Home खबरें 46 वर्षीय टीचर ने 12वीं की छात्रा से कहा- I Love u बोल, फेल करने की देता था धमकी, वायरल हुई चैट

46 वर्षीय टीचर ने 12वीं की छात्रा से कहा- I Love u बोल, फेल करने की देता था धमकी, वायरल हुई चैट

0
46 वर्षीय टीचर ने 12वीं की छात्रा से कहा- I Love u बोल, फेल करने की देता था धमकी, वायरल हुई चैट

एक शिक्षक ही स्कूल में बच्चों के भविष्य का निर्माण करता है। हमारे समाज में गुरु का बहुत महत्व होता है लेकिन जब शिक्षक ही बच्चों का शोषण करने लगे तो क्या होगा? एक ऐसा ही मामला सामने आया है शाजापुर में। शाजापुर में सरकारी स्कूल की छात्रा ने 46 साल के एक टीचर की शर्मनाक हरकत उजागर की है। सरकारी स्कूल के इस शिक्षक ने एक छात्रा को वाट्सऐप पर अश्लील मैसेज भेजे। छात्रा के मुताबिक वो स्कूल में भी उसके साथ अश्लील हरकतें करता था और किसी को बताने पर फेल करने की धमकी देता था।

जब पानी नाक से ऊपर निकल गया तो 15 दिनों से परेशान छात्रा ने अपने घरवालों से सब बताने का निर्णय किया और एक दिन घर जाकर पूरी आपबीती परिजनों को बताई, जिसके बाद इस घटना से गुस्साए परिजनों इस टीचर की थाने में शिकायत की। पुलिस ने छात्रा के बयान और मैसेज के आधार पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Mpbreaking15527617 1068x1068 1

बता दें कि इस शिक्षक का नाम कुंदन वर्मा है और ये पोलायकलां स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिछले 20 सालों से छात्रों को फिजिक्स पढ़ा रहा है। कुंदन कई दिनों से 12वीं की छात्रा को स्कूल के एक अलग कमरे में ले जाकर अश्लील हरकतें करता था। छात्रा पर संबंध बनाने के लिए दबाव डाल रहा था लेकिन छात्रा ऐसा नहीं चाहती थी।

Mpbreaking47029901

छात्रा के अनुसार यह शिक्षक छात्रा को प्रैक्टिकल में कम नंबर देने और फेल करने की धमकी देता था। छात्रा को डेली वॉट्सऐप पर अश्लील मैसेज और आई लव यू कहने के लिए दबाव बनाता था। अंत में परेशान छात्रा ने अपने इस घूर्त शिक्षक को सबक सिखाने का मन बना लिया और इसकी शिकायत कर दी। उसने पूरी घटना परिजनों को बताई। फिर परिजन स्कूल पहुंचे और आरोपी शिक्षक के साथ मा’र-पी’ट की कोशिश की और उसे पकड़कर पुलिस थाने ले आए।

Chat
दैनिक भास्कर में छपी खबर के अनुसार हुई चैटिंग

छात्रा के बयान और वॉट्सऐप मैसेज के आधार पर पोलायकलां पुलिस चौकी ने आरोपी शिक्षक कुंदन वर्मा के खिलाफ पास्को एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। चौकी प्रभारी सुरेंद्र मेहता का कहना है कि पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ आरोपी शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। हमने पॉस्को एक्ट सहित कई धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here