IPL: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में हुआ बड़ा फेरबदल, एरॉन फिंच समेत इन 8 खिलाड़ियों को किया बाहर

IPL 2021: सभी टीमें आईपीएल की तैयारियों में जुट गई हैं। फिलहाल टीम से खिलाड़ियों के रिलीज और रिटेन का सिलसिला चल रहा है। जिसके चलते कुछ टीमों में बड़ फेरबदल हुआ है। विराट कोहली के फैंस की चहेती टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी अपने रिलीज और रिटेन होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है।

पिछले सीजन में प्लेऑफ तक पहुंचने वाली आरसीबी ने अपने 12 खिलाड़ी रिटेन किए हैं बाकी बचे सभी खिलाड़ियों को आरसीबी ने रिलीज कर दिया है।

RCB ने 8 खिलाड़ियों को किया रिलीज :

2020 आईपीएल में आरसीबी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ़ में जगह बनाई थी लेकिन बदकिस्मती से खिताब नहीं जीत सकी। लेकिन इस साल होने वाले आईपीएल से पहले आरसीबी ने अपनी टीम में बड़ा बदलाव किया है और कई दिग्गज क्रिकेटरों को टीम से बाहर कर दिया है। रिलीज किए जाने वाले खिलाड़ियों में सबसे चौंकाने वाला नाम ओपनर आरोन फिंच का है।

RCB ने एरॉन फिंच, उमेश यादव, डेल स्टेन, शाहबाज अहमद जैसे बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। जबकि टीम ने विराट कोहली, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी सहित कुल 12 खिलाड़ियों को रिटेन किया है।

पिछले साल आरसीबी में कुल 23 खिलाड़ी शामिल थे। इस बार आरसीबी ने 23 में से 12 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, बाकी सभी खिलाड़ियों को टीम ने रिलीज कर दिया है।

आईपीएल 2020 में ये थी आरसीबी टीम

विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, देवदत्त पडिक्कल, एरॉन फिंच, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, केन रिचर्डसन, इसुरु उदाना, मोइन अली, शिवम दूबे, वॉशिंगटन सुंदर, क्रिस मॉरिस, पवन नेगी, उमेश यादव, जोश फिलिप, डेल स्टेन, शाहबाज अहमद, पवन देशपांडे, गुरकीरत सिंह मान, एडम जंपा और पार्थिव पटेल।

इन खिलाड़ियों को किया गया रिलीज और रिटेन

Virat Kohli

रिटेन किए गए खिलाड़ी: विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, देवदत्त पडिक्कल, शाहबाज अहमद, वॉशिंगटन सुंदर, जोश फिलिप, पवन देशपांडे, एडम जंपा, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, केन रिचर्डसन।

रिलीज किए गए खिलाड़ी: पवन नेगी, उमेश यादव, डेल स्टेन, शिवम दूबे, गुरकीरत सिंह मान, पार्थिव पटेल, एरॉन फिंच, इसुरु उदाना, मोइन अली, क्रिस मॉरिस, क्रिस मॉरिस

यह भी पढ़ें : IPL 2021 : लसिथ मलिंगा सहित ये 7 बड़े खिलाड़ी मुंबई इंडियंस से हुए बाहर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here