Home Blog Page 17

IPL 2023: नीलामी में इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश, ये 3 खिलाड़ी ले गए 48 करोड़ रुपए

0

शुक्रवार को कोच्चि में आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन हुआ। जिसमें आईपीएल की सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने जमकर पैसा लुटाया। खासकर इंग्लैंड के खिलाड़ियों की तो मौज ही कर दी। इस नीलामी के दौरान कुल 164.50 करोड़ रुपए खर्च हुए जिसमें 48 करोड़ तो 3 इंग्लैंड के क्रिकेटर ही ले गए। इंग्लैंड के ऑल राउंडर खिलाड़ी सैम करन इस आईपीएल में सबसे मंहगे बिकने वाले खिलाड़ी रहे। उनको पंजाब ने 18.50 करोड़ रुपए कमाए। इसी के साथ करन पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं।

इस मिनी ऑक्सन में इंग्लैंड 8 खिलाड़ी ही बिके जिसमें तीन खिलाड़ी मिलकर 48 करोड़ रुपए की कमाई कर गए। इंग्लैंड के खिलाड़ियों में सबसे पहली मोटी बोली हैरी ब्रुक्स पर लगी। राजस्थान रॉयल्स और रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस खिलाड़ी पर बोली लगाने की शुरुआत की, जब नीलामी 5 करोड़ के पार पहुंची तो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भी इसमें शामिल हो गई। अंत में सनराइजर्स ने इस खिलाड़ी को 13.25 करोड़ रुपए में खरीदा।

सबसे मंहगे बिके सैम करन

Sam Curran

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सैम करन को मैन ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड मिला था। जिसकी वजह से हर किसी टीम की निगाहें उन पर थी। इस वजह से पंजाब किंग्स के अलावा मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स जैसी टीमों ने भी उनपर खूब बोलियां लगाई। हालांकि अंत में 18.50 करोड़ रुपए की में पंजाब ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया। आपको बता दें कि पहले भी सैम करन पंजाब के लिए खेल चुके हैं लेकिन पंजाब ने बाद में उन्हें रिलीज कर दिया था।

बेन स्टोक्स पर भी हुई करोड़ों की बारिश

FB IMG 1668339760654

इंग्लैंड के एक और धाकड़ ऑल राउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स पर भी पैसों की खूब बारिश हुई। बेन स्टोक्स का बेस प्राइस 2 करोड़ था इस बेस प्राइज के साथ राजस्थान रॉयल्स ने इस खिलाड़ी की नीलामी का आगाज किया जिसके बाद आरसीबी, एलएसजी और एसआरएच ने भी बेन स्टोक्स में दिलचस्पी दिखाई। जब नीलामी 15 करोड़ पर पहुंची तो चेन्नई सुपर किंग्स की एंट्री हुई और धोनी की टीम ने 16.25 करोड़ रुपए में इस बेहतरीन ऑल राउंडर खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया।

Harry Brook

हैरी ब्रुक्स, सैम करन और बेन स्टोक्स ने मिलाकर इस नीलामी में कुल 48 करोड़ रुपए कमाए। इसके अलावा 5 और इंग्लिश खिलाड़ियों की करोड़ों रुपए की कमाई हुई। जो रूट को राजस्थान ने 1 करोड़ में खरीदा। वहीं फिल सॉल्ट को दिल्ली ने 2 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया। रीस टॉपली 1.9 करोड़ और विल जैक्स 3.2 करोड़ रुपए में आरसीबी में गए, वहीं आदिल रशिद को 2 करोड़ में हैदराबाद ने खरीदा। इंग्लैंड के कुल 8 खिलाड़ी इस ऑप्शन में नीलाम हुए जिन्होंने कुल 58 करोड़ रुपए से अधिक रुपए कमाए।

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में केएल राहुल की जगह ये 3 खिलाड़ी थे असली हकदार

0

भारतीय टीम मैनेजमेंट काफी समय से केएल राहुल के ख़राब प्रदर्शन के बावजूद भी टीम में उनकी जगह सुनिश्चित करता रहा हैं। काफी खराब प्रदर्शन के बावजूद केएल राहुल को भारतीय टीम मैनेजमेंट द्वारा क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों टीमों में लगातार मौके दिए जा रहे हैं। केएल राहुल की वजह से कई अच्छे बैट्समेन का करियर दांव पर लग चुका है। के यल राहुल की वजह से उन्हें भारतीय टीम में जगह मिल रही है। राहुल का खेल तो सब ने देख लिया है वहीं अगर इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया जाता तो वे बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर अपनी पहचान बना सकते थे।

आज हम आपको 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताएँगे जिन्हे के यल राहुल की जगह टीम में मौका मिलना चाहिए था। इनमे से दो खिलाड़ियों ने भारत के लिए टेस्ट मैच खेला है जबकि एक खिलाड़ी पिछले कुछ रणजी सीजन से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है लेकिन उसे अभी तक भारतीय टेस्ट टीम की कैप नहीं मिली है। आइये इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

सरफराज खान

Sarfaraz Khan

मुंबई की तरफ से घरेलु क्रिकेट खेलने वाले खेलने सरफराज खान ने पिछले कुछ सीजन में मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में सबसे आगे रहे हैं लेकिन इतने अच्छे प्रदर्शन के बावजूद भी उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिल रही है। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में मौका नहीं दिया है। सरफराज के रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने अब तक कुल 31 प्रथम श्रेणी मैचों में 77.60 के बेहतरीन औसत से 2949 रन ठोकें हैं।

इनमे से उन्होंने 10 शतक और 8 अर्धशतक जड़े हैं। सरफराज खान प्रथम श्रेणी मैच में तिहरा शतक भी जड़ चुके हैं। उन्होंने नाबाद 301 रन बनाया है। जिस हिसाब से लगातार मौके मिलने के बावजूद केएल राहुल फ्लॉप हो रहे हैं ऐसे में अगर सरफराज खान जैसे खिलाड़ी को टेस्ट में डेब्यू का मौका मिलता है तो वह भारत के लिए कमाल कर सकते थे।

मयंक अग्रवाल

Mayank Agarwal Prithvi Shaw

मयंक अग्रवाल के लिए इस समय बुरा टाइम चल रहा है। हालांकि हाल ही में वह पिता भी बने हैं लेकिन उन्हें उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी ने इस बार रिटेन नहीं किया है जबकि पिछली बार वह पंजाब किंग्स के कप्तान थे। इसके अलावा उन्हें भारतीय टेस्ट टीम से भी बाहर का रास्ता दिखा गया है। अगर मयंक और राहुल के प्रदर्शन की बात की जाए तो राहुल का प्रदर्शन मयंक से बुरा रहा है लेकिन राहुल को लगातार मौके मिल रहे हैं जबकि मयंक अग्रवाल टीम से बाहर हो गए हैं।

मयंक अग्रवाल ने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच इसी साल मार्च में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। मयंक अग्रवाल का भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड है। मयंक अग्रवाल ने टीम इंडिया के लिए अब तक 21 टेस्ट मैचों में 1488 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं। मयंक अग्रवाल का टेस्ट मैचों में बेस्ट स्कोर 243 रन रहा है, यह बेस्ट स्कोर उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ ही बनाया था।

पृथ्वी शॉ

Prithvi Shaw

पृथ्वी शॉ को काफी समय में भारतीय टीम से दरकिनार किया जा रहा है। हालांकि पृथ्वी शॉ कितने प्रतिभाशाली खिलाड़ी है इसका नजारा पूरी इण्डिया देख चुका है। ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में एक्सपोज होने के बाद उन्हें दुबारा भारतीय टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया है। टेस्ट तो छोडिये उन्हें लिमिटेड ओवर की टीम में भी जगह नहीं मिल रही है जबकि उन्होंने सैय्यद अली मुश्ताक अली ट्राफी और विजय हजारे ट्राफी में शानदार प्रदर्शन किया है। के यल को मौके दिए जा रहे हैं जबकि पृथ्वी शॉ से टीम मैनेजमेंट ने मुंह मोड़ लिया है।

पृथ्वी शॉ ने अब तक टीम इंडिया के लिए 5 टेस्ट खेले हैं जिसमे से उन्होंने 339 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 2 अर्धशतक लगाये हैं।

फीफा वर्ल्ड कप से बाहर होने पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के लिए विराट कोहली ने भेजा ये खास मैसेज

0

क्रिस्टियानो रोनाल्डो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर्स में से एक हैं, इसमें कोई शक की बात नही है। वैसे तो रोनाल्डो ने फुटबॉल की दुनिया मे कई सारे रिकॉर्ड बनाए हैं लेकिन उन्होंने एक रिकॉर्ड या यूं कहे कि एक खिताब नहीं जीत पाए जिसका मलाल उन्हें हमेशा रहेगा। जी हां, हम बात कर रहे हैं, फीफा वर्ल्ड कप जीतने की। दरअसल पुर्तगाल अब क्वार्टर फाइनल में मोरक्को से हारकर बाहर हो गई है। हार के बाद रोनाल्डो को रोते हुए देखा गया।

वहीं जब विश्व कप खिताब न जीत पाने के लिए रोनाल्डो ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया तो उसके कुछ घंटों बाद भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली, जो क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बहुत बड़े फैन हैं, ने भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर रोनाल्डो के प्रति संवेदना व्यक्त की।

Jtkkele Virat Kohli Sad India Afp 625x300 08 December 20

कोहली का मानना ​​है कि खेल और दुनिया भर के प्रशंसकों के लिए रोनाल्डो ने जो कुछ भी किया है, वह कोई भी ट्रॉफी या खिताब उनसे कुछ नहीं छीन सकता। कोहली ने कहा कि उन्होंने लाखों लोगों को प्रेरित किया है।

गौरतलब है कि कोहली और रोनाल्डो सोशल मीडिया पर एक दूसरे से इंटरैक्ट कर चुके है। कोहली ने अपने एक इंटरव्यू मे बताया था कि रोनाल्डो और मेसी में रोनाल्डो उनके फेवरेट हैं।

कोहली ने रोनाल्डो के लिए किया पोस्ट

Screenshot 20221212 115409

कोहली ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “इस खेल में और दुनिया भर के खेल प्रशंसकों के लिए आपने जो कुछ भी किया है, वह किसी भी ट्रॉफी या किसी भी खिताब से कम नहीं है। कोई भी खिताब यह नहीं बता सकता कि आपने लोगों पर क्या प्रभाव डाला है और जब हम आपको खेलते हुए देखते हैं तो मैं और दुनिया भर के कई लोग बहुत अच्छा महसूस करते हैं। आप और आपके लिए प्यार भगवान की ओर से एक उपहार है। यह एक ऐसे व्यक्ति के लिए एक असली आशीर्वाद है जो हर बार अपने दिल से खेलता है। आप किसी भी खिलाड़ी के लिए कड़ी मेहनत और समर्पण और सच्ची प्रेरणा का प्रतीक है। आप मेरे लिए एक महान खिलाड़ी हैं।”

Ronaldo

निराशा भरी हार से के एक दिन बाद रोनाल्डो ने पहली बार इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया और पुर्तगाल और विश्व कप के मेजबान कतर को धन्यवाद दिया और कहा कि जब तक यह सपना अच्छा था, तब तक एक अच्छा सपना था।

रोनाल्डो ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “पुर्तगाल के लिए विश्व कप जीतना मेरे करियर का सबसे बड़ा और सबसे महत्वाकांक्षी सपना था। यह मेरी किस्मत अच्छी थी कि मैंने पुर्तगाल के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कई खिताब जीते, लेकिन अपने देश का नाम दुनिया में सबसे ऊंचे पायदान पर लाना मेरा सबसे बड़ा सपना था। मैंने इसके लिए संघर्ष किया। मैंने इस सपने को पूरा करने के लिए कड़ा संघर्ष किया। 16 सालों में विश्व कप में मैंने 5 मैचों में स्कोर किया, हमेशा महान खिलाड़ियों के साथ और लाखों पुर्तगालियों का समर्थन मिला। मैंने मैदान पर अपना सब कुछ दिया। मैंने लड़ाई लड़ी और संघर्ष से कभी मुंह नहीं मोड़ा और मैंने उस सपने को पूरा करने के लिए कभी भी मेहनत करना नहीं छोड़ा।”

अब सेमीफाइनल मे 4 टीम बची हैं। क्रोएशिया, फ्रांस , मोरक्को और अर्जेंटीना के बीच सेमीफाइनल होगा।

संजू सैमसन को इस देश से मिला खेलने का ऑफर, हर मैच में मिलेगा खेलने का मौका, संजू ने दिया जवाब

0

आयरलैंड क्रिकेट टीम ने अपनी टीम में भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को शामिल करने की दिलचस्पी दिखाई है और कहा है कि अगर संजू सैमसन उनके देश की तरफ से खेलते हैं तो उन्हें हर मैच खेलने का मौका मिलेगा। बीसीसीआई द्वारा कई बार नजरअंदाज किये जाने पर आयरलैंड की तरफ से यह ऑफर आया है

गौरतलब है कि कथित तौर पर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को पर बीसीसीआई द्वारा नजरअंदाज कर किया जा रह है। उनकी जगह पर ईशान किशन और रिसभ पन्त को मौका दिया जा रहा है। उन्हें टी20 विश्व कप या बांग्लादेश सीरीज के दौरान टीम में शामिल नहीं किया गया था। कथित तौर पर आयरलैंड क्रिकेट टीम ने क्रिकेटर संजू सैमसन को अपनी टीम में लेने की पेशकश की है और संजू को आयरलैंड का प्रतिनिधित्व करने वाले सभी मैचों में खेलने का ऑफर दिया है।

Sanju Samson Rishabh Pant

आयरलैंड क्रिकेट एसोसिएशन ने संजू सैमसन को अपने देश से खिलाने में रुचि व्यक्त की है क्योंकि आयरलैंड टीम को कथित तौर पर एक कप्तान के साथ-साथ बल्लेबाज की भी जरुरत है।

संजू सैमसन ने ऑफर को ठुकराया

रिपोर्टों के अनुसार, संजू सैमसन ने कथित तौर पर आयरलैंड के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। हालांकि संजू ने आयरलैंड के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कथित तौर पर कहा कि वह केवल भारत के लिए खेलना चाहते हैं। उनका कहना है कि वह किसी अन्य देश से खेलने के लिए सपने में भी नहीं सोच सकते हैं।

गौरतलब है कि संजू सैमसन ने भारत के लिए सन्न 2015 में डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक उन्होंने भारत के लिए 27 मैच खेले हैं। अक्सर जब उन्हें भारतीय टीम में नहीं शामिल किया जाता है तो फैन्स सोशल मीडिया पर बीसीसीआई को काफी ट्रोल करते हैं।

Sanju Samson

विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की चयनकर्ताओं द्वारा काफी हद तक अनदेखी की जा रही है। संजू सैमसन ने आखिरी बार साल 2022 में टी20 वर्ल्ड कप से पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेली थी और काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया था। उसके बाद भी चयनकर्ताओं ने उन्हें एशिया कप, टी20 वर्ल्ड कप और बांग्लादेश दौरे के लिए नहीं चुना। इन्ही सब चीजों को देखते हुए आयरलैंड ने उन्हें अपने देश से खेलने का ऑफर दिया।

हालांकि अगर संजू सैमसन आयरलैंड क्रिकेट के प्रस्ताव को स्वीकार करते है, तो उन्हें क्रिकेट के सभी प्रारूपों के साथ-साथ आईपीएल से भी संन्यास लेना होगा। अंडर-19 वर्ल्ड कप के पूर्व कप्तान उन्मुक्त चंद ने भी इसी तरह कुछ किया था। वह अब अमेरिका में घरेलु लीग में खेलते हैं। साथ ही वह बिग बैश और दुनिया की अन्य लीगो में भी खेलते हैं।

संजू सैमसन लगभग 3 सालों बाद केरल की तरफ से इस बार रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे। संजू सैमसन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हैं। अपनी कप्तानी में उन्होंने 2022 में राजस्थान रॉयल्स को फाइनल में पहुंचाया था। उन्होंने आईपीएल 2022 में 458 रन 147 की स्ट्राइक रेट से रन बनाये थे लेकिन इतने शानदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें 2022 एशिया कप और T20 WC टीम में जगह नहीं मिली।

संजू सैमसन को इस देश से मिला खेलने का ऑफर, हर मैच में मिलेगा खेलने का मौका, संजू ने दिया जवाब

0

आयरलैंड क्रिकेट टीम ने अपनी टीम में भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को शामिल करने की दिलचस्पी दिखाई है और कहा है कि अगर संजू सैमसन उनके देश की तरफ से खेलते हैं तो उन्हें हर मैच खेलने का मौका मिलेगा। बीसीसीआई द्वारा कई बार नजरअंदाज किये जाने पर आयरलैंड की तरफ से यह ऑफर आया है

गौरतलब है कि कथित तौर पर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को पर बीसीसीआई द्वारा नजरअंदाज कर किया जा रह है। उनकी जगह पर ईशान किशन और रिसभ पन्त को मौका दिया जा रहा है। उन्हें टी20 विश्व कप या बांग्लादेश सीरीज के दौरान टीम में शामिल नहीं किया गया था। कथित तौर पर आयरलैंड क्रिकेट टीम ने क्रिकेटर संजू सैमसन को अपनी टीम में लेने की पेशकश की है और संजू को आयरलैंड का प्रतिनिधित्व करने वाले सभी मैचों में खेलने का ऑफर दिया है।

Sanju Samson Rishabh Pant

आयरलैंड क्रिकेट एसोसिएशन ने संजू सैमसन को अपने देश से खिलाने में रुचि व्यक्त की है क्योंकि आयरलैंड टीम को कथित तौर पर एक कप्तान के साथ-साथ बल्लेबाज की भी जरुरत है।

संजू सैमसन ने ऑफर को ठुकराया

रिपोर्टों के अनुसार, संजू सैमसन ने कथित तौर पर आयरलैंड के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। हालांकि संजू ने आयरलैंड के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कथित तौर पर कहा कि वह केवल भारत के लिए खेलना चाहते हैं। उनका कहना है कि वह किसी अन्य देश से खेलने के लिए सपने में भी नहीं सोच सकते हैं।

गौरतलब है कि संजू सैमसन ने भारत के लिए सन्न 2015 में डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक उन्होंने भारत के लिए 27 मैच खेले हैं। अक्सर जब उन्हें भारतीय टीम में नहीं शामिल किया जाता है तो फैन्स सोशल मीडिया पर बीसीसीआई को काफी ट्रोल करते हैं।

Sanju Samson

विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की चयनकर्ताओं द्वारा काफी हद तक अनदेखी की जा रही है। संजू सैमसन ने आखिरी बार साल 2022 में टी20 वर्ल्ड कप से पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेली थी और काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया था। उसके बाद भी चयनकर्ताओं ने उन्हें एशिया कप, टी20 वर्ल्ड कप और बांग्लादेश दौरे के लिए नहीं चुना। इन्ही सब चीजों को देखते हुए आयरलैंड ने उन्हें अपने देश से खेलने का ऑफर दिया।

हालांकि अगर संजू सैमसन आयरलैंड क्रिकेट के प्रस्ताव को स्वीकार करते है, तो उन्हें क्रिकेट के सभी प्रारूपों के साथ-साथ आईपीएल से भी संन्यास लेना होगा। अंडर-19 वर्ल्ड कप के पूर्व कप्तान उन्मुक्त चंद ने भी इसी तरह कुछ किया था। वह अब अमेरिका में घरेलु लीग में खेलते हैं। साथ ही वह बिग बैश और दुनिया की अन्य लीगो में भी खेलते हैं।

संजू सैमसन लगभग 3 सालों बाद केरल की तरफ से इस बार रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे। संजू सैमसन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हैं। अपनी कप्तानी में उन्होंने 2022 में राजस्थान रॉयल्स को फाइनल में पहुंचाया था। उन्होंने आईपीएल 2022 में 458 रन 147 की स्ट्राइक रेट से रन बनाये थे लेकिन इतने शानदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें 2022 एशिया कप और T20 WC टीम में जगह नहीं मिली।

ऋतुराज गायकवाड़ से पहले भारत का यह दिग्गज खिलाड़ी भी लगा चुका है एक ओवर में 7 बाउंड्री

0

विजय हजारे 2022 ट्रॉफी मे चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज और महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने एक ओवर में सात छक्के लगा करके लिस्ट ए क्रिकेट में अदभुत रिकॉर्ड बनाया है। अहमदाबाद में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश के खिलाफ उन्होने यह कारनामा किया। एक ओवर में 7 बाउंड्री यानि 7 छक्के लगाने वाले ऋतुराज पहले भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं। हालांकि ऋतुराज से पहले भी एक भारतीय क्रिकेटर एक ओवर में 7 बाउंड्री लगा चुका है। आइए जानते हैं कि कौन है वह खिलाड़ी

मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना ने 2014 आईपीएल में पंजाब के खिलाफ़ 1 ओवर में 7 बाउंड्री लगाने का कारनामा किया है। उन्होने तब किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाज परविंदर अवाना के ओवर में गेंद को 7 बार बाउंड्री के पार भेजा था। इस ओवर में उन्होने 2 छक्के और 5 चौके लगाए थे। एक चौका उन्होने नो बॉल पर लगाया था।

Suresh Raina

क्रिस गेल भी 1 ओवर में लगा चुके हैं 7 बाउंड्री

यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल भी एक ओवर में सात बाउंड्री लगाने का कारनामा कर चुके हैं। गेल ने आईपीएल 2011 में यह कारनामा किया था।

अहमदाबाद में सोमवार को बाएं हाथ के स्पिनर शिव सिंह उत्तर प्रदेश की तरफ से ओवर कर रहे थे। 4 वैध गेंदों में छक्का लगा । इसके बाद उन्होने पांचवीं गेंद नो बॉल कर दी। फिर नो बॉल पर भी छक्का लगा। इसके बाद आखिरी गेंद पर भी छक्का लगा। गायकवाड़ ने इसके साथ अपना दोहरा शतक पूरा किया।

जिस ओवर में गायकवाड़ ने 7 छक्के जड़े वह महाराष्ट्र की पारी का आखिरी ओवर था। 49 ओवर के बाद महाराष्ट्र का स्कोरबोर्ड 5 विकेट पर 272 रन था। जब आख़िरी ओवर खत्म हुआ तो महाराष्ट्र का स्कोर 5 विकेट पर 315 रन था। इस ओवर से कुल 43 रन बने।

गायकवाड़ ने 159 गेंदों में 10 चौकों और 16 छक्कों की मदद से नाबाद 220 रन बनाए। यह गायकवाड़ का काफी हद तक वन-मैन शो था क्योंकि उनके अलावा महाराष्ट्र के बाकी बल्लेबाजों ने 142 गेंदों पर 96 रन ही बनाए।

Picsart 22 11 28 13 56 11 689

इस मैच को महाराष्ट्र ने 58 रनो से जीत लिया है। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी उत्तर प्रदेश की टीम मात्र 272 रन ही बना सकी और ऑल आउट हो गई।

गौरतलब है कि ऋतुराज भारत की तरफ से डेब्यू कर चुके हैं। हालांकि इंटरनेशनल स्तर पर उनका रिकार्ड कुछ अच्छा नही रहा है, जिसकी वजह से उन्हे टीम से बाहर भी होना पड़ा। इस पारी के दम पर वह टीम इंडिया मे फिर से वापसी कर सकते हैं और टीम में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं।

प्रथम श्रेणी क्रिकेट के मैच में एक ओवर में सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड आमतौर पर 36 माना जाता है। गैरी सोबर्स और रवि शास्त्री ने इसे बनाया है। हालांकि फरवरी 1990 में कैंटरबरी के खिलाफ शेल ट्रॉफी खेल में वेलिंगटन के बर्ट वेंस द्वारा कुछ संदिग्ध परिस्थितियों में 77 बनाए गए थे। यह रिकार्ड काफ़ी विवादित है।