भारतीय ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी ने क्रिकेट के भी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है। बिन्नी ने अपना बयान जारी करते हुए बताया कि अब वह क्रिकेट को अलविदा कह रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, “मैं उन कोचों का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मेरा हौसला बढ़ाया और साथ ही उन चयनकर्ताओं का भी जिन्होंने मुझे पर भरोसा दिखाया। साथ खेले क्रिकेटर्स और मुझ पर भरोसा दिखाने वाले कप्तानों का भी शुक्रिया क्योंकि इन सबके बिना यह होना संभव नहीं था।”
इसी बीच स्टुअर्ट बिन्नी की पत्नी और मशहूर स्पोर्ट्स प्रेजेंटर मयंती लैंगर अपने एक पोस्ट को लेकर चर्चा में आ गई हैं. मयंती द्वारा शेयर की गई एक इंस्टाग्राम स्टोरी ने सोशल मीडिया पर कई लोगों का ध्यान अपनी ओर खिंचा है. इंग्लैंड में तीसरे टेस्ट में भारत को मिली शर्मनाम हार के बाद कई भारतीय टीम की खूब आलोचना की जा रही है. मयंती लैंगर ने भी अपनी पोस्ट के जरिये भारतीय टीम को ट्रोल करने की कोशिश की है
मयंती लैंगर ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनके पति स्टुअर्ट बिन्नी अनुभवी इंग्लिश तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन की धुनाई करते हुए नजर आते हैं. इस मशहूर स्पोर्ट्स प्रेजेंटर द्वारा शेयर की गई एक इंस्टाग्राम स्टोरी ने सोशल मीडिया पर कई लोगों का ध्यान अपनी ओर खिंचा. आपको बता दें कि यह तस्वीर भारत के 2014 में हुए इंग्लैंड दौरे की है जिसमें उनके पति स्टुअर्ट बिन्नी ने अपने टेस्ट डेब्यू पर शानदार पारी खेली थी. मयंती लैंगर ने इस पोस्ट को बिना किसी कैप्शन के पोस्ट किया है. यानि बिना कुछ कहे ही मयंती लैंगर ने बहुत कुछ कह दिया
मयंती लैंगर द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस फोटो में बिन्नी जेम्स एंडरसन पर हावी नजर आ रहे हैं. बता दें इंग्लैंड दौरे पर किए गए अपने डेब्यू के दौरान स्टुअर्ट बिन्नी ने शानदार प्रदर्शन किया था और इंग्लैंड के सभी गेंदबाज़ों की जमकर पि’टाई की थी. मजेदार बात यह है कि इस मैच में स्टुअर्ट बिन्नी ने 78 रनों की पारी खेली थी, जो कि तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम का पहली पारी का स्कोर था. भारतीय टीम पहली पारी में 78 रनों पर ही आल आउट हो गयी थी
बिन्नी के करियर की बात करे तो उन्होंने भारत के लिए छह टेस्ट, 14 वनडे और तीन टी-20 मुकाबले खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में एक अर्धशतक सहित 194 रन बनाए हैं और तीन विकेट लिए हैं। वनडे में बिन्नी ने 230 रन बनाने के अलावा 20 विकेट लिए हैं। वनडे में चार रन देकर छह विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। आज भी यह भारत के लिए वनडे में किसी गेंदबाज द्वारा किया गया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।