अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनसमैन राज कुंद्रा इन दिनों विवादों में घिरे हुए हैं। उन को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें पेड ऐप्स व वेबसाइट्स पर प्रसारित करने के आरोप मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अभी इस मामले में पुलिस और भी जांच कर रही है और कुछ नए खुलासे भी हो सकते हैं। एक खबर यह भी आई है कि अब उनके एक और साथी को गिरफ्तार किया गया है।
इसी बीच सोशल मीडिया पर राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, यह वीडियो है कपिल शर्मा के शो का। जब शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा कपिल के शो पर गए थे तब कपिल ने उनसे काफी मस्ती की थी। शिल्पा के पति राज कुंद्रा से कपिल ने काफी सवाल पूछे थे। इस विडियो में कपिल शर्मा राज कुंद्रा से उनकी कमाई और लग्जरी लाइफस्टाइल के बारे में पूछते नजर आ रहे हैं। कपिल कहते हैं कि आखिर इन सब के पीछे का राज क्या है ?
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को क्राइम ब्रांच ने
अश्लील फिल्में बनाने के आरोप मे किया गिरफ्तार.
Finally everyone got the right answer of the question asked by kapil sharma on #TheKapilSharmaShow many years ago.#RajKundra #shilpashettykundra #RajKundraArrest pic.twitter.com/TcMFujKiyu— Dessie Aussie 🇮🇳🇭🇲 (@DessieAussie) July 19, 2021
कपिल शर्मा ने मस्ती भरे अंदाज में राज कुंद्रा से पूछा था कि वह बिना कुछ किए ही इतना पैसा कहां से और कैसे कमाते हैं। यह सवाल सुनकर शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा दोनों हंसने लगे। अब उनके गिरफ्तार होने के बाद एक ट्वीटर यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ‘शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को क्राइम ब्रांच ने अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में किया गिरफ्तार। फाइनली अब लोगों को कपिल शर्मा द्वारा ‘द कपिल शर्मा शो’ में पूछे गए सवाल का सही जवाब मिल गया।
शर्मा जी शिल्पा शेट्टी ने बता तो दिया राज कुंद्रा काफी मेहनत करते हैं अब क्या बच्चे की जान लोगे 😉😉
— Ajeet Lal (@leadlionguide) July 20, 2021
इस वीडियो में कपिल शर्मा, राज कुंद्रा के लिए कह रहे हैं, ‘आपको कहीं न कहीं फिल्म स्टार्स के साथ फुटबॉल मैच खेलते दिख जाएंगे। कभी फ्लाइट में दिख जाएंगे ये आपको। कभी न्यूज में कुछ आ रहा है। कभी कहीं पे घूम रहे हैं, कहीं शिल्पा को शॉपिंग कराने जा रहे हैं। पाजी हमें भी कुछ आइडिया बताओ कि बिना कुछ किए पैसा कैसे कमाते हो आप? आप इन्हीं चीजों बिजी रहते हो।’
कपिल शर्मा द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब, आखिर राज कुंद्रा ने दे ही दिया, देर आये दुरुस्त आये! 😂😂#rajkundramemes #ShilpaShettyHusband #RajKundraArrest
— Vartika Arora (@VartikaArora10) July 21, 2021
वैसे राज कुंद्रा का विवादों से पुराना नाता रहा है। राज का नाम आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग विवाद में भी सामने आ चुका है। राज कुंद्रा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम राजस्थान रॉयल्स के पूर्व मालिक हैं।
राज कुंद्रा ने जो भी अपराध किया है उन के सबूत जनता को दिखाने चाहिए !
😂😂😂
— प्रdeep (@deep9093) July 20, 2021
राज कुंद्रा को 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। उनके साथ उनके पार्टनर रयान थारप को भी हिरासत में भेजा गया है।