ऋषभ पंत के एक्सिडेंट को लेकर इस बात पर भड़क उठी रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह

0
12
Ritika Sajdeh 696x365

शुक्रवार को भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का भयंकर रूप से एक्सीडेंट हो गया। यह खबर सुनकर हर किसी को झटका लगा और पंत के हाल का पता लगाने के लिए टीवी और मोबाइल पर ख़बरें देखने लगा। इस दुर्घटना में ऋषभ पंत को सिर और घुटने में गंभीर चोटें आईं हैं। इसके अलावा पीठ और पैर के कुछ हिस्सों में भी चोटें आईं। पंत का यह एक्सीडेंट रूड़की के पास मोहम्मदपुर जाट एरिया में हुआ। कार टकराने के बाद उनकी कार में आग लग गई लेकिन ऋषभ पंत किसी तरह बच निकलने में कामयाब रहे।

बता दें कि ऋषभ पंत अपनी गाड़ी से अपने परिवार से मिलने के लिए घर जा रहे थे और रुड़की से करीब 20 किलोमीटर दूर उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। जिसके बाद वह बुरी तरह चोटिल हो गए। इस हादसे की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। हर कोई ऋषभ पंत के जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं।

FB IMG 1672385491105

पंत अब खतरे से बाहर हैं लेकिन उनकी जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं वे भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह को यह बात बिल्कुल पसंद नहीं आई। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसको लेकर अपनी भड़ास निकाली है।

रितिका ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, ‘आपको शर्म आनी चाहिए कि किसी चोटिल शख्स की आप इस तरह तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं, जो यह भी डिसाइड नहीं कर पा रहा है कि वह यह तस्वीरें बाहर दिखाना भी चाहता है। उसकी फैमिली है, दोस्त हैं, जो इन तस्वीरों को देखकर बहुत बुरा महसूस कर रहे होंगे। एक होता है जर्नलिस्म और एक होता है जिसमें कोई संवेदना नहीं।

Ritika Sajdeh 1672399033

पंत के एक्सिडेंट के बाद से उनकी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, जो काफी संवेदनशील हैं। उनको गंभीर चोटे आई हैं जिनसे उभरने में काफी समय लगेगा। ऐसा लग रहा है कि ऋषभ पंत को कुछ महीने क्रिकेट से दूर रहना होगा। उम्मीद करते हैं कि पंत बहुत जल्द ठीक होकर मैदान पर वापसी करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here