एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी भारतीय टीम के लिए अगली चुनौती है टी-20 वर्ल्ड कप जीतना। लेकिन उससे पहले भारत को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के साथ टी-20 मैचों की सीरीज भी खेलनी है। भारत की ऑस्ट्रेलिया के साथ 6 मैचों की टी20 सीरीज होनी है। इस सीरीज का पहला मैच मंगलवार को होगा। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी। भारतीय टीम पिछले साल अक्टूबर में हुए टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई थी और सुपर-12 राउंड में ही बाहर हो गई थी।
भारतीय टीम का लक्ष्य होगा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन 6 टी20 इंटरनेशनल मैचों में वो अच्छी प्लेइंग इलेवन टीम चुनने में कामयाब हो। पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर का मानना है कि वर्ल्ड टी20 से पहले ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली सीरीज बहुत महत्वपूर्ण है। गंभीर ने कहा कि अगर भारत ने आरोन फिंच के कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया को इस सीरीज में नहीं हराया तो वह वर्ल्ड कप खिताब नहीं जीत सकेगी। ऐसे में गंभीर का मानना का स्पष्ट यह मानना है कि अगर भारतीय टीम को वर्ल्ड कप अपने नाम करना है तो पहले ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा।
गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2007 वर्ल्ड टी20 और 2011 वर्ल्ड कप में भारत की जीत को याद करते हुए कहा कि, ‘मैं पहले भी कह चुका हूं और एक बार फिर कह रहा हूं। भारत ने अगर ऑस्ट्रेलिया को नहीं हराया तो वो टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीत सकेगी। मेरा मलतब है कि 2007 टी20 वर्ल्ड कप को देखिए। हमने उन्हें सेमीफाइनल में हराया।’ गंभीर ने आगे कहा, ‘2011 वर्ल्ड कप को देखिए। हमने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया। ऑस्ट्रेलिया सबसे मजबूत टीमों में से एक है और अगर आपको कोई टूर्नामेंट जीतना है तो उसे हराना होगा।’
इसके अलावा गौतम गंभीर ने केएल राहुल का ओपनिंग के लिए समर्थन किया। गंभीर का मानना है कि राहुल भले ही इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे हो इस के बावजूद भी उन्हें ओपनिंग पर उतारना चाहिए। साथ ही गंभीर ने रिषभ पंत की तारीफ करते हुए कहा कि ‘आपके विकेटकीपर को शीर्ष पांच में बल्लेबाजी करने में सक्षम होना चाहिए और रिषभ पंत में किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने का गुण है’