों के आधार पर दुनिया के सबसे सुरक्षित शहर :

पर्सनल सिक्योरिटी के मामले में टॉप 5 शहर :

Top 5 cities in the case of personal security

1. सिंगापुर 2. कोपनहेगन 3. हॉन्गकॉन्ग 4. टोक्यो 5. वेलिंगटन

हेल्थ सिक्योरिटी के मामले में टॉप 5 शहर :

Top 5 cities in the case of health security

1. ओसाका 2. टोक्यो 3. सियोल 4. एम्सटर्डम 5. स्टॉकहोम

डिजिटल सिक्योरिटी के मामले में टॉप 5 शहर :

Safest Cities in the World Top 5 Cities in Digital Security

1. टोक्यो 2. सिंगापुर 3. शिकागो 4. वॉशिंगटन डीसी 5. लॉस एंजेल्स

इंफ्रास्ट्रक्चर सिक्योरिटी के मामले में टॉप 5 शहर :

Top 5 Cities in Infrastructure Security

1. सिंगापुर 2. ओसाका 3. बार्सिलोना 4. टोक्यो 5. मैड्रिड

वहीं अगर बात करें भारत के किसी शहर की तो इस लिस्ट में भारत के सिर्फ 2 शहर शामिल हैं और उनका नंबर भी बहुत बाद में आता है। भारत के शहर मुंबई को इसमें 45वां जबकि राजधानी दिल्ली को 52वां स्थान मिला है। पड़ोसी देश पाकिस्तान और बांग्लादेश की बात की जाए तो इसमें पाकिस्तान के करांची को 57वां व बांग्लादेश की राजधानी ढाका को 56वां स्थान मिला है।

यह भी पढ़ें : प्लेटफॉर्म टिकट क्या होता है ? जानिए इसके क्या फायदे है

प्लेटफॉर्म टिकट क्या होता है ? जानिए इसके क्या फायदे है

रेलवे स्‍टेशन पर आप कभी न कभी जरूर गए होंगे। अगर आप कभी-कभार ही रेलवे स्टेशन जाते है तो, हो सकता आपने प्‍लेटफॉर्म टिकट के बारे में न सुना हो। लेकिन अगर आपका रेलवे स्टेशन पर अक्सर आना-जाना लगा रहता है तो आप प्लेटफॉर्म टिकट के बारे में जरूर जानते होंगे। शायद आपने कभी इसे खरीदा भी हो। वैसे अगर आप इसके बारे में नहीं जानते तो भी चिंता मत कीजिए, यह पोस्ट पढ़कर आप प्लेटफॉर्म टिकट से जुड़ी सारी बातें जान जायेंगे। जैसे कि प्लेटफॉर्म टिकट क्या होता है ? और Platform Ticket online कैसे बुक करें ?

रेलवे स्‍टेशन पर मात्र 10 रुपये में मिलने वाले प्‍लेटफॉर्म टिकट के काफी फायदे है। जैसे इस टिकट से आप दो घंटे तक स्‍टेशन के प्‍लेटफॉर्म पर ठहर सकते है। इसके अलावा भी प्लेटफॉर्म टिकट आपको कई प्रकार के कानूनी अधिकार देता है और इमरजेंसी में आपके बहुत काम भी आ सकता है। चलिए आपको बताते है प्‍लेटफॉर्म टिकट से जुड़ी कुछ खास बातें और इसके फायदे..

कई प्रकार के कानूनी अधिकार देता है प्‍लेटफॉर्म टिकट :

Indian railway picture

मानकर चलिए आपको एक ट्रेन पकड़नी है जो कि अपने निर्धारित समय पर प्‍लेटफॉर्म पर आ चुकी है। लेकिन आपके पास टिकट नहीं है और आप अभी भी टिकट लेने से लिए कई लोगों की भीड़ वाली लंबी लाइन में खड़े है। आप जानते है कि ऐसी भीड़ में जल्दी टिकट मिलना मुश्किल है। क्योंकि ट्रेन आपका इंतजार नहीं करने वाली। लेकिन आपको किसी बेहद जरूरी काम के लिए कहीं जाना है और आपके लिए यह ट्रेन पकड़ना काफी जरूरी है। ऐसी परिस्थिति में आप क्या करेंगे ?

जाहिर है कि आप बिना टिकट ही ट्रेन में चढ़ना चाहेंगे लेकिन आप ये भी मत भूलिए कि पकड़े जाने पर इसके लिए आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है। हो सकता है कुछ लोग जुर्माने के डर से ट्रेन छोड़ दें। लेकिन यदि हम कहें कि आप प्‍लेटफॉर्म टिकट की सहायता से भी ट्रेन में सफर कर सकते हैं, तब कैसा हो!

दरअसल, ऐसी परिस्थिति में आप ऐसा कर सकते हैं, आपको कोई परेशानी नहीं होगी। आमतौर पर प्‍लेटफॉर्म टिकट की ख‍िड़की पर ज्‍यादा भीड़ नहीं रहती। आपको आसानी से 10 रुपये में यह टिकट मिल जायेगी। परंतु आपका कम यहीं खत्म नहीं होता। आगे आपको क्या करना है यह भी जरूर जान लिजिए।

Platform Ticket online कैसे बुक करें ?platform ticket online book kaise karen

जब आप प्‍लेटफॉर्म टिकट लेकर ट्रेन में सवार हो जाएं तो सबसे पहले अपनी यात्रा टिकट बुक कराने की कोशिश करें। आपको बतां दें की प्‍लेटफॉर्म टिकट को आप UTS App के जरिये ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं। प्‍लेटफॉर्म टिकट की सहायता से रेल में सफर करने के लिए गार्ड सर्टिफिकेट की जरूरत होती है, जो गार्ड द्वारा दिया जाता है। प्‍लेटफॉर्म टिकट इस बात का सुबूत है कि आपका इरादा बिना टिकट रेल में यात्रा करने का नहीं था। सिर्फ इमरजेंसी के कारण आपको ऐसा करना पड़ा।

यदि आप प्‍लेटफॉर्म टिकट के साथ ट्रेन में चढ़ते हैं तो आपको सबसे पहले टीटीई को इस विषय में बताना होगा। जिसके बाद टीटीई आपको टिकट बनाकर दे देगा। जिस स्टेशन से आप ट्रेन में चढ़े हो आपका टिकट भी उसी स्टेशन से लगेगा। हालांकि टिकट के किराए के साथ-साथ आपको 250 अतिरिक्त रुपये भी देने होंगे, क्योंकि आपके पास एक मान्‍य टिकट नहीं था। लेकिन आप बिना टिकट यात्रा करने के आरोप से बच जायेंगे।

जबकि अगर आप बिना टिकट ट्रेन में यात्रा करते पकड़े जाते हैं तो इसके लिए 1260 रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ता है। इसके अलावा 6 महीने की जेल भी हो सकती है। ऐसे में 1260 रुपये के जुर्माने और 6 महीने की जेल से कहीं ज्यादा अच्छा है कि सिर्फ 250 में आपका काम बन जाए। लेकिन अगर आप 250 रुपये भी खर्च नहीं करना चाहते तो आपके पास एक ही रास्ता है, वो है सही टिकट लेकर ही ट्रेन में चढ़ना। यह सिर्फ आपकी जानकारी के लिए है ताकि इमरजेंसी में आप ऐसा कर सकें।

यह भी पढ़ें : क्या आप जानते हैं भारत में सिर्फ कुछ लोगों को है अपनी गाड़ी पर तिरंगा लगाने की परमीशन

जब दिनेश कार्तिक को पहली बार देखकर भड़क गए थे गांगुली, बीच मैदान पर कह दिया था- कौन है यह पागल

0

आज हम आपको सौरव गांगुली और दिनेश कार्तिक से जुड़ा एक ऐसा किस्सा बता रहे हैं जिसको सुनकर आपको भी हंसी आ जाएगी। दरअसल, बात उस वक्त की हैं जब भारतीय क्रिकेट टीम में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का बोलबाला था। तब दिनेश कार्तिक ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत की ही थी। वर्ष 2004 में कार्तिक नए-नए टीम में शामिल हुए थे। उनकी उम्र केवल 18-19 साल थी।

भागते-भागते सौरव गांगुली से टकरा गए कार्तिक :

Dinesh Karthik and Sourav Ganguly

एक मैच के दौरान कार्तिक से हुई छोटी सी गलती ने गांगुली को गुस्सा दिला दिया। जिसके बाद दादा ने दिनेश कार्तिक को कुछ ऐसा कह दिया जिसे वे आज तक भुला नहीं पाए हैं। असल में हुआ कुछ यूं कि चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान कार्तिक सब्टीट्यूड के तौर पर अपने साथी खिलाड़ियों को मैदान पर पानी पिला रहे थे। क्योंकि उस मैच में उनको प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था। जब ब्रेक के दौरान वे पानी और ड्रिंक्स लेकर ग्राउंड पर पहुंचे तो ज्यादा घास होने के कारण भागते-भागते सौरव गांगुली से टकरा गए।

धक्का लगने के कारण गांगुली भी दो कदम आगे हो गए। गांगुली उस समय टीम के कप्तान थे और चूंकि कार्तिक टीम में नए आए थे इसलिए उनको ज्यादा जानते नहीं थे। धक्का लगने से वे गुस्सा हो गए और कहा कि- ‘ कहां से पकड़कर लाते हो ऐसे प्लेयर्स को ? कौन है ये पागल।

युवराज ने भी इसे याद करते हुए किया शेयर :


इस किस्से को युवराज ने भी याद करते हुए ट्वीटर पर शेयर किया और ट्विट में खूब सारी हंसने वाली इमोजी लगाते हुए लिखा- दरअसल, दादा ने यह शब्द बोले थे- कौन है रे ये पागल ? कहां से पकड़कर ले आते हैं। युवराज ने लिखा कि यह वाकया भारत और पाकिस्तान के मैच का है।

यह किस्सा खुद दिनेश कार्तिक ने बड़े ही मजाकिया लहजे में गौरव कपूर को एक क्रिकेट शॉ के दौरान सुनाया था और अपने शुरुआती दिनों को याद किया। आप ऊपर विडियो में यह देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें : धोनी के संन्यास को लेकर युवराज सिंह ने दिया बड़ा बयान, कहा- ‘मुझे लगता है कि धोनी को…’