Home Blog Page 16

भारत और पाकिस्तान के बीच क्या मेलबर्न में होगा टेस्ट मैच? ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड का बड़ा ऐलान

0

इस साल टी20 वर्ल्ड कप 2022 में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न के एमसीजी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर का मैच हुआ था जिसमें भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया था। आपको यह मैच तो जरूर याद होगा क्योंकि यह ऐति मैच था जिसे करोड़ों लोगों ने देखा था और स्टेडियम में भी एक भी कुर्सी खाली नहीं बची थी। इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम में करीब एक लाख दर्शक पहुंचे थे। इस मैच की सफलता को देखते हुए मेलबर्न क्रिकेट क्लब (MCC) जो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड) और विक्टोरिया की सरकार को मैनेज करता है उसने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से खास बातचीत की है।

एमसीसी ने एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच एमसीजी में टेस्ट मैच का आयोजन करवाने की इच्छा जाहिर की है। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट के दौरान एमसीसी के सीईओ स्टुअर्ट फॉक्स ने इस बात की जानकारी दी है।

Virat Kohli Vs Pakistan

उन्होंने बताया कि, क्लब और विक्टोरिया की सरकार दोनों ने सीए से भारत-पाकिस्तान के मध्य न्यूट्रल वेन्यू टेस्ट मैच को लेकर बातचीत की है। भारत और पाकिस्तान के बीच बहुत लंबे समय से कोई टेस्ट मैच नहीं खेला गया है। दोनों के बीच आखिरी टेस्ट मैच 2007 में हुआ था।

अब एमसीसी ने दोनों देशों के बीच न्यूट्रल वेन्यू टेस्ट मैच की पेशकश करते हुए सीईओ फॉक्स ने कहा, एमसीजी में अगर भारत पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच हुआ तो यह देखने लायक होगा। हमने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से इसे लेकर बात की है। हालांकि, यह पेशकश हमारे लिए एक बड़ी चुनौती भी है क्योंकि इसके लिए दोनों देशों का राजी होना अनिवार्य है।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने दिया जवाब

Ind Vs Pak Test 1672283975

एमसीसी की इस मांग पर सीए (क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया) की तरफ से भी बयान सामने आया है। सीए के प्रवक्ता ने कहा कि, भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज या न्यूट्रल टेस्ट होगा या नहीं इसकी पूरी जिम्मेदारी भारतीय क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के हाथों में है। अगर दोनों बोर्ड में इसे लेकर राजी होते हैं तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इसका आयोजन करवाने के लिए तैयार रहेगा।

फिलहाल ऐसा नहीं लग रहा कि दोनों देशों में इसको लेकर सहमति बन सकती है क्योंकि पहले ही भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के बीच एशिया कप 2023 और वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए आने पर भी विवाद चल रहा है। एशिया कप के लिए भारत पाकिस्तान जाने से मना कर रहा है वहीं पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा ने भी वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं आने की बात कही थीं। बाकी अंतिम फैसला दोनों देशों की सरकार के हाथों में है क्योंकि क्रिकेट बोर्ड वही करता है जो उसकी सरकार चाहती है।

इस खिलाड़ी की विकेटकीपिंग देखकर धोनी को भी होगा आश्चर्य, वीडियो में देखिए कैसे किया आउट

0

पूर्व भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की बल्लेबाजी का तो हर कोई फैन है ही साथ ही उनकी विकेटकीपिंग की भी अक्सर बात होती है। धोनी दुनिया के सबसे टॉप विकेटकीपर्स में से एक हैं इसमें कोई संदेह नहीं है। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसने धोनी की विकेटकीपिंग की याद दिला दी है।

बता दें कि अर्जुन सौद नेपाल के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, उनकी उम्र महज 19 साल है और इस खिलाड़ी ने अपनी विकेटकीपिंग से सबका दिल जीत लिया है जिसकी खूब चर्चा हो रही है। नेपाल टी-20 में अर्जुन बिराटनगर सुपरकिंग्स की ओर से खेलते हैं। एक मैच के दौरान उन्होंने दो ऐसे रनआउट किए हैं, जिन्हें देखकर हर कोई उनका दिवाना बन गया। आप भी यह वीडियो देखकर हैरान रह जाएंगे। जनकपुर रॉयल्स के खिलाफ सौद ने एक नहीं बल्कि दो ऐसे रनआउट किए, जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

अर्जुन सौद की बात करें तो इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने नेपाल की ओर से सात वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। सौद विकेटकीपर होने के साथ-साथ सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाते हैं। बैटिंग से भले ही वह अभी तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं, लेकिन अपनी विकेटकीपिंग से वह चर्चा में हैं।


जनकपुर रॉयल्स के खिलाफ सौद ने संदीप जोरा और राजेश पुलमी को जिस अंदाज में रनआउट किया, वह देखकर हर कोई इस 19 साल के क्रिकेटर का फैन हो गया और लोगों को पुराने धोनी की याद आ गई।

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, ऋषभ पंत हुए बाहर जबकि ये खिलाड़ी हुए शामिल

0

नए साल के पहले महीने में भारत की श्रीलंका के साथ घर में ही टी-20 और वनडे सीरीज होने वाली है जिस के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। टी-20 में इस टीम की अगुवाई हार्दिक पंड्या करेंगे वहीं रोहित शर्मा को वनडे सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है। टी-20 सीरीज में कई सीनियर खिलाड़ी जैसे रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल को शामिल नहीं किया गया है उनको बीसीसीआई ने आराम देने का फैसला किया है।

टी-20 टीम में सीनियर खिलाड़ियों की जगह कुछ नए खिलाड़ियों को मौका मिला है। इसके अलावा कुछ बड़े फैसले भी देखने को मिले हैं, सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है। जबकि शिवम मावी, मुकेश कुमार को टीम इंडिया में जगह मिली है।

Suryakumar Yadav India

वनडे सीरीज की बात करें तो भारत के सभी सीनियर खिलाड़ी इस सीरीज में आपको खेलते हुए नजर आएंगे। क्योंकि आपको पता है कि 2023 में वनडे वर्ल्ड कप होने वाला है और भारतीय टीम अभी से उसकी तैयारी में जुट गई है। वहीं एक बड़ी खबर यह भी है कि भारतीय टीम से ऋषभ पंत की छुट्टी कर दी गई है। पंत लंबे समय से फ्लॉप चल रहे थे जिससे फैंस में काफी गुस्सा था। इस सीरीज में बीसीसीआई ने ऋषभ पंत को मौका नहीं दिया है। वनडे टीम से उनकी छुट्टी हो गई है और कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की को टीम में शामिल किया गया है।

टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया:


हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार

वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया:


रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह

श्रीलंका और भारत के बीच कब होंगे मैच

पहला टी-20: 3 जनवरी, मुंबई
दूसरा टी-20: 5 जनवरी, पुणे
तीसरा टी-20: 7 जनवरी, राजकोट

पहला वनडे: 10 जनवरी, गुवाहाटी
दूसरा वनडे: 12 जनवरी, कोलकाता
तीसरा वनडे: 15 जनवरी, तिरुवनन्तपुरम

भारत में होने वाले वर्ल्ड कप मे पाकिस्तान हिस्सा लेगा या नहीं? पीसीबी के नए अध्यक्ष ने किया साफ

0

पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा को कुछ दिनों पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन पद से हटा दिया गया था। रमीज राजा की जगह पाकिस्तान सरकार ने पूर्व पत्रकार नजम सेठी को नया चेयरमैन नियुक्त किया है। पाकिस्तान के क्रिकेट मामलों को देखने वाली कमिटी का इंचार्ज अब नजम सेठी को बनाया गया है। 14 सदस्यीय यह कमिटी अगले चार महीनों तक PCB का कामकाज देखेगी। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष पद से हाथ धोने के बाद अब रमीज राजा ने यूट्यूब पर वापसी की घोषणा कर दी है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए अध्यक्ष नजम सेठी से जब पूछा गया कि क्या पाकिस्तान अगले साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में भाग लेगा या नहीं? तो इस पर सेठी ने कहा, ‘अगर सरकार कहती है कि भारत मत जाइये तो हम नहीं जाएंगे. जहां तक भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट सम्बंधों की बात आती है तो यह साफ है कि आपस में क्रिकेट खेलना है या नहीं, दौरा करना है या नहीं, यह बातें सरकार के स्तर पर ही तय होंगी.’

अगले साल पाकिस्तान में एशिया कप होना है

Ramiz Raja Babar Azam Pakistan

अगले साल पाकिस्तान में एशिया कप होना है ऐसे में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया के पाकिस्तान नहीं जाने की बात कही थी, जिसके बाद पूरे पाकिस्तान को मिर्ची लग गयी थी। शाह ने साफ कह दिया था कि टीम इंडिया पाकिस्तान में खेलने के लिए नहीं जाएगी और एशिया कप 2023 न्यूट्रल वेन्यू पर शिफ्ट किया जाना चाहिए।

Pakistan Team

जय शाह के इस बयान पर पिछले PCB चेयरमैन रमीज़ राजा ने भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप का बायकॉट करने की बात भी कही थी। शाह के इस बयान के बाद पाकिस्तान ने भी भारत को गीदड़ भभकी देनी शुरू कर दी थी। पाकिस्तान की ओर से कई पूर्व खिलाड़ियों ने यह कहा था कि अगर भारत पाकिस्तान में एशिया कप खेलने नहीं आएगा तो हम भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेलने नहीं जाएंगे।

केएल राहुल की कप्तानी में भारत टेस्ट सीरीज तो जीता लेकिन उनके नाम दर्ज हुआ सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड

0

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। दोनों टीमों ने इस मुकाबले में जीत के लिए खूब जोर लगा दिया था। लेकिन टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर आर अश्विन ने अंत में मैच की दिशा पूरी तरह से बदल दी और जीत भारत की झोली में रही। अश्विन को मैच विनिंग परफार्मेंस के कारण मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। इसी के साथ भारतीय टीम का साल 2022 का शेड्यूल पूरा हो गया। भारत ने इस साल आखिरी सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ खेली।

दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने बांग्लादेश को 0-2 से हराया। टीम इंडिया अगले साल 2023 की शुरुआत श्रीलंका के विरुद्ध टी-20 सीरीज से करेगी। इस सीरीज से कुछ खिलाड़ियों को बाहर तो कई को ब्रेक दिया जा सकता है। बाहर होने वाले संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट में केएल राहुल का नाम भी बताया जा रहा है, जिसकी वजह उनका साल 2022 का प्रदर्शन है। केएल राहुल का प्रदर्शन इस साल बेहद निराशाजनक रहा है उनको पिछले कुछ समय से प्रशंसकों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

राहुल के नाम दर्ज हुआ यह शर्मनाक रिकॉर्ड

KL Rahul

रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में केएल राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कप्तानी की और अपनी कप्तानी में राहुल ने भारत को जीत दिलाई लेकिन वह बतौर बल्लेबाज कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सके। राहुल ने 2022 में 34 अंतरराष्ट्रीय मैच (8 टेस्ट, 10 वनडे, 16 टी20) खेले और ज्यादातर मौकों पर नाकामयाब रहे। उन्होंने एक भी शतक नहीं लगाया। उन्होंने 8 अर्धशतक (6 टी20 और 2 वनडे) लगाए। उनके हालिया प्रदर्शन पर नजर डालें तो आंकड़े और भी खराब हैं। राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में एक फिफ्टी जमाई और टेस्ट की चार पारियों में 57 रन ही बना सके।

सबसे ज्यादा ‘सिंगल डिजिट’ पर हुए आउट

Images 419

राहुल 2022 में सबसे ज्यादा बार सिंगल डिजिट पर आउट होने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची में नंबर एक पर हैं। वह इस साल 12 बार सिंगल डिजिट पर आउट हुए यानि की 12 बार 10 रन से कम रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद विराट कोहली और ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर का नंबर आता हैं। दोनों 11-11 बार 2022 में सिंगल डिजिट पर आउट हुए।

बांग्लादेश को हराने के बाद केएल राहुल ने दिया बयान, कहा- झूठ नहीं बोलूंगा, ड्रेसिंग रूम में..

0

भारत ने बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट मैच में तीन विकेट से हरा दिया और इस सीरीज में 2-0 से बांग्लादेश का सूपड़ा साफ कर दिया। हालांकि दूसरे टेस्ट में भारत एक बार मुश्किल में नजर आ रहा था जब भारत के बल्लेबाज जल्दी जल्दी आउट हो रहे थे तब अश्विन और श्रेयस अय्यर ने भारत की बल्लेबाजी को संभाला और तीन विकेट शेष रहते भारत ने यह मैच जीत लिया। अश्विन ने नाबाद 42 तो अय्यर ने 29 रनों की पारी खेली। बता दें कि बांग्लादेश ने इस मैच में टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 145 रनों का लक्ष्य रखा था।

इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 74 रनों पर 7 विकेट गंवा दिए थे। केएल राहुल ने मैच के बाद बताया कि इस दौरान ड्रेसिंग रूम में काफी टेंशन थी। केएल राहुल ने मैच के बाद कहा ‘ऐसी स्थिति में आप अपने खिलाड़ियों पर भरोसा करते हैं जो खेल रहे होते हैं। हमने यह महसूस करने के लिए काफी क्रिकेट खेल लिया है कि कोई हाथ उठाकर यह करेगा कि मैं मैच जीता सकता हूं। लेकिन मैं यहां झूठ नहीं बोलूंगा, ड्रेसिंग रूम में काफी टेंशन थी।’

Kl Rahul India Vs Bangladesh Test Series

कपत राहुल ने आगे कहा ‘इस विकेट पर बल्लेबाजी करना मुश्किल था, उन्होंने दोनों पारियों में हमें प्रेशर में डाला। यह नई गेंद की सतह थी, एक बार जब गेंद नर्म हो जाती है तो यहां बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है। सवाल यह था कि कौन नई गेंद से अच्छा खेल सकता है। हमने लक्ष्य का पीछा करने के दौरान उम्मीद से अधिक विकेट खोई, लेकिन हमने काम पूरा किया। हमारा बॉलिंग अटैक पिछले कई वर्षों से अच्छा काम कर रहा है। पिछले कई सालों में उन्होंने विदेशी पिचों पर अच्छा प्रदर्शन किया है।’

FB IMG 1671950140920

बात मुकाबले की करें तो श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन ने कठिन हालातों में धैर्य का अनूठा उदाहरण पेश करते हुए 8वें विकेट के लिए 71 रन की शानदार साझेदारी कर भारत को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में 3 विकेट से रोमांचक जीत दिलाई। अय्यर और अश्विन की जोड़ी ने बांग्लादेश के जबड़े से जीत छीन कर भारत को चौथे दिन लंच से पहले ही लक्ष्य तक पहुंचा दिया।