Home Blog Page 18

पहले वनडे मैच में मिली हार के बाद कप्तान शिखर धवन ने बताई हार की मुख्य वजह

0

न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेली जा 3 वनडे सीरीज के पहले मैच में मेहमानों को हार का सामना करना पड़ा है। भारत को इस मैच में 300 से ज्यादा रन बनाने के बाद भी हार का मुंह देखना पड़ा। गौरतलब है कि टॉस हारकर बल्लेबाजी करने भारतीय टीम की शुरूआत काफ़ी अच्छी रही। दोनो ओपनरो ने अर्धशतकीय पारी खेली।

हालांकि बल्लेबाजों द्वारा 307 रनो का पहाड़ खड़ा करने के बाद भी भारत को हार का सामना करना पड़ा। अब मैच के बाद कप्तान शिखर धवन ने हार का ठीकरा गेंदबाजों पर फोड़ा है।

शिखर ने गेंदबाजों को ठहराया हार का ज़िम्मेदार

India Vs Newzealand 1

भारतीय कप्तान शिखर धवन का कहना है कि भारतीय गेंदबाज टॉम लाथम और विलियमसन के खिलाफ़ अपनी योजनाओं को ढंग से अंजाम नही दे पाए। धवन ने कहा कि हमारे गेंदबाजों ने बहुत ज्यादा ही शॉर्ट गेंदबाज़ी की।

307 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए टॉम लाथम ने 104 गेंदों पर नाबाद 145 रनों की आक्रामक पारी खेली। यह उनके करियर का सर्वोच्च वनडे स्कोर था। वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने 98 गेंदों में 94 रनों की नाबाद पारी खेली। एक समय न्युजीलैंड का स्कोर 88 रन पर 3 विकेट था। लेकिन विलियमसन और लाथम ने नाबाद 221 रनो की साझेदारी करके मैच को अपने पाले में कर लिया।

इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने सीरीज मे 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरा वनडे मैच रविवार को हेमिल्टन में खेला जाएगा।

धवन ने निराश होते हुए कहा, “हमने स्कोर अच्छा खड़ा किया था। पहले 15 ओवर में गेंद सीम कर रही थी। यह मैदान अन्य मैदानों से थोड़ा अलग है। हमने शॉर्ट ऑफ लेंथ पर काफी गेंदबाजी की, इन गेंदों पर लाथम ने जमकर रन बनाए। हमने कुछ गेंदों पर मिसफील्डिंग भी की, जोकि हमारे खिलाफ़ गया।

India Vs Newzeland Series

धवन ने आगे कहा, “हम लाथम से पीछे रह गए। उन्होंने 40वें ओवर में चार चौके लगाए और यहीं से खेल का रुख बदल गया। हालांकि लड़कों के लिए यह मैच काफी सिखाने वाला रहा है।”

वहीं श्रेयस अय्यर ने मैच के बाद कहा, “पहले वनडे में कुछ चीज़ें हमारे अनुसार नहीं हुईं और एक टीम के रूप में हमे “आत्मनिरीक्षण” करने और सीरीज के बचे दो मैचों में मजबूत वापसी करने की ज़रूरत है। भारत से सीधे आकर यहां खेलना आसान नहीं होता है। हर जगह विकेट बदलते रहते हैं और यह एक चुनौती है जिसका आपको सामना करना होता है। आपको मानसिक रूप से मजबूत होना पड़ता है, हमे भी परिस्थितियों के अनुकूल ढलना होगा।”

अय्यर ने आगे कहा, “उनका 3 विकेट गिरने के बाद अगर हमें एक विकेट और मिल जाता तो हम उनको दबाव में ला सकते थे। तब स्थिति पूरी तरह से अलग हो सकती थी। लेकिन उनकी तारीफ करनी होगी कि उन्होंने ढीली गेंदों पर चौके और छक्के लगाएं।”

इस मैच मे भारत की तरफ से दो तेज गेंदबाजों ने वनडे में डेब्यू किया। अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक अभी तक टी 20 ही खेले थे इसलिए उन्हे वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला। उमरान को 2 विकेट मिला जबकि अर्शदीप का विकेट का खाता नही खुल सका।

भारत के इस बल्लेबाज ने कहा- मुझे लगता है संजू सैमसन को मेरी जगह खेलना चाहिए

0

मनीष पांडे ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह टीम इंडिया के साथ लंबे समय तक रहना चाहते थे, लेकिन सैमसन जैसे खिलाड़ी को भी आजमाने की जरूरत थी। हालांकि दुःख की बात यह है कि संजू सैमसन खुद अब भारतीय टीम के साथ तो हैं लेकिन वह बेंच पर बैठे हुए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला।

कर्नाटक टीम के कप्तान मनीष पांडे को एक बार फिर बांग्लादेश के खिलाफ घोषित हुई टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। गौरतलब है कि मनीष पांडे ने भारत के लिए 29 वनडे और 39 टी20 मैच खेले हैं। हाल ही में मनीष पांडे ने एक इंटरव्यू में टीम से अपनी निकासी और संजू सैमसन को लेकर स्टेटमेंट दिया है। आइये इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

मनीष पांडे अपनी घरेलु टीम के लिए 3 नम्बर पर बल्लेबाजी करते हैं लेकिन भारतीय टीम में उन्हें इस नम्बर पर बहुत ही कम बल्लेबाजी करने को मिली, इसलिए उनका खेल ज्यादा निखर कर सामने नहीं आ पाया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मनीष पांडे पहले भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने आईपीएल में पहली बार शतक जड़ा था।

Manish Pandey

दाएं हाथ के बल्लेबाज मनीष पांडे ने अपना आखिरी टी20I मैच 2020 में खेला था, जबकि अपना आखिरी वनडे मैच 2021 में खेला था। मनीष पांडे के टीम से निकलने के बाद चयनकर्ताओं ने संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर को टीम में रखा।

मनीष पांडे ने संजू सैमसन को लेकर कहा, “जब मै टीम से बाहर हुआ तो संजू सैमसन अच्छा खेल रहे थे, और मुझे लगा कि उन्हें और और मैच खेलने चाहिए। व्यक्तिगत तौर पर मैं देश के लिए और ज्यादा खेल खेलना पसंद करता, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मैं भारतीय टीम के साथ रहा हूं। दुख की बात है कि आपको खेलने का समय कम मिलता है और अचानक आपको बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है।

Sanju Samson

मै किसी को दोष नहीं दे रहा हूँ। कभी-कभी ऐसा होता है कि टीम के हक में फैसला लेना पड़ता है। लेकिन मै अभी इन चीजों के बारे में नहीं सोच रहा हूँ। इन सब चीजों के सोचने से मेरा खेल ख़राब हो सकता है। मै बस वर्तमान में रहना चाहता हूँ। अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा ”

मनीष विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक के लिए अच्छी फॉर्म में नहीं थे और आईपीएल 2023 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी उन्हें रिलीज कर दिया है।

जब मनीष पांडे से टी20 विश्व कप में टीम में जगह न बना पाने के बारे में पुछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी भी उन्होंने उम्मीद नहीं छोड़ी है। वह अगले आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे और टीम में जगह बनाने का भरसक प्रयास करेंगे।

उन्होंने कहा, “दुर्भाग्य से हम इस बार वर्ल्ड कप नहीं जीत सके। लेकिन हमारे पास एक ठोस टीम थी। और मेरा शामिल होना बहुत सी बातों पर निर्भर करता है। आईपीएल में प्रदर्शन करने वाले बहुत सारे लोग आएंगे, और हमें उनके चारों ओर टीम बनानी होगी। हम अभी भी टी20 में नंबर 1 टीम हैं।”

एशिया कप में श्रीलंका को जीत दिलाने वाले चमिका करुणारत्ने पर लगा 1 साल का बैन और जुर्माना

0

टी-20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका का प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा। श्रीलंकाई टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह नहीं बना पाई। परंतु एशिया कप में श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया था। जिसमें ऑलराउंडर चमिका करुणारत्ने ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। लेकिन अब श्रीलंका बोर्ड ने अपने ही खिलाड़ी करुणारत्ने पर एक साल का बैन लगा दिया है। यह बैन क्यों और किस वजह से लगा है? आइये आपको विस्तार से बताते हैं।

दरअसल, श्रीलंका क्रिकेट की तीन सदस्यीय कमिटी ने करुणारत्ने को कई मामलों में दोषी पाया है। करुणारत्ने पर आरोप लगे कि उन्होंने कई नियमों को तोड़ा है जो कि सत्य पाए गए। ऐसे में उन पर यह कार्यवाही की गई है।

Chamika Karunaratne

तीन सदस्यीय कमिटी ने करुणारत्ने को दोषी करार देते हुए खेल के हर प्रारूप से एक साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। इसके अलावा उनपर 5 हजार अमेरिकी डॉलर का जुर्माना भी ठोका गया है। करुणारत्ने लंका के अच्छे क्रिकेटर हैं जिन्होंने कई मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई है। इसी साल हुए एशिया कप में उनका योगदान शानदार था और हर किसी ने उनकी प्रसंशा की थी।

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी कर बताया “श्रीलंका क्रिकेट सूचित करना चाहता है कि तीन सदस्यीय जांच पैनल द्वारा की गई अनुशासनात्मक जांच में राष्ट्रीय अनुबंधित खिलाड़ी चामिका करुणारत्ने दोषी पाए गए हैं। जांच कमेटी ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की एग्जीक्यूटिव कमेटी को अपनी जो रिपोर्ट सौंपी है, उसमें यह सिफारिश की है कि भविष्य में करुणारत्ने कॉन्ट्रैक्ट की शर्तों का उल्लंघन ना करे।

Chamika Karunaratne Srilanka

इसलिए उन्हें कड़ी चेतावनी दी जाए और ऐसी सजा दी जाए जिससे उनके क्रिकेट करियर पर किसी तरह का बुरा असर ना पड़े। इसी निष्कर्ष और जांच पैनल की सिफारिशों के बाद क्रिकेट श्रीलंका की एग्जीक्यूटिव कमेटी ने करुणारत्ने के हर तरह के क्रिकेट में हिस्सा लेने पर 1 साल का प्रतिबंध लगा दिया है।”

टी20 वर्ल्ड कप में चमिका करुणारत्ने ने कुल सात मैच खेले थे। जिनमें उन्होंने सिर्फ तीन विकेट लिए। बल्ले से भी वो खास कमाल नहीं दिखा पाए। श्रीलंका क्रिकेट ने अपने स्टेटमेंट में आगे कहा कि इन तमाम चीजों और सिफारिशों के देखते हुए श्रीलंका क्रिकेट के एक्जक्यूटिव कमिटी ने उन्हें हर तरह के क्रिकेट से एक साल के लिए बैन कर दिया।

26 साल के करुणारत्ने को तुरंत प्रभाव से श्रीलंका क्रिकेट टीम से बाहर कर दिया गया है। इसका मतलब ये हुआ कि वे 25 नवंबर से अफगानिस्तान के खिलाफ कैंडी में शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए हैं।

बड़ी मुसीबत में घिर बैठे सिक्सर किंग युवराज सिंह, प्रशासन ने भेजा कानूनी नोटिस

0

इन दिनों भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह एक मुसीबत में घिर गए हैं। दरअसल, युवराज सिंह का गोवा में एक विला है कुछ समय पहले युवराज सिंह ने अपने इस विला को रेंट पर देने का निर्णय किया था। उन्होंने अपने फैंस को निमंत्रण दिया था कि वे उनके हॉलिडे होम, कासा सिंह में रुक सकते हैं। इसी इनविटेशन के एक महीने बाद गोवा राज्य पर्यटन विभाग ने युवराज सिंह को एक नोटिस जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि वह बिना आवश्यक अनुमति के अपने विला को रेंट पर चला रहे हैं।

स्टेट टूरिजम डिपार्टमेंट ने जो नोटिस जारी किया है, उसमें कहा गया है कि युवराज सिंह को 8 दिसंबर से पहले टूरिजम के डिप्टी डायरेक्टर राजेश काले के सामने पेश होना पड़ेगा। यदि युवराज ऐसा नहीं करते हैं तो उन पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगेगा। गोवा के टूरिजम डायरेक्टर निखिल देसाई ने कहा है कि वे ये कार्रवाई हर रेंटेड प्रॉपर्टी के साथ कर रहे हैं।

Yuvraj Singh Goa

देसाई ने कहा कि यह उन लोगों के खिलाफ गोवा सरकार के अभियान का हिस्सा है, जो पर्यटन विभाग के साथ पंजीकरण किए बिना अपना घर या किसी प्रॉपर्टी को किराए पर दे रहे हैं। देसाई ने बताया, “हमने कई लोगों को हमारे नोटिस की अनदेखी करते हुए पाया है। हमारे बार-बार याद दिलाने के बावजूद कई लोग नियम का उल्लंघन कर रहे हैं।

पर्यटन विभाग ने सिर्फ युवराज सिंह को ही निशाने पर नहीं दिया है बल्कि पिछले एक महीने में ऐसे 400 नोटिस भेजे जा चुके हैं। अगर कोई इसकी अनदेखी करता पाया गया तो हम उसे कानून के प्रावधानों में शामिल करेंगे, जिसके लिए एक लाख रुपये का जुर्माना होगा।”

टूरिज्म ट्रेड एक्ट के तहत अपनी प्रॉपर्टी रजिस्टर्ड न करवाने पर क्रिकेटर युवराज सिंह को गोवा सरकार ने नोटिस जारी करते हुए पूछा है कि क्यों न उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जाए।

Yuvraj Singh

उन्होंने यह भी कहा कि अगर लोग जुर्माने का भुगतान करने में विफल रहते हैं, तो उस प्रॉपर्टी की पानी और बिजली की आपूर्ति काट दी जाएगी और मालिकों के पास उनके दरवाजे पर आने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा। मोरजिम में स्थित, युवराज सिंह का विला जिसे कासा सिंह के नाम से जाना जाता है, चपोरा नदी के किनारे स्थित है। यह काफी खूबसूरत जगह है।

फ्लॉप रिषभ पंत की जगह संजू सैमसन को क्यों नहीं मिल रहा मौका, कप्तान पांड्या ने तोड़ी चुप्पी

0

भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड में एक और टी20I सीरीज जीत ली है। सीरीज का तीसरा मैच लगातार बारिश होने के कारण डीएलएस नियम के अनुसार टाई हो गया। हालांकि इस मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या से संजू सैमसन और उमरान मलिक को खिलाने की उम्मीद की थी। वहीं जब इन दोनों खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में नही शामिल किया गया तो फैंस काफ़ी नाराज़ हुए। मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने बताया कि आखिर संजू सैमसन और उमरान मलिक को क्यों मौका नही दिया गया। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

संजू सैमसन और उमरान मलिक को न खिलाने पर हार्दिक पांड्या का बयान। हार्दिक पांड्या को मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते देखा गया और उन्होंने टीम के बारे में कुछ दिलचस्प बातें कही।

उनसे संजू सैमसन और उमरन मलिक के बारे में पूछा गया था। उन्होने कहा, “सबसे पहले, बाहर क्या बोला जा रहा है यह हमारे लिए मायने नहीं रखता। यह मेरी टीम है, मुझे और कोच को जो सही लगेगा, हम उसी के अनुसार चलेंगे। सबको मौका मिलेगा, पूरा मिलेगा। और जब मिलेगा तब लंबा मौका मिलेगा।”

FB IMG 1668575614732

गौरतलब है कि रिसभ पंत और श्रेयस अय्यर के न चलने और संजू सैमसन को बाहर बैठाने से क्रिकेट फैंस काफ़ी नाराज़ हुए थे। हार्दिक ने आगे कहा, “अगर यह सीरीज बड़ी होती यानि 3 मैचों से ज्यादा की होती तो मैं उन्हे खिलाने की कोशिश करता। लेकिन इस छोटी सीरीज में जो टीम खेल रही थी उसी को खिलाना ज़रूरी समझा गया।”

पांड्या ने कहा कि वह समझते हैं कि लोग बेंच पर बैठना पसंद नहीं करते हैं। इस बारे में खुलकर बातचीत करने की जरूरत है ताकि कप्तान और खिलाड़ी दोनों खुद को अभिव्यक्त कर सकें। उन्होने कहा, “मैं समझ सकता हूं कि अगर मैं उनकी जगह पर होता तो मेरे लिए भी मुश्किल होता।”

उन्होने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो मैंने अपने खिलाड़ियों को आजादी देने की पूरी कोशिश की है ताकि वह मैदान मे जाकर फ्री होके खेल सकें। जो भी यहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने आया है, उसने पहले भी कई मैच खेले हैं।”

Sanju Samson Rishabh Pant

उन्होने आगे कहा, “जिन चीजों को हम सही से नही कर पाए उसकी लोग आलोचना कर रहे हैं। यह हम मानते भी हैं। लेकिन आगे जाकर हम एक ही मानसिकता के साथ नहीं खेलेंगे। आगे खिलाड़ियों को आजादी मिलेगी। अगर आपको पहली गेंद से सही हिट करने का मन करता है, तो बस हिट करें। खिलाड़ी को पूरा समर्थन मिलेगा और पूरी तरह से बैकिंग दी जायेगी।”

पांड्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ़ हुए दो मैचों में गेंदबाजी नहीं की और इसके पीछे एक विशेष कारण था। वह भारत के छठे गेंदबाजी विकल्प को आजमाना थे और उन्होंने दीपक हुड्डा को आजमाया, जोकि सफल भी रहे। दीपक हुड्डा ने दूसरे मैच में 4 ओवर मे 10 रन देकर 4 विकेट झटके थे।

पांड्या ने कहा कि अगर भविष्य में उन्हें कप्तानी की भूमिका के लिए माना जाता है, तो वह अपने तरीके से टीम की कप्तानी करेंगे और उनकी टीम क्रिकेट के उस ब्रांड को प्रदर्शित करेगी जिससे वह अच्छी तरह से परिचित है।

रोहित शर्मा ने 11 साल पहले सूर्यकुमार यादव को लेकर किया था ट्वीट, अब हो रहा है खूब वायरल

0

सूर्यकुमार यादव ने बीते रविवार को 51 गेंदों में 111 रनों की नाबाद पारी खेलकर टी20 क्रिकेट में अपना दूसरा अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा है। उन्होंने अपनी इस ताबड़तोड़ पारी में 11 चौके और सात छक्के लगाए। जब से सूर्य कुमार यादव ने भारत के लिए टी20 क्रिकेट खेलना शुरू किया है तब से एक बार भी नहीं लगा कि सूर्य कुमार आउट ऑफ़ फॉर्म में हैं। जब से उन्होंने टीम इंडिया की जर्सी पहनी है तब से वह भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं।

हालांकि टीम इंडिया में डेब्यू करने से पहले भी सूर्य कुमार ने अपने जौहर आईपीएल में दिखा दिए थे। कुछ आईपीएल सीजन में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी जब उन्हें टीम में नहीं चुना गया तो कई पूर्व क्रिकेटर ने चयनकर्ताओं की जमकर खिंचाई थी हालांकि जब उन्हें टीम में चुना गया तो यह साफ़ हो गया कि आखिर सूर्यकुमार को अगर टीम में और पहले शामिल किया जाता तो काफी सारा बदलाव देखने को मिल सकता था।

Suryakumar Yadav India

वहीँ सूर्य कुमार मुंबई इंडियंस के लिए पिछले कुछ सालों से शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं। उनके इस टैलेंट को उनके आईपीएल कप्तान रोहित शर्मा ने आज से 11 साल पहले ही देख लिया था। जिस सूर्यकुमार को आज के समय में हम देखते हैं उनको रोहित शर्मा ने 11 साल पहले ही पहचान लिया था कि आगे चलकर यह बढ़िया नाम रोशन करेगा। दरअसल आज से लगभग 11 साल पहले रोहित ने सूर्यकुमार यादव को लेकर एक ट्वीट किया था जो अब जाकर वायरल हो रहा है। आइये इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

रोहित का 11 साल का ट्वीट उस समय चर्चा में आ गया जब सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना दूसरा शतक बनाया। इस ट्वीट में उन्होंने सूर्यकुमार के बारे में भविष्यवाणी की थी कि वह भविष्य के लिए देखने लायक खिलाड़ी हैं।

20221002 202549

रोहित शर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा था, “चेन्नई में अभी बीसीसीआई के पुरस्कारों के साथ निपटा हैं। कुछ रोमांचक क्रिकेटर आ रहे हैं। भविष्य में देखने लायक खिलाड़ी मुंबई के सूर्यकुमार यादव हैं।”


आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स टीम ने रोहित शर्मा के ट्वीट को क्योट किया तब जाकर लोगों की इस पर नज़र पड़ी।

सूर्यकुमार ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे शतक के बाद कहा, “जब मैं बल्लेबाजी करने गया तो योजना साफ़ थी। 12वें/13वें ओवर में हमने लम्बे तक बल्लेबाजी करने के बारे में सोचा और लगभग 170-175 का स्कोर बनाने का लक्ष्य रखा। हमारा लक्ष्य तेज गति से रन बनाने का था। मै विकेट के पीछे शॉट खेलने की प्रैक्टिस करता रहता हूँ। यहां आकर मैच खेलना और सीरीज में 1-0 से आगे रहना अच्छा लग रहा है। मुझे लगता है कि जो हो रहा था उसके बारे में मैंने बहुत ज्यादा नहीं सोचा। बस मेरा गेमप्लान था और इसे मैने अच्छे से अमल में लाया। यहाँ के दर्शक भी काफी अच्छे थे।”

Suryakumar Yadav And Ishan Kishan

जब सूर्यकुमार से एबी डिविलियर्स से तुलना पर सवाल पुछा गया तो उन्होंने कहा, “मिस्टर 360 वही एक हैं। मै उनके तरह नहीं खेल सकता हूँ। मै बस अपने शॉट्स खेलना चाहता हूँ। मै अगला डिविलियर्स नहीं बनना चाहता हूँ। मै बस सूर्यकुमार यादव ही बने रहना चाहता हूँ।”