Home Blog Page 15

आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में नही खेल पाएंगे ऋषभ, नए विकेटकीपर बल्लेबाज की होगी टीम में इंट्री

0

उत्तराखंड के रूड़की में हुई कार दुर्घटना में भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत को काफी चोट आई हैं। उनके ‘लिगामेंट टीयर’ के बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है, लेकिन यह तय है कि पंत को लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ेगा। बीसीसीआई के सूत्रों की मानें तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की आगामी में नहीं खेल पाएंगे। यह टीम इंडिया के लिए बुरी खबर है क्योंकि पंत का प्रदर्शन भले ही वनडे और टी-20 में उतना अच्छा ना रहा हो लेकिन टेस्ट में उनके आंकड़े अच्छे हैं।

हालांकि पंत की अनुपस्थिति में टीम इंडिया में कई युवा प्लेयर्स हैं, जो टेस्ट मैचों में पंत की जगह खेल सकते है और ऋषभ पंत की जगह एक विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभा सकते हैं। नई चयन समिति के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए 2 विकेटकीपर बल्लेबाजों का चयन सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक होगा।

कौन लेगा ऋषभ पंत की जगह?

140372873 3989132394472251 3501383490763483131 N

भारतीय टेस्ट विकेटकीपर के स्थान के लिए अचानक दौड़ शुरू हो जाएगी और यह देखना दिलचस्प होगा कि नौ फरवरी से नागपुर में शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में खेलने के लिए 3 खिलाड़ियों केएस भरत दूसरे विकेटकीपर उपेंद्र यादव और सफेद गेंद के विशेषज्ञ ईशान किशन में से किसे चुना जाता है। ये तीनों की ही काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं।

नई चयन समिति के पास 3 विकल्प होंगे। या तो भारत-ए के 2 विकेटकीपर केएस भरत और उपेंद्र मुख्य टीम में शामिल होंगे या फिर विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन टीम में जगह बनाएंगे। केएस भरत बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वह पहले भी कई दौरों पर टीम इंडिया का हिस्सा बन चुके हैं। उनकी काफी अच्छी विकेटकीपिंग करते हैं। आईपीएल में वह RCB की टीम को कई मैच जिता चुके हैं।

Ks Bharat

बता दें कि ऋषभ पंत अपनी मर्सिडीज कार खुद चलाकर होम टाउन रूड़की जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार डिवाइडर से टकराकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई। पंत ने खुद बताया कि वह विंड स्क्रीन तोड़कर बाहर आए। इसके बाद कार में भीषण आग लग गई थी। फिलहाल उनका मैक्स देहरादून में इलाज चल रहा है।

950674 Pant Spider

पंत की ‘एक्स-रे’ और ‘सीटी स्कैन’ की रिपोर्ट में कोई फ्रेक्चर, मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी में कोई चोट नहीं आई है, लेकिन उनके घुटने और टखने में कई ‘लिगामेंट टीयर’ (लिगामेंट फटना) के कारण वह लंबे समय तक बाहर रहेंगे और उनका आईपीएल में खेलना भी मुश्किल है। ठीक होने में पंत को दो से छह महीनों का समय लग सकता है।

ऋषभ पंत की चोट कितनी गंभीर? डॉक्टरों ने बीसीसीआई को भेजी रिपोर्ट, जानें कब मैदान पर लौटेंगे पंत

0

उत्तराखंड के रूड़की में हुए एक भयंकर हादसे में भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत बुरी तरह घायल हो गए। पंत को काफी गंभीर चोटें आई हैं, हर क्रिकेट प्रेमी यह जानने का इच्छुक है कि पंत का हाल कैसा है और वह कब तक मैदान पर वापसी करेंगे। बता दें कि ऋषभ पंत को लेकर एक राहत की खबर आई है।

ऋषभ पंत की स्पाइन और ब्रेन की सीटी स्कैन और एमआरआई किया गया यह दोनों रिपोर्ट नॉर्मल आई है। इससे यह डर दूर हो गया है कि पंत के ब्रेन में कोई गंभीर चोट ना आई हो। हालांकि घुटने में चोट ज्यादा है, पंत के घुटने के लिगामेंट्स में दिक्कत हैं ऐसी खबर आ रही है। कई कटे-फटे घाव भी हुए हैं और कुछ खरोंचें भी आईं हैं अब इनको ठीक करने के लिए पंत की प्लास्टिक सर्जरी की गई है।

FB IMG 1672385491105

इसके अलावा ऋषभ के टखनों और एड़ी में भी चोट है। उनकी विस्तृत जांच भी की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक किसी भी हड्डी में कोई बड़ा फ्रैक्चर नहीं है, सारी हड्डियों सही सलामत हैं। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक ऋषभ की हालत स्थिर बनी हैं। वे पैरों टखनों और घुटनों में दर्द बता रहे हैं। कमर और सिर और आंख के नीचे घाव की वजह से भी दर्द हैं।

अस्पताल प्रबंधन सीधे बीसीसीआई को रिपोर्ट कर रहा हैं, मीडिया को कोई जानकारी देने से इनकार किया गया हैं। दिल्ली से खेलने वाले ऋषभ पंत से मिलने के लिए डीडीसीए की एक टीम आज देहरादून जाएगी। सर्जरी के लिए पंत को दिल्ली भी शिफ्ट किया जा सकता है। मैक्स अस्पताल के डॉक्टरों से विचार-विमर्श के बाद इस पर विचार किया जाएगा। पंत को फिलहाल आईसीयू में रखा गया है। डॉक्टरों का कहना है कि वह सबसे अच्छे से बातचीत कर रहे हैं, घबराने की कोई बात नहीं है। पंत की स्थिति अभी ठीक है और वह बेहतर महसूस कर रहे हैं।

हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर और कंडक्टर ने की मदद

20 52 503653001pnp 3

बता दें कि ऋषभ पंत अपनी मर्सिडीज कार खुद चलाकर होम टाउन रूड़की जा रहे थे। इसी दौरान नींद की झपकी आई और उनकी कार डिवाइडर से टकराकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई। पंत ने खुद बताया कि वह विंड स्क्रीन तोड़कर बाहर आए। इसके बाद कार में भीषण आग लग गई थी। इस एक्सीडेंट के बाद सबसे पहले हरियाणा रोडवेज के बस ड्राइवर सुशील कुमार व बस कंडक्टर पंत के पास पहुंचे। उन्होंने ही पंत को संभाला और मदद की जल्दी से जल्दी एम्बुलेंस को बुलाकर पंत को अस्पताल भिजवाया। सुशील ने बताया कि पंत खून से लथपथ थे और उन्होंने ही बताया था कि वो क्रिकेटर ऋषभ पंत हैं। पानीपत रोडवेज जीएम कुलदीप जागड़ा ने चालक सुशील कुमार व परिचालक परमजीत को सम्मानित भी किया है।

कब तक मैदान पर लौट पाएंगे ऋषभ पंत ?

Rishabh Pant

आपको बता दें कि पंत को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया है लेकिन उनको इंडियन प्रीमियर लीग में भी खेलना है। वह आईपीएल की टीम दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर रहे हैं। उन्हें फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले रीहैब के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी जाना था। उन्होंने हाल ही में मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 93 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी। ऋषभ पंत को मैदान पर वापसी करने में 2 से 6 महीने का समय लग सकता है।

काश ऋषभ पंत ने शिखर धवन की यह सलाह मान ली होती तो नहीं होता एक्सीडेंट, पुराना वीडियो हुआ वायरल

0

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सड़क दुघर्टना में गंभीर रूप से घायल हो गए। पंत को सिर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। पंत मर्सिडीज कार ड्राइव करके रूड़की अपने घर जा रहे थे जब उनके साथ यह हादसा हुआ। 25 साल के ऋषभ पंत के अब काफी महीने तक क्रिकेट से दूर रहेंगे क्योंकि उन्हें ठीक होने में काफी समय लगेगा।

ऋषभ पंत को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट किया है। मोदी ने पंत के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। पीएम मोदी ने लिखा, ‘जाने-माने क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ हुए हादसे से व्यथित हूं। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं’Rishabh Pant

इस हादसे के बाद शिखर धवन और ऋषभ पंत का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो को देखकर लोग कह रहे हैं कि ऋषभ पंत को शिखर धवन की सलाह मान लेनी चाहिए थी, जिससे ऐसा हादसा नहीं होता। दरअसल तीन साल पहले ऋषभ पंत को साथी खिलाड़ी शिखर धवन ने आराम से गाड़ी चलाने की सलाह दी थी। अगर ऋषभ पंत ने अपने धवन की बात मानी होती तो शायद ऐसी दुर्घटना नहीं होती।

FB IMG 1672385491105

11 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो कि आईपीएल के दौरान का है। तब शिखर धवन भी दिल्ली कैपिटल्स की टीम से खेलते थे। इस वीडियो में पंत कैमरे के सामने शिखर धवन से कहते हैं, ‘एक सलाह, जो आप मुझे देना चाहते हैं. धवन ने इसे लेकर जवाब दिया था, ‘आराम से गाड़ी चलाया कर, दोनों फिर जोर-जोर से हंसने लगे. पंत ने बाद में कहा, ठीक है मैं आपकी सलाह लेकर अब आराम से गाड़ी चलाऊंगा.’

हादसे के बाद शिखर धवन ने किया ट्वीट

शिखर धवन ने हादसे के बाद पंत को लेकर ट्वीट किया, ‘ईश्वर का धन्यवाद है कि काफी बचाव हो गया. आपके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. ईश्वर करे कि आप जल्द ही पुरानी जैसी ताकत और अच्छी सेहत हासिल करें.’


कार एक्सिडेंट का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें हो ऋषभ की कार तेजी से डिवाइडर से टकराती हुई नजर आ रही है। हादसे के वक्त पंत की कार काफी स्पीड में थी। तेज गति से वाहन चलाने के कारण इस साल पंत का दो बार चालान भी कट चुका है। चालान जमा करने को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस यातायात निदेशालय की ओर से ऋषभ पंत को नोटिस भी भेजे जा चुके हैं। फिलहाल यही प्रार्थना करते हैं कि वह जल्दी से जल्दी ठीक होकर मैदान पर लौट आएं और भारत के लिए अच्छा क्रिकेट खेलें।

ऋषभ पंत के एक्सिडेंट को लेकर इस बात पर भड़क उठी रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह

0

शुक्रवार को भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का भयंकर रूप से एक्सीडेंट हो गया। यह खबर सुनकर हर किसी को झटका लगा और पंत के हाल का पता लगाने के लिए टीवी और मोबाइल पर ख़बरें देखने लगा। इस दुर्घटना में ऋषभ पंत को सिर और घुटने में गंभीर चोटें आईं हैं। इसके अलावा पीठ और पैर के कुछ हिस्सों में भी चोटें आईं। पंत का यह एक्सीडेंट रूड़की के पास मोहम्मदपुर जाट एरिया में हुआ। कार टकराने के बाद उनकी कार में आग लग गई लेकिन ऋषभ पंत किसी तरह बच निकलने में कामयाब रहे।

बता दें कि ऋषभ पंत अपनी गाड़ी से अपने परिवार से मिलने के लिए घर जा रहे थे और रुड़की से करीब 20 किलोमीटर दूर उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। जिसके बाद वह बुरी तरह चोटिल हो गए। इस हादसे की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। हर कोई ऋषभ पंत के जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं।

FB IMG 1672385491105

पंत अब खतरे से बाहर हैं लेकिन उनकी जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं वे भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह को यह बात बिल्कुल पसंद नहीं आई। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसको लेकर अपनी भड़ास निकाली है।

रितिका ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, ‘आपको शर्म आनी चाहिए कि किसी चोटिल शख्स की आप इस तरह तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं, जो यह भी डिसाइड नहीं कर पा रहा है कि वह यह तस्वीरें बाहर दिखाना भी चाहता है। उसकी फैमिली है, दोस्त हैं, जो इन तस्वीरों को देखकर बहुत बुरा महसूस कर रहे होंगे। एक होता है जर्नलिस्म और एक होता है जिसमें कोई संवेदना नहीं।

Ritika Sajdeh 1672399033

पंत के एक्सिडेंट के बाद से उनकी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, जो काफी संवेदनशील हैं। उनको गंभीर चोटे आई हैं जिनसे उभरने में काफी समय लगेगा। ऐसा लग रहा है कि ऋषभ पंत को कुछ महीने क्रिकेट से दूर रहना होगा। उम्मीद करते हैं कि पंत बहुत जल्द ठीक होकर मैदान पर वापसी करेंगे।

IPL vs PSL: पाकिस्तान के मुकाबले भारत में इतने गुना ज्यादा पैसा कमाते हैं ये 5 विदेशी खिलाड़ी

0

इंडियन प्रीमियर लीग पूरी दुनिया में क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग है लेकिन कुछ दिन पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान ने कहा था कि आईपीएल से अच्छी लगी पीएसएल है यानी कि पाकिस्तान सुपर लीग। लेकिन आईपीएल के आगे पीएसएल कहीं नहीं टिकती। दोनों लीगों में कोई मुकाबला ही नहीं है। दुनिया भर के क्रिकेट खिलाड़ी आईपीएल में खेलने का सपना देखते हैं क्योंकि आईपीएल में करोड़ों रुपए में उनकी बोली लगती है जबकि पाकिस्तान सुपर लीग में वही खिलाड़ी थोड़े पैसों में खेलते हैं। आइये आपको बताते हैं यह अंतर कितना बड़ा है।

हैरी ब्रुक: IPL- 13.25 करोड़, PSL- 82.30 लाख

Harry Brook

इंग्लैंड के खिलाड़ी हैरी ब्रुक्स एक अच्छे बल्लेबाज हैं। उनको आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन सनराइजर्स हैदराबाद ने 13.25 करोड़ रुपए की मोटी रकम खर्च करके खरीदा है। वहीं बात करें पीएसएल की तो पाकिस्तान सुपर लीग में हैरी ब्रुक्स 82.30 लाख रुपए कमाते हैं।

राइली रूसो: IPL- 4.6 करोड़, PSL- 1.4 करोड़

Rilee Rossouw South Africa

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज राइली रूसो को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 4.6 करोड़ रुपए की रकम में खरीदा, वहीं पाकिस्तान सुपर लीग में यह खिलाड़ी 1.4 करोड़ रुपए ही कमाता था। रूसो ने इसी साल हुए टी20 वर्ल्ड कप में शानदार पारी खेलते हुए शतक जड़ा था जिसके बाद हर टीम की निगाहें उस पर बनी हुई थी।

विल जैक्स: IPL- 3.2 करोड़, PSL- 41.15 लाख

Will Jacks

इंग्लिश बल्लेबाज विल जैक्स को आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 3.2 करोड़ रुपए में खरीदा है जबकि पाकिस्तान सुपर लीग में वे सिर्फ 41.15 लाख रुपए कमाते हैं। जैक्स छोटे फॉर्मेट में बहुत अच्छा खेलते हैं।

फिल साल्ट: IPL- 2 करोड़, PSL- 41.33 लाख

Phil Salt

फिल साल्ट भी इंग्लैंड के ही शानदार बल्लेबाज हैं। दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी ने इस खिलाड़ी को 2 करोड़ रुपए के बेस प्राइज में अपनी टीम में शामिल किया है, जबकि इस खिलाड़ी को पाकिस्तान सुपर लीग में सिर्फ 41.33 लाख रुपए मिलते हैं।

डेविड विजा: IPL- 1 करोड़, PSL- 70.21 लाख

David Wiese

नामीबिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी डेविड विजा को इस बार के आईपीएल मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 1 करोड़ रुपए के बेस प्राइज में खरीदा, वहीं वह पीएसएल में 70.21 लाख रुपए कमाते हैं।

वर्ल्ड कप 2023 में बदलेगा टीम इंडिया का कप्तान, ना कोहली ना रोहित यह खिलाड़ी बनेगा नया कप्तान

0

साल 2023 में भारत में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होगा। भारत ने कई सालों से आईसीसी का कोई बड़ा खिताब नहीं जीता है ऐसे में भारतीय टीम के पास इस बार वर्ल्ड कप जीतने का बेहतरीन मौका होगा। जब भारत ने 2011 का वर्ल्ड कप जीता था वह भी भारत में ही हुआ था। घरेलू क्रिकेट ग्राउंड का फायदा निश्चित तौर पर टीम इंडिया को मिलने वाला है। लेकिन बात उठ रही है कप्तानी को लेकर कि क्या वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम की कप्तानी किसी नए खिलाड़ी को दी जा सकती है?

जनवरी में भारतीय टीम अपनी पहली सीरीज़ श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी। इसमें दोनों टीमें 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज़ खेलेंगी‌। टी20 सीरीज़ का आगाज़ 3 जनवरी से होने वाला है। वहीं, 10 जनवरी से वनडे सीरीज़ खेली जाएगी। इन दोनों सीरीज़ों में भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को बड़ी ज़िम्मेदारियां सौंपी हैं। उनको टी20 टीम का कप्तान और वनडे सीरीज़ के लिए उपकप्तान बनाया गया है।

वर्ल्ड कप में हार्दिक हो सकते हैं कप्तान

Rohit Sharma Hardik Pandya Ravichandran Ashwin

इसके कयास लगाए जा रहे हैं कि वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की बागडोर हार्दिक पांड्या को सौंपी जा सकती है। हार्दिक पांड्या अब तक एक अच्छे कप्तान साबित हुए हैं, उन्होंने दिखाया है कि वो कप्तान बनने के लायक़ हैं। वनडे वर्ल्ड कप से पहले रोहित शर्मा की परफॉर्मेंस पर खास नज़र रखी जाएगी। अगर वो बतौर कप्तान फेल होते हैं तो वनडे वर्ल्ड कप में हार्दिक को टीम की कमान दी जा सकती है।

बीसीसीआई वैसे ही स्पिलट कैप्टंसी की ओर देख रही है। जिसमें टेस्ट टीम के लिए अलग कप्तान और वनडे और टी20 के लिए अलग अलग खिलाड़ी को कप्तान बनाए जाने की बात हो रही है। इस नज़रिए से हार्दिक आगे चलकर सीमित ओवरों में भारतीय टीम के नियमित कप्तान बन सकते हैं। हाल ही में न्यूज़ीलैंड दौरे पर भारतीय टीम ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टी20 सीरीज़ जीती थी।

FB IMG 1668575614732

श्रीलंका सीरीज़ के लिए हार्दिक पांड्या को तीसरी बार भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है और अब तक उन्होंने अपनी कप्तानी में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्हें सबसे पहले इसी साल जून में आयरलैंड दौरे पर भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था। इसके बाद न्यूज़ीलैंड में उन्होंने टीम की कमान संभाली थी। अब एक बार फिर उन्हें श्रीलंका के खिलाफ यह ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।