Home खेल जगत दीपक चाहर की जबरदस्त गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए दक्षिण अफ्रीका के कप्तान बावुना, देखें VIDEO

दीपक चाहर की जबरदस्त गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए दक्षिण अफ्रीका के कप्तान बावुना, देखें VIDEO

0
दीपक चाहर की जबरदस्त गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए दक्षिण अफ्रीका के कप्तान बावुना, देखें VIDEO

तिरूवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे पहले टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत काफी खराब रही। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने अपने पहले पांच विकेट बहुत जल्दी खो दिए। भारत के गेंदबाजों ने खासकर दीपक चाहर और अर्शदीप सिंह ने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका ही नहीं दिया। अर्शदीप सिंह ने तो अपने पहले ही ओवर में तीन विकेट झटके। जिससे दक्षिण अफ्रीका के बैटिंग ऑर्डर की रीढ़ टूट गई।

दीपक चाहर ने भी नई गेंद से कमाल दिखाते हुए अपने पहले दो ओवरों में ही दो विकेट ले लिए। साउथ अफ्रीका ने महज़ 2.3 ओवर तक स्कोरबोर्ड पर 9 रन लगाकर अपने 5 विकेट गंवा दिए। इस मैच में दीपक चाहर को भारत के मुख्य गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में शामिल किया गया और उन्होंने इस मौके का भरपूर फायदा उठाया। दीपक ने अपने पहले ही ओवर में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा को क्लीन बोल्ड किया। दीपक ने जिस गेंद पर टेम्बा को आउट किया उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

FB IMG 1664378002544

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा अपनी टीम को बल्लेबाजी में अच्छी शुरुआत देने के लिए जाने जाते हैं लेकिन दीपक चाहर के सामने उनका बल्ला नहीं चल‌ पाया और बहुत जल्दी अपनी विकेट खो बैठे। दीपक ने इस मैच के पहले ही ओवर में बावुमा को अपनी तेज तर्रार गेंद पर आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया। चाहर की गेंद हवा में अंदर को स्विंग हुई जिसे साउथ अफ्रीकी कप्तान बिल्कुल भी समझ नहीं पाए। वह गेंद को रोकना चाहते थे, लेकिन इसमें उनको सफलता नहीं मिली और गेंद विकेट पर जा लगी।


मैच की पहली पारी में दीपक चाहर ने दो विकेट, अर्शदीप सिंह ने तीन, हर्षल पटेल को दो और अक्षर पटेल को एक विकेट मिला। दक्षिण अफ्रीका की टीम अपनी पारी में 8 विकेट खोकर सिर्फ 106 रन ही बना सकी। बता दें कि दीपक चाहर को इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए स्टेंडबॉय प्लेयर के तौर पर टीम में जगह मिली है। चयनकर्ताओं ने 15 खिलाड़ियों की टीम के अलावा 4 स्टेंडबॉय खिलाड़ी बैकअप के तौर पर शामिल किए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here