Home Blog Page 127

जानिए भारतीय क्रिकेटरों को हर साल सैलरी के तौर पर कितने पैसे मिलते है ?

0

भारत की युवा पीढ़ी खेलों की तरफ बहुत तेजी से आकर्षित हो रही हैं यही कारण है कि आजकल स्पोर्ट्स फील्ड में कंपीटिशन बहुत बढ़ गया है। खासतौर पर क्रिकेट में हर साल नए-नए प्रतिभावान खिलाड़ी निकल कर सामने आ रहे हैं। वैसे एक सफल क्रिकेटर बनने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत और लगन की आवश्यकता होती हैं। परंतु कामयाब होने के बाद इस फील्ड में पैसे की भी कोई कमी नहीं है।

आप ये जरूर जानते होंगे कि क्रिकेट खिलाड़ी कमाई के मामले में बाकी स्पोर्ट्स के खिलाड़ियों से बहुत ज्यादा आगे हैं। लेकिन अब तक आप इस चीज का सिर्फ अनुमान लगाते आए होंगे कि क्रिकेट में खिलाड़ियों को इतना पैसा मिलता है। आज हम आपको क्रिकेट खिलाड़ियों की सटीक सैलरी के बारे में बता रहे हैं। बता दें कि खिलाड़ियों को चार श्रेणियों में बांटा गया है उसी के आधार पर BCCI इन खिलाड़ियों की सैलरी निर्धारित करती है।

A+ ग्रेड में आने वाले खिलाड़ियों की सैलरी :

salary-of-indian cricketers

इस श्रेणी में वे खिलाड़ी आते हैं जिनकी सैलरी सबसे ज्यादा है। नया कॉन्ट्रैक्ट 8 मार्च 2019 से लागू कर दिया गया है जिसके तहत वर्तमान में इस समय ए प्लस ग्रेड में भारत के तीन ही खिलाड़ी शामिल हैं। एक है कप्तान विराट कोहली, दूसरे हैं जसप्रीत बुमराह जबकि तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा का नाम शामिल है। बता दें कि इन खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के हिसाब से इन श्रेणियों में डिवाइड किया जाता है और इसमें समय समय पर बदलाव भी होता रहता है।

चूँकि इस समय वन-डे मैचों में विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह अपने अपने क्षेत्र में टॉप पर हैं इसलिए उनको A+ ग्रेड में जगह दी गई है जबकि रोहित शर्मा की भी टीम में अहम भूमिका है। अगर सैलरी की बात करें तो बीसीसीआई द्वारा A+ ग्रेड में आने वाले खिलाड़ियों को हर साल 7 करोड़ रुपये दिए जाते हैं।

A ग्रेड खिलाड़ियों की सैलरी :

इस श्रेड़ी कुल 11 भारतीय खिलाड़ियों को रखा गया जिसमे महेंद्र सिंह धोनी, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, चेतेश्वर पुजारा, शिखर धवन, ऋषभ पंत और इशांत शर्मा शामिल हैं। इन सभी खिलाड़ियों को BCCI से सैलरी के तौर पर सालाना 5 करोड़ रुपये मिलते है।

B ग्रेड के खिलाड़ियों की सूची :

Indian cricketers kitna paisa kamate hain

बी ग्रेड में चार खिलाड़ियों के नाम आते हैं जो है केएल राहुल, युजवेंद्र चहल, हार्दिक पंड्या, और उमेश यादव। इनमें से उमेश यादव को छोड़कर बाकी तीनों खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2019 की टीम का हिस्सा हैं। उमेश यादव इस बार वर्ल्ड कप टीम में अपनी जगह नहीं बना पाये परंतु सभी को सैलरी एक जैसी मिलती है। इस श्रेणी वाले खिलाड़ियों की तनख्वाह 3 करोड़ होती है।

C ग्रेड वाले खिलाड़ियों की सैलरी :

सी ग्रेड में जो खिलाड़ी होते हैं उनकी सैलरी सबसे कम होती है। इस लिस्ट में 7 खिलाड़ी को शामिल किया गया है उनके नाम हैं केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, अंबाती रायडू, हनुमा विहारी, मनीष पांडे, खलील अहमद और रिद्धिमान शाह। सी ग्रेड वाले खिलाड़ियों को 1 करोड़ रुपये वार्षिक मिलते हैं।

विज्ञापन के जरिए भी होती है करोड़ों की कमाई :

MS-Dhoni-with-Virat-Kohli

सालाना रिटेनरशिप के अलावा भी खिलाड़ियों को कई अन्य तरह की फीस दी जाती है इनमें हर टेस्ट मैच, हर वनडे और हर टी-20 मैच के लिए अलग पैसा मिलता है। प्रत्येक टेस्ट मैच के लिए हर खिलाड़ी को 15 लाख रुपये, वनडे के लिए 6 लाख जबकि टी-20 मैच के लिए 3 लाख रुपये बीसीसीआई देती है।

इसके अलावा मैच में अच्छा प्रदर्शन करने पर भी खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सिरीज जैसे पुरस्कार मिलते हैं जिनमें अच्छी-खासी पुरस्कार राशि होती है। आईपीएल के आने के बाद भी खिलाड़ियों की कमाई में इजाफा हुआ है। जबकि विज्ञापन भी खिलाड़ियों की कमाई का एक अहम हिस्सा हैं। धोनी और विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी एक विज्ञापन के लिए करोड़ों की फीस लेते हैं।

यह भी पढ़े : जानिए भारत और पाकिस्तान के उन 6 खिलाड़ियों के बारे में जो कर चुके हैं एक से ज्यादा शादियां

IPL में कितना पैसा कमाती हैं चीयरलीडर्स ? कैसी करती है कमाई, जानिए इनकी भीतरी दुनिया

जानिए भारत और पाकिस्तान के उन 6 खिलाड़ियों के बारे में जो कर चुके हैं एक से ज्यादा शादियां

0

भारत और पाकिस्तान दोनों ही ऐसे देश हैं जिनमें क्रिकेट को सबसे ज्यादा तवज्जो दी जाती हैं। काफी लोग क्रिकेट खिलाड़ियों की निजी जिंदगी से जुड़ी बातें जानने में भी खूब दिलचस्पी रखते हैं। बता दें कि क्रिकेट जगत में कई ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो एक से ज्यादा शादियां कर चुके हैं। इनकी पहली शादी ज्यादा दिन टिक नहीं सकी जिसके चलते इन्हें दूसरी शादी करनी पड़ी। आज हम आपको भारत और पाकिस्तान के कुछ ऐसे ही बड़े क्रिकेट खिलाडियों के बारे में बता रहे हैं जिनकी एक से ज्यादा शादियां हुई हैं।

1. सलिल अंकोला :

Salil Ankola with his wife

सलिल अशोक अंकोला एक पूर्व अंतरराष्ट्रीय भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हैं। इसके अलावा ये अभिनेता के तौर पर भी कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम कर चुके हैं। 1989-1997 के बीच अपने क्रिकेट करियर में इन्होंने एक टेस्ट और 21 एक दिवसीय मैच खेले हैं। सलिल फिल्मों के अलावा कई रियलिटी शोज का भी हिस्सा रह चुके हैं, जैसे खतरों के खिलाड़ी, पावर कपल और बिग बॉस। सलिल अंकोला ने 2 शादियां की है इनकी पहली पत्नी परिणीता ने साल 2013 में खुद-खुशी कर ली थी और बाद में इन्होंने रिया बनर्जी से दूसरी शादी की थी।

2. सोहेल तनवीर :

Sohail Tanvir wife Komal Khan

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर की भी दो शादियां हुई है हालांकि उन्होंने अपनी पहली पत्नी के बारे में सबसे सच्चाई छुपाकर रखी थी। दरअसल, 2011 में जब सोहेल बारात लेकर कोमल खान के घर पहुंचे तो उनकी पहली पत्नी नौशीन आगा शादी को रूकवाने पहुंच गई और सबके सामने खुलासा कर दिया कि सोहेल पहले से शादीशुदा है और एक बेटी के बाप भी है जिसे सुनकर सभी चौंक गए। तनवीर इस सच्चाई से इंकार नहीं कर सके और सबके सामने कबूल किया कि उनकी पहले शादी हो चुकी हैं। लेकिन उन्होंने नौशीन को तलाक देने की बात भी कही।

3. दिनेश कार्तिक :

Dinesh Karthik wife Nikita

दिनेश कार्तिक की दो शादियां किसी से छुपी नहीं है। उनकी पहली पत्नी निकिता के साथ चले लंबे अफेयर के बाद कार्तिक ने 2007 में उनसे शादी की थी। लेकिन उनकी शादी मुश्किल से पांच साल ही चल सकी और 2012 में वे अलग हो गए। दरअसल, IPL के पांचवें सीजन के दौरान कार्तिक को निकिता और मुरली विजय के अफेयर का पता चला। जिससे उनको बहुत धोखा लगा और उनका दिल टूट गया, उन्होंने निकिता को तलाक देने का फैसला लिया। दोनों का तलाक होते ही निकिता ने मुरली विजय से शादी कर ली।

Dinesh Karthik wife Dipika Pallikal

फिर साल 2013 में दिनेश कार्तिक के जीवन में दीपिका पल्लीकल आई जो कि भारत की इंटरनेशनल स्क्वैश प्लेयर हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल जीत चुकी हैं। 2015 में दोनों ने शादी कर ली। बता दें कि दीपिका क्रिश्चियन हैं, जबकि दिनेश कार्तिक हिंदू हैं, इसलिए दोनों ही धर्मों के रीति-रिवाजों से उनकी दो बार शादी हुई।

4. वसीम अकरम :

Wasim Akram wife Shaniera Thompson

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान वसीम अकरम भी दो शादियां कर चुके हैं। उन्होंने 1995 में पहली पत्नी हुमा से निकाह किया था लेकिन 2009 में उनका बीमारी के चलते निधन हो गया। उनके दो बेटे भी हैं। बाद में साल 2013 में वसीम अकरम ने अपनी ऑस्ट्रेलियाई गर्लफ्रेंड शनीरा थॉमसन से निकाह कर लिया। दोनों की मुलाकात 2011 में मेलबर्न में हुई थी। शनीरा ने इस्लाम धर्म अपना लिया है और वह उर्दू सीख रही है।

5. शोएब मलिक :

Shoaib Malik wife Sania Mirza

शोएब मलिक की शादी भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से हुई है हालांकि बहुत कम लोग जानते हैं कि ये उनकी दूसरी शादी है। उनकी पहली पत्नी का नाम आयशा सिद्द्की था। आयशा सिद्दीकी ने शोएब मलिक पर आरोप लगाया था कि वे दोनों पहले शादी कर चुके हैं और बिना तलाक दिए वो दूसरी शादी नहीं कर सकते। इस हंगामे के बाद उन्हें आयशा को तलाक देना पड़ा। बाद में शोएब और सानिया की शादी 12 अप्रैल 2010 को हैदराबाद में हुई।

6. मोहम्मद अजहरुद्दीन :

Mohammad-Azharuddin-wife-Sangeeta-Bijlani

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का पहला निकाह हैदराबाद की नौरीन से हुआ था। बाद में बॉलीवुड अभिनेत्री संगीता बिजलानी के साथ नाम जुड़ने से उनका 1996 में तलाक हो गया और तलाक होते ही अजहर ने संगीता बिजलानी से शादी कर ली। परंतु ये दोनों भी जल्द ही अलग हो गए। इसके बाद खबरें ये भी आईं कि अजहर ने अमेरिकी मूल की शेनन मेरी से तीसरी शादी कर ली है लेकिन अजहर ने ट्वीट करके इन खबरों को गलत बताया।

7. इमरान खान :

Imran Khan wife Bushra Manika

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर और पाकिस्तान के वर्तमान प्रधानमंत्री इमरान खान अब तक तीन शादियां कर चुके है। इमरान 65 साल के हो चुके है गत वर्ष 2018 के जनवरी महीने में ही उन्होंने बुशरा मानेका से पूरे रीति-रिवाज के साथ तीसरी बार निकाह किया था। इससे पहले उनकी दो पत्नियां और रह चुकी है। उनकी पहली शादी ब्रिटिश मूल की जेमिमा खान से हई थी। जेमिमा के साथ उनका रिश्ता 9 साल तक चला, बाद में साल 2004 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया। 2015 को उन्होंने टीवी प्रेजेंटर रेहम खान से दूसरी शादी की। लेकिन 10 महीने में ही दोनों अलग हो गए।

यह भी पढ़ें : 7 ऐसे क्रिकेट खिलाड़ी जो अंतिम गेंद यॉर्कर होने पर भी लगा सकते हैं छक्का

ये हैं 7 ऐसे क्रिकेट खिलाड़ी जो अंतिम गेंद यॉर्कर होने पर भी लगा सकते हैं छक्का

0

क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमे गेंदबाज गुगली, कैरम बॉल, व यॉर्कर जैसी कई तरह की गेंदों का सहारा लेकर बल्लेबाजों को परेशान करता है। लेकिन इन सभी तरह की गेंदों में ‘यॉर्कर’ ऐसी गेंद होती है जिसे हर बल्लेबाज के लिए खेलना बेहद कठिन होता है। वर्तमान क्रिकेट में यॉर्कर गेंद को गेंदबाजों का सबसे बड़ा हथियार माना जाता है।

सभी जानते है कि क्रिकेट में बल्लेबाज को छक्के लगाना बहुत पसंद होता है। परन्तु यॉर्कर गेंद पर किसी भी खिलाड़ी के लिए छक्का लगाना पानी में आग लगाने जैसा है। लेकिन कुछ ऐसे भी बल्लेबाज है जो यॉर्कर गेंद पर भी आसानी से छक्का लगाने की काबिलियत रखते है। चलिए जानते है 7 ऐसे क्रिकेट खिलाड़ियों के बारे में जो आसानी से यॉर्कर गेंद पर भी छक्का लगा सकते है।

1. महेंद्र सिंह धोनी :

MS Dhoni helicopter shot

महेंद्र सिंह धोनी को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर्स में से एक माना जाता है और वे पिछले लंबे समय से एक अच्छे फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं। धोनी अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर मैच को फिनिश करने में माहिर है, आपने उनको ऐसा करते कई दफा देखा भी होगा। धोनी ने टीम को अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर काफी मैच जिताये है। धोनी का हेलीकॉप्टर शार्ट यॉर्कर गेंद को भी छक्के में तब्दील करने की क्षमता रखता है। धोनी हेलीकॉप्टर शार्ट के जन्मदाता भी हैं।

2. हार्दिक पांड्या :

Hardik pandya six against pakistan

टीम इंडिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में शुमार हार्दिक पांड्या भी अब धोनी की तरह मैच फिनिश करने में माहिर हो चुके है, और उन्होंने धोनी से हेलीकॉप्टर शार्ट लगाना भी सीख लिया है। जिसके चलते उन्होंने इस साल आईपीएल में यॉर्कर गेंदों पर भी छक्के लगाये थे। हार्दिक पांड्या यॉर्कर गेंद के साथ-साथ हर किस्म की गेंद को मैदान के बाहर भेजने की क्षमता रखते है। हार्दिक को लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए जाना जाता है।

3. राशिद खान :

Rashid Khan batting

अफगानिस्तान से खिलाड़ी राशिद खान वैसे तो अपनी गेंदबाजी की वजह से मशहूर हैं लेकिन जब उनकी बैटिंग आती है तो वे बड़े-बड़े शॉट लगाते नजर आते हैं। राशिद खान भी धोनी और पांड्या की तरह हेलीकॉप्टर शॉट खेलने में माहिर हैं। चूंकि वो गेंदबाज हैं उनकी बैटिंग बाद में आती है फिर भी कई बार उनको अंतिम गेंदों पर छक्के लगाते हुए देखा गया है खासतौर पर यॉर्कर गेंदों पर।

4. आंद्रे रसेल :

Andre Russell

आंद्रे रसेल का जलवा तो आप आईपीएल में देख ही चुके होंगे। वैसे तो रसेल हेलीकॉप्टर शॉट नही खेलते, परंतु वर्तमान में जिस खिलाड़ी के पास छक्के लगाने की सबसे ज्यादा क्षमता है उनमे रसेल का नाम सबसे ऊपर आता है। रसेल के पास छक्के लगाने की जो काबिलियत है वो किसी दूसरे खिलाड़ी के पास नही है। रसेल अपनी मजबूत भुजाओं से हर तरह की गेंद पर छक्का जड़ सकते हैं चाहे वो बाउंसर हो या यॉर्कर।

2019 आईपीएल में रसेल ने सबसे ज्यादा (52) छक्के लगाए थे। वह ऐसे खिलाड़ी है जिन्हें यॉर्कर गेंद से कोई फर्क नही पड़ता है। वह अंतिम गेंद यॉर्कर होने के बाबजूद भी छक्का लगाने की काबिलियत रखते है।

5. एबी डिविलियर्स :

AB de Villiers six

एबी डिविलियर्स को ‘मिस्टर 360’ नाम से भी जाना जाता है क्योंकि वे मैदान में हर तरफ शॉट खेलने में माहिर है। इनके नाम बहुत से वर्ल्ड रिकार्ड्स भी है।डिविलियर्स ने अपनी टीम को मुश्किल स्थिति में काफी मैच जिताये है। एबी डिविलियर्स बाउंस, स्विंग, यॉर्कर जैसी सभी गेंदों पर छक्के लगा सकते है। हालांकि अब वे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके है।

6. क्रिस गेल :

Chris Gayle

क्रिस गेल वेस्टइंडीज टीम की तरफ से सबसे लंबे छक्के लगाने वाले और दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक है। आईपीएल के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा ‍‍‌छक्के (326) लगाने का रिकॉर्ड भी क्रिस गेल के ही नाम है। क्रिस गेल वेस्टइंडीज के टी-20 और एक दिवसीय मैचों के स्टार बल्लेबाज माने जाते है। वे यॉर्कर से लेकर किसी भी तरह की गेंद पर छक्का लगाने की ताकत रखते है।

7. जोस बटलर :

Jos Buttler

पिछले कुछ सालों में इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी जोस बटलर ने अपनी अच्छी पहचान बनाई है। बटलर वर्तमान समय में दुनिया के सबसे बड़े हिटर में से एक माने जाते हैं, जो किसी भी पल मैच का पासा पलट सकते है। वह भी यॉर्कर गेंद को बहुत अच्छे से खेलते है, उन्होंने इंग्लैंड के लिए कई मैच अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर खत्म किये हैं

यह भी पढ़ें : ये हैं दुनिया के 6 सबसे शरीफ क्रिकेट खिलाड़ी, जिन्होंने आज तक कभी नहीं किया झगड़ा

ये है IPL इतिहास के पांच ऐसे तूफानी बल्लेबाज जो 1 ओवर में बना चुके हैं 30 या उससे ज्यादा रन

कर्मचारी ने खुद के पैसों से फ्यूल भरकर की थी महिला की मदद, खुश होकर महिला ने दिया यह इनाम

बिना किसी लालच के किसी की सहायता करना ही मानवता है। इसी मानवता को दक्षिण अफ्रीका की एक घटना ने साबित कर दिया है, जहां एक गैस कर्मचारी ने खुद के पैसों से एक आश्रित महिला की गाड़ी में 5 पाउंड (440 रुपये) का फ्यूल भरकर उसकी मदद की। बता दें कि मामला केपटाउन का है, जहां बाहरी इलाके में स्थित एक गैस स्टेशन पर 21 वर्षीय मोनेट वान डेवेंटर नाम की महिला अपनी गाड़ी में फ्यूल भरवाने आयी थी। परन्तु जब उसने अपनी गाड़ी में देखा तो उसके पास क्रेडिट कार्ड, पर्स पैसे कुछ भी नही थे, वो अपना क्रेडिट कार्ड और पैसे घर ही भूल आयी थी।

बता दें कि मोनेट को आगे जिस रास्ते से जाना था, वह रास्ता काफी सुनसान था। इसके अलावा वहां खूंखार गैंग का भी ठिकाना था। ऐसी स्थिति में गाड़ी में फ्यूल भराना बेहद जरूरी था। मोनेट को डर था कि रास्ते में उनकी कार का फ्यूल खत्म हो सकता है। इन सब परिस्थितियों को देखते हुए गैस कर्मचारी मबेले ने अपने खुद के पैसों से महिला की कार की टंकी को तेल से फुल कर दिया। आपको बता दें की मबेले के इस काम की पूरे दक्षिण अफ्रीका में तारीफ हो रही है।

महिला ने मबेले के इनाम के लिए अभियान चलाया :

Nkosikho petrol attendant

महिला ने इस बात से खुश होकर मबेले के इनाम के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक का सहारा लेकर पैसे जुटाने का अभियान चलाया और इस अभियान के जरिए उसने मबेले के लिए साढ़े 23 लाख रुपये जुटाए। जो कि मबेले की 8 साल की तनख्वाह के बराबर थे। इस इकट्ठी की गई धन राशि को देने के लिए महिला मबेले के घर गयी परन्तु उन्होंने इतनी ज्यादा रकम लेने से मना कर दिया।

मबेले ने मोनेट की कही बात मान ली :


महिला के मुताबिक उसने गैस कर्मचारी मबेले से कहा कि मेरी कार में फ्यूल खत्म होने वाला है और कार में फ्यूल भरवाना बेहद जरूरी है परन्तु मैं अपना पर्स और क्रेडिट कार्ड घर भूल आयी हूं। महिला की बात को सुनकर मोबेल ने कहा मैडम यह रास्ता काफी सुनसान है और आपको घर जाकर पैसे लाना सही नही है इसलिए मैं अपने खुद के पैसों से आपकी गाड़ी में फ्यूल भर दूँगा आप मुझे फिर कभी पैसे दे देना जब इस रास्ते से गुजरें।

मबेले के घर पैसे वापस करने गयी मोनेट :

Monet van Deventer

बता दें की मबेले द्वारा अपने खुद के 440 रुपये से मोनेट की कार में भरे फ्यूल के पैसे और फेसबुक पर अभियान चलाकर जुटाए गए साढ़े 23 लाख रुपये लेकर महिला जब मबेले को देने उसके घर गई तो इतनी ज्यादा धन राशि को मोबेल ने लेने से मना कर दिया क्योंकि उसे डर था कि इतने पैसे कहीं चोरी ना हो जायें। इसलिए उन्होंने पैसे लेने से इंकार कर दिया और महिला से अनुरोध किया कि इतनी ज्यादा रकम वो कैश के रूप में ना देकर उनके लिए एक घर बनवा दे और और उसके बच्चों की फीस व बकाया बिल भर दे।

मबेले ने निभाया अपना फर्ज :

मबेले का कहना है कि, मैंने वही किया है जो मुझे करना चाहिए था इसके साथ ही उन्होंने कहा, अगर मेरी जगह कोई और होता तो वह यही करता जो मैंने किया है। मबेले का मानना है श्वेत-अश्वेत जैसी कोई भी चीज नही होती। सभी को एक साथ मिलकर रहना है इसलिए हमे ऐसे हालातों में दूसरों की सहायता के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए।

यह भी पढ़ें : मोटी होने के कारण छोड़ गया था पति, 6 महीनों में ही बना ली स्टील जैसी बॉडी, आज है फिटनेस चैंपियन

MS Dhoni इस पाकिस्तानी को पिछले 8 साल से दिलाते आ रहे हैं भारत-पाक मैच का फ्री टिकट, वजह है खास

0

महेंद्र सिंह धोनी के फैंस सिर्फ भारत ही नहीं विदेशों में भी है खासकर पाकिस्तान में धोनी के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। आज हम आपको धोनी के एक ऐसे ही पाकिस्तानी फैन के बारे में बता रहे हैं जिनके टिकट का इंतजाम खुद धोनी करते हैं। दरअसल, जब भी कभी भारत और पाकिस्तान का कोई मैच होता है तो धोनी अपने इस फैन को मुफ्त में टिकट दिलाते हैं।

इस बार भी 16 जून को मैनचेस्टर में होने वाले भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच के लिए धोनी ने अपने 63 वर्षीय फैन मोहम्मद बशीर के लिए टिकट बुक करा दी हैं। बता दें कि 20 हजार क्षमता वाले ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर कल होने वाले मैच की सारी टिकटें बिक चुकी हैं और अब टिकट मिलना मुश्किल हो गया है। कुछ लोग तो ब्लैक में टिकटों को बेचकर भारी मुनाफा कमा रहे हैं। टिकट पाने के लिए अफ़रा-तफ़री मची है और एक टिकट की कीमत 60 से 70 हजार रुपये तक पहुंच गई है।

भारत-पाक मैच की टिकट मिलना मुश्किल :

Mohammad Bashir

जहां एक तरफ भारत-पाक वर्ल्ड कप मैच के टिकटों की कीमत आसमान छू रही हैं, वहीं धोनी के इस भाग्यशाली फैन को आसानी से बिना किसी झंझट के टिकट मिल गई हैं जिससे वे बेहद खुश हैं और कल का मैच देखने के लिए मैनचेस्टर पहुंच चुके हैं। बशीर ने बताया कि, “मैं कल ही यहां पहुंचा और देखा कि लोग एक टिकट के लिए 800 900 पाउंड तक देने के लिए तैयार हैं। शिकागो से लौटने के टिकट का खर्चा भी इतना ही है। धोनी का शुक्रिया क्योंकि उनकी वजह से मुझे मैच का टिकट पाने के लिए इतना जूझना नहीं पड़ता है।”

धोनी को महान इंसान बताते हैं बशीर :

Dhoni fan Mohammad Bashir

बशीर ने यह भी बताया कि वे धोनी को फोन नहीं करते क्योंकि धोनी अपने खेल में बहुत व्यस्त रहते हैं। वे धोनी से सिर्फ मैसेज के जरिए ही संपर्क करते हैं। मैनचेस्टर आने से पहले धोनी ने उनको टिकट का आश्वासन दिया था। बशीर धोनी को एक महान इंसान बताते हैं और उनके लिए इतना सबकुछ करने के लिए शुक्रिया अदा भी करते हैं। बता दें कि बशीर 6 हजार किमी दूर से मैच देखने मैनचेस्टर पहुंचे हैं।

Mohammad Bashir with Sudhir Chaudhary

मैनचेस्टर पहुंचकर उन्होंने पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी सरफराज अहमद, मोहम्मद आमिर और हसन अली समेत अन्य खिलाड़ियों से भी मुलाकात की की। वहीं बशीर सचिन तेंदुलकर के फैन सुधीर चौधरी के भी अच्छे दोस्त हैं और दोनों स्टेडियम में साथ में मैच देखते हैं। सुधीर के मैच टिकट्स का खर्चा भी भारतीय क्रिकेटर्स ही उठाते हैं।

2011 में हुई थी बशीर और धोनी की मुलाकात :

Mohammad Bashir with MS Dhoni

मोहम्मद बशीर को लोग ‘चाचा शिकागो’ के नाम से भी जानते हैं। दरअसल, बशीर और धोनी की मुलाकात साल 2011 में भारत और पाकिस्तान के सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान हुई थी इसके बाद से यह रिश्ता और मजबूत ही होता गया और वे धोनी के बड़े फैन बन गए। पाकिस्तान के कराची में जन्मे बशीर शिकागो में एक रेस्टोरेंट के मालिक हैं और उनके पास अमेरिका का पासपोर्ट भी हैं। दिलचस्प बात यह है कि स्टेडियम में मैच के दौरान वे पाकिस्तान टीम के साथ-साथ धोनी को भी स्पोर्ट करते हैं। धोनी इन्हें पिछले 8 साल से टिकट दिलाते आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : पिता योगराज ने इन्हें ठहराया युवी का करियर खत्म करने का जिम्मेदार, बोले- कभी नहीं करूंगा माफ

World Cup 2019: भारत-पाक मैच पर अजीब विज्ञापन देखकर भड़की सानिया मिर्जा, कही यह बात

ये हैं भारत के अरबपतियों की 8 खूबसूरत बेटियां, पिता से निकली दो कदम आगे

भारत में अरबपतियों की कोई कमी नहीं है। वर्तमान में हमारे देश में 100 से भी ज्यादा अरबपति हैं और यह संख्या हर साल बढ़ रही हैं। लेकिन आज हम आपको इन अरबपतियों के बारे में नहीं बल्कि उनकी खूबसूरत और गुणवान बेटियों के बारे में बता रहे हैं। जो अपने पिता के नक्शे कदम पर चलकर दुनिया भर में नाम कमा रही हैं और अरबों की मालकिन हैं।

अक्सर आपने देखा होगा कि ज्यादातर बेटे ही अपने पिता के कारोबार को आगे बढ़ाते हैं लेकिन आज जमाना बदल चुका है और बेटियां भी किसी से कम नहीं हैं। चलिए आपको बताते हैं अरबपतियों की उन बेटियों से जो अपने पिता की तरह ही आज बिजनेस में बेहद कामयाब हैं।

1. ईशा अंबानी (Isha Ambani) :

isha-ambani

ईशा अंबानी भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की बेटी है। अपने पिता की तरह ईशा भी एक सफल बिजनेस वुमन हैं। ईशा ने बेहद कम कम में ही यह मुकाम हासिल कर लिया था। 2015 में ईशा महज 16 साल की थी जब फोर्ब्स ने सबसे कम उम्र की अरबपति बिजनेस वुमन की सूची में उन्हें दूसरे नंबर पर जगह दी। पिता मुकेश अंबानी ने उनको जियो के अलावा रिलायंस ग्रुप के फैशन पोर्टल AJIO.com का भी डायरेक्टर नियुक्त किया है जिसका शुभारंभ 2016 में किया गया था

ईशा अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्री में तकरीबन 800 लाख डॉलर की हिस्सेदारी है। वे पिछले साल ही आनंद पीरामल से शादी के बंधन में बंधी हैं। उनके पति भी अरबों के मालिक हैं। फोर्ब्स के अनुसार आनंद पीरामल भारत में 22वें और दुनिया में 404वें सबसे अमीर आदमी हैं।

2. मानसी किर्लोस्कर (Manasi Kirloskar) :

Manasi Kirloskar

मानसी किर्लोस्कर सिस्टम में ईडी और सीईओ है। वह विक्रम और गीताजंलि किर्लोस्कर की बेटी हैं। बता दें कि मानसी को घूमने-फिरने का बहुत शौक है इसी को लेकर वह अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। वह टायोटा किर्लोस्कर एंपायर की इकलौती मालकिन हैं। मानसी को साल 2018 में टिकाऊ विकास लक्ष्यों के लिए भारत में यूएन की पहली यंग बिजनेस चैंपियन नियुक्त किया गया था। हाल ही में मानसी की रतन टाटा के सौतेले भाई नोएल टाटा के बेटे नेविल से सगाई हुई है।

3. वनिशा मित्तल (Vanisha Mittal) :

Vanisha Mittal wedding

वनिशा मित्तल 38 साल की हैं और उनकी गिनती सफल बिजनेस वुमन में होती है। वह स्टील किंग लक्ष्मी मित्तल की बेटी है और उन्होंने लंदन के बिजनेस स्कूल से मैनेजमेंट की पढ़ाई की है। पढ़ाई के बाद उन्होंने अपना फैमिली बिजनेस अपना लिया। बता दें कि 2004 में पेरिस में वनिशा की अमित भाटिया से शादी हुई थी और यह शादी दुनियाभर में चर्चा का विषय बनी थी क्योंकि लक्ष्मी मित्तल ने अपनी बेटी की शादी में 514 करोड़ रुपए खर्च किए थे। यह सबसे महंगी शादियों में से एक मानी जाती हैं। हालांकि यह शादी कुछ ही साल टिक पाई और दस साल बाद 2014 में इनका तलाक हो गया।

4. राधा कपूर (Radha Kapoor) :

Radha Kapoor with Sehwag in pro kabaddi

राधा कपूर यस बैंक (Yes Bank) के सीईओ राना कपूर की बेटी हैं। बता दें कि यस बैंक भारत का चौथा सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है। राधा का खुद का अपना कारोबार है जिसमें करोड़ों की कमाई होती हैं। उनके पास प्रो कबड्डी में दबंग दिल्ली की टीम भी हैं। राधा की शादी आदित्य खन्ना से हुई हैं जो की दिल्ली के बिजनेसमैन रवि खन्ना के बेटे हैं।

5. अनन्या बिड़ला (Ananya Birla) :

Ananya Birla

अनन्या आदित्य बिड़ला ग्रुप (Aditya Birla Group) के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला (Kumar Birla ) की बेटी है और आज बिजनेस के साथ-साथ फैशन और सिंगिग की दुनिया में भी अच्छा-खासा नाम कमा रही हैं। अनन्या लग्जरी प्रोडक्ट की ई-कॉमर्स कंपनी CuroCarte की फाउंडर और सीईओ भी हैं। एक बार उन्हें करोड़पति की बेटी कहकर ट्रोल किए जाने पर अनन्या ने ट्वीट करके जवाब दिया था, जिसमें उन्होंने लिखा कि “तो? मैं भी इंसान हूं… हम भी अपनी मेहनत से ही कुछ हासिल करते हैं.. वैसे.. मेरे पापा करोड़पति नहीं अरबपति हैं।”

6. निशा गोदरेज (Nisa Godrej) :

Nisa Godrej

निशा गोदरेज (Godrej Group) कंपनी की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं और ये भारत के मशहूर बिजनेसमैन आदि गोदरेज की बेटी हैं। बता दें कि 41 साल की निशा ने हार्वर्ड से एमबीए की पढ़ाई की है। निशा सामाजिक कल्याण के कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेती हैं जो लड़कियों की शिक्षा के क्षेत्र में काम करता है। निशा के परिवार की कुल संपत्ति 5.2 अरब डॉलर बताई गई है।

7. रोशनी नाडर (Roshni Nadar) :

Roshni Nadar

37 वर्षीय रोशनी नाडर भारतीय अरबपति शिव नाडर की बेटी हैं। वह बड़ी आईटी कंपनी HCL ग्रुप की सीईओ है और महज 27 साल की उम्र में ही वह एचसीएल की सीईओ बन गई थीं। 2017 में उन्हें मशहूर पत्रिका फोर्ब्स ने दुनिया की 100 सबसे ताकतवर महिलाओं की लिस्ट में शामिल किया था। HCL टेक्नोलॉजी, हेल्थकेयर और इन्फोसिस्टम के लिए काम करने वाली मशहूर कंपनी है और इसकी मार्केट वैल्यू आज करीब 48 हजार करोड़ रुपए है। रोशनी ने साल 2010 में शिखर मल्होत्रा से शादी की थी। इसके अलावा रोशनी शिव नादर फाउंडेशन में भी अपना योगदान देती हैं।

8. जयंती चौहान (Jayanti Chauhan) :

Jayanti Chauhan

जयंती चौहान भारतीय बिजनेसमैन रमेश चौहान की इकलौती बेटी हैं। जयंती बिसलेरी इंटरनेशनल (Bisleri International) की डायरेक्टर हैं। जयंती का कारोबार 1,000 करोड़ रुपए से ज्यादा का हो गया है। रमेश चौहान ने अपना कारोबार बेटी जयंती को ही सौंपा हुआ है वही सब देख-रेख करती है। 24 साल की उम्र में इन्होंने अपने पिता का बिजनेस ज्वाइन कर लिया था।

यह भी पढ़ें : ये हैं सांसद बनने वाली देश की तीन सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस, पहली बार पहुंचेंगी संसद