खेल जगत

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में कोहली, रोहित और बुमराह जैसे खिलाड़ियों को क्यों रखा गया बाहर

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज 9 जून से पांच मैचों की टी-20 सीरीज शुरू होने जा रही है। इस सीरीज का पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद 12 जून को कटक, 14 जून को विशाखापत्‍तनम, 17 जून को राजकोट में मैच होना है जबकि इस सीरीज का आखिरी और क निर्णायक मैच बेंगलुरु में 19 जून को खेला जाएगा। भारत ने अभी लगातार 12 मैच जीते हैं और भारतीय टीम लगातार 13वां टी20 जीतकर नया रिकॉर्ड बनाने का प्रयास करेगी। हालांकि इस सीरीज में भारत के कई बड़े खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं इसलिए यह आसान नहीं होगा।

रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह जैसे स्टार खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में खेलने जा रही टीम इंडिया के सामने साउथ अफ्रीका की टीम भारत का विजय रथ रोकने की पूरी कोशिश करेगी। बता दें कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को बाहर रखा गया है इसलिए टीम का कप्तान केएल राहुल को बनाया गया है।

राहुल द्रविड़ ने बताई वजह

राहुल की अगुवाई में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ उतरेगी। वहीं बात करें अन्य बड़े खिलाड़ियों की जिनको इस सीरीज से बाहर रखा गया है। भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बताया कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से क्यों सभी बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।

कोच राहुल द्रविड़ के अनुसार वो चाहते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट मैच के लिए सभी खिलाड़ी पूरी तरह से तैयार रहें और इसी वजह से इन बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। पत्रकारों से बातचीत में राहुल द्रविड़ ने कहा कि, इसमें कोई समस्या नहीं है। रोहित और मैं टच में हैं। केएल राहुल पहले भी कप्तानी कर चुके हैं। कई सारी चीजों को लेकर हमारा रुख स्पष्ट है। रोहित हमारे ऑल फॉर्मेट प्लेयर हैं और ये संभव नहीं है कि ऑल फॉर्मेट प्लेयर हर एक सीरीज के लिए उपलब्ध रहे। हमें ये सुनिश्चित करना होगा कि सभी बड़े टूर्नामेंट्स के लिए ये खिलाड़ी फिट रहें। हमें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी खेलना है और हम चाहते हैं कि इस टेस्ट मैच सीरीज के लिए हमारी बेस्ट टीम वहां पर जाए।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की टी20 टीम:

लोकेश राहुल (कप्तान), रूतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उप कप्तान, विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक.

Recent Posts

आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले धोनी की टीम चेन्नई को लगा झटका, बड़ा बल्लेबाज हुआ टीम से बाहर

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने की संभावना है।…

March 4, 2024

दूसरी बार‌ पिता बने विराट कोहली, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी‌ जानकारी

टीम इंडिया के दिगग्ज बल्लेबाज विराट कोहली दूसरी बार पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी…

February 20, 2024

रवीना टंडन की बेटी खूबसूरती के मामले में बड़ी-बड़ी हीरोइनों को देती है मात, देखिए 15 तस्वीरें

रवीना टंडन बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री हैं। उन्होंने कई प्रमुख फिल्मों में अभिनय किया…

January 11, 2024

साल 2023 में भारतीय खिलाड़ियों ने बनाए 5 ऐसे रिकॉर्ड जिनका टूटना लगभग नामुमकिन

साल 2023 खत्म हो चुका है। भारतीय क्रिकेट‌ टीम के लिए 2023 का आकलन कर…

January 1, 2024

CID में ‘फ्रेडी’ का किरदार निभाने वाले एक्टर दिनेश फडनीस का निधन

टीवी के प्रसिद्ध क्राइम शो सीआईडी (CID) में 'फ्रेडरिक्स' की भूमिका के लिए सबसे लोकप्रिय…

December 5, 2023

ऐश्वर्या राय पर‌ घटिया बयान के बाद अब्दुल रज्जाक ने फिर से वर्ल्डकप में भारत की हार पर दिया विवादित बयान

भारतीय टीम के वर्ल्ड कप फाइनल में हार के‌ बाद भारतीय क्रिकेट फैंस काफी दुःखी…

November 24, 2023