भारतीय टीम वर्ल्ड कप के लिए पुरजोर तैयारियां कर रही है। ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी टीम ने सोमवार को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला वार्म अप मैच खेला था जिसमें भारतीय टीम को 13 रन से जीत मिली थी लेकिन हर्षल पटेल को काफी रन पड़े थे। आज भारतीय टीम वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन के साथ अपना दूसरा वार्म अप मैच खेलने जा रही है।
इस वार्म अप मैच में भारतीय प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया है। जिनमें पहला है सूर्य कुमार यादव का जिन्होंने पिछले वार्म अप मैच में शानदार अर्धशतक लगाया था। सूर्या के अलावा विराट कोहली और यूजी चहल को भी आराम दिया गया है।
केएल राहुल बने कप्तान
आपको बता दें कि इस मैच की कप्तानी रोहित शर्मा नहीं बल्कि केएल राहुल कर रहे हैं। कप्तानी का जिम्मा राहुल के कंधों पर सौंपा गया है। विराट कोहली की जगह पर बल्लेबाज दीपक हुड्डा को शामिल किया गया है। इस वार्म अप मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। हालांकि कुछ लोग गेंदबाजी करने के इस फैसले को गलत बता रहे हैं उनका तर्क यह है कि कम से कम वार्म अप मैच में तो पहले बल्लेबाजी चुननी चाहिए थी ताकि वर्ल्ड कप में जब कभी पहले बल्लेबाजी करने की स्थिति आए तो खुद को बेहतर तरीके के तैयार कर सकें।
ये वार्म अप मैच है इसलिए इसका प्रसारण टीवी पर नहीं किया जाएगा। पहले वार्म अप मैच में भारत की ओपनिंग बल्लेबाजी निराशाजनक रही थी। उसमें रोहित शर्मा के साथ ऋषभ पंत ओपनिंग करने उतरे थे लेकिन ये जोड़ी नहीं टिक पाई थी। रोहित शर्मा 3 रन बनाकर तो वहीं काफी संघर्ष के बाद पंत भी 9 रन बनाकर आउट हुए थे।
वार्म अप मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
टीम इंडिया: रोहित शर्मा, केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह।
#TeamIndia will bowl first.
A look at our Playing XI for the second practice match against Western Australia. pic.twitter.com/5Wutj8rFYI
— BCCI (@BCCI) October 13, 2022
वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन: एश्टन टर्नर (कप्तान), कैमरन बैनक्रॉफ्ट, जेसन बेहरेनडॉर्फ, सैम फैनिंग, निक हॉब्सन, मैट केली, हामिश मैकेंजी, डेविड मूडी, लांस मॉरिस, जोश फिलिप, डी’आर्सी शॉर्ट, एंड्रयू टाय।