Home Blog Page 4

उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे से प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक ऐसा सवाल पूछ लिया जिससे वो गुस्सा हो गए

0

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज कल यानी बुधवार से शुरू हो रही है। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज में पिछली चार टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की है। अब भारत के पास लगातार पांचवीं बार वेस्टइंडीज को उसके घर में हराने का मौका है। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, ऐसे में रोहित शर्मा का लक्ष्य पिछली हार को भुलाकर नई शुरुआत करने पर होगा।

बता दें कि इस सीरीज के लिए अजिंक्य रहाणे को उप-कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। रहाणे टेस्ट टीम से ड्रॉप हुए, उसके बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल मैच के लिए उनकी टीम में वापसी हुई। रहाणे भारत की ओर से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।

35 वर्षीय अजिंक्य रहाणे ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेन्स में हिस्सा लिया, जहां एक पत्रकार ने उनसे ऐसा प्रश्न पूछा, जो उन्हें कतई पसंद नहीं आया।

Ajinkya Rahane

प्रेस कॉन्फ्रेन्स में रहाणे से उनकी उम्र को लेकर सवाल किया गया, जिसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘इस उम्र में मतलब? मैं अभी भी जवान हूं। मेरे लिए आईपीएल बढ़िया रहा, मैंने डोमेस्टिक क्रिकेट में भी रन बनाए, बैटिंग के लिहाज से मुझे काफी ज्यादा आत्मविश्वास मिला है। मैंने अपनी फिटनेस पर काफी काम किया है, करीब पिछले एक-डेढ़ साल में। अभी फिलहाल मैं जिस तरह से क्रिकेट खेल रहा हूं, उसका आनंद उठा रहा हूं। मैं अभी बस खेल रहा हूं और आगे के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा हूं।’

रहाणे ने आगे कहा, ‘फिलहाल हर एक टेस्ट मैच अहम है, मेरे अपने लिए भी और टीम के लिहाज से भी।’ पुजारा को टेस्ट स्क्वॉड से ड्रॉप किया गया है, वहीं ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जयसवाल को टेस्ट स्क्वॉड में शामिल किया गया है। रहाणे ने कहा, ‘जो भी पुजारा की जगह खेलेगा, उसके लिए यह बड़ा मौका होगा। मुझे नहीं पता कि कौन लेगा यह जगह, सभी खिलाड़ियों को अनुभव है, मुझे पूरा भरोसा है, जो कोई भी खेलेगा, उसके लिए यह शानदार मौका होगा।’

Ajinkya Rahane And Virat Kohli

वेस्टइंडीज ने अंतिम बार अपनी जमीन पर टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत साल 2002 में जीती थी। उसके बाद से भारत का पूरी तरह दबदबा रहा है। वेस्टइंडीज की टीम अपने घर में 21 सालों से भारत के खिलाफ एक भी टेस्ट नहीं जीत पाई है। 2016 और 2019 के सीरीज में विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने 2-0 के अंतर से लगातार दो टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की थी।

सौरव गांगुली के जन्मदिन पर जानिए उनके ऐसे रिकॉर्ड जिन्हें सचिन-विराट भी नहीं तोड़ पाए

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के अध्यक्ष रहे सौरव गांगुली का आज 51वां जन्मदिन हैं। सौरव भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे हैं। गांगुली की कप्तानी में भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2002 में संयुक्त विजेता बनी थी। इंग्लैंड में नेटवेस्ट ट्रॉफी में उन्होंने भारत को चैंपियन बनाया था। वहीं, 2003 विश्व कप के फाइनल में उन्होंने टीम को पहुंचाया था।

दादा के नाम कई इंटरनेशनल रिकॉर्ड दर्ज हैं, जो सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों से भी नहीं टूट सके हैं। आज हम सौरव गांगुली के कुछ ऐसे ही रिकॉर्ड पर नजर डालते हैं।

Dinesh Karthik and Sourav Ganguly

गांगुली ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार चार मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता है। एक ही सीरीज में उन्होंने ये कमाल किया था। अभी तक कोई दूसरा क्रिकेटर इस उपलब्धि को अपने नाम नहीं कर सका।

सौरव गांगुली वनडे विश्व कप के इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने 183 रनों की पारी विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ 1999 में टॉन्टन के मैदान पर खेली थी।

गांगुली ने अपनी कप्तानी के दौरान गांगुली ने कई युवा प्रतिभाओं को तैयार किया और उन्हें मौके दिए। भारतीय टीम में वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, युवराज सिंह, जहीर खान और महेंद्र सिंह धोनी जैसे खिलाड़ी शामिल हुए, जो आगे चलकर महान क्रिकेटर बने।

Sourav Ganguly with MS Dhoni

गांगुली ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू मैच खेला था। उन्होंने जून 1996 में डेब्यू किया था। गांगुली ने लॉर्ड्स में खेले गए मैच में 301 गेंदों का सामना करते हुए 131 रन बनाए थे। उन्होंने डेब्यू में शतक लगाकर सभी को चकित कर दिया था।

आकाश चोपड़ा ने सुनाया धोनी और दिनेश कार्तिक से जुड़ा 2004 का पुराना किस्सा, लोगों को आया खूब पसंद

0

भारत के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने महेंद्र सिंह धोनी से जुड़ा एक किस्सा सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें माही का निस्वार्थ भाव साफ देखने को मिल रहा है। आकाश ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह किस्सा शेयर किया है जिसको धोनी के फैंस ने खूब पसंद किया। दरअसल यह किस्सा 2004 का है जब धोनी ने भारतीय टीम के लिए डेब्यू भी नहीं किया था।

आकाश चोपड़ा एक वीडियो में बताते हैं कि ‘साल 2004, इंडिया ए का जिम्मबाब्वे और केनिया का दौरा.. महेंद्र सिंह धोनी रिजर्व विकेट कीपर हैं और दिनेश कार्तिक वो खिलाड़ी है जो 11 में खेल रहे हैं। महेंद्र सिंह धोनी नेट्स में जाते हैं और दिनेश कार्तिक को बॉलिंग करते हैं और मैं उनसे कहता हूं क्यों कर रहे हो? वो आपका प्रतिद्वंदी है… अगर वो अच्छा करते रहेंगे तो आप नहीं खेलेंगे और वैसे भी आप गेंदबाज नहीं हैं….जाकर विकेट कीपिंग करो…बैटिंग करो… गेंदबाजी क्यों कर रहे हो?’

MS Dhoni Dinesh Karthik

आकाश के ऐसा कहने पर धोनी ने कहा ‘मुझे मत रोकिए… मुझे बॉलिंग करनी है अगर आपको बैटिंग करनी है तो आप भी कर लीजिए पर मुझे बॉलिंग करनी है। पीछे मुड़कर देखता हूं ना तो उस घटना का मतलब समझ में आता है धोनी दिनेश कार्तिक से और ना ही किसी ओर से प्रतिस्पर्धा कर रहे थे, धोनी का प्रतिद्वंदी सिर्फ एक था और वो खुद थे। इस वजह से जहां वह पहुंचे हैं वहीं पहुंच पाए हैं।’

MS Dhoni And Dinesh Karthik

इसके बाद धोनी ने क्रिकेट में डेब्यू किया और अपने खेल से सबके चहेते बन गए। धोनी की वजह से अन्य किसी विकेटकीपर को कई सालों तक मौका नहीं मिला क्योंकि धोनी बेहतरीन प्रदर्शन करते रहे। धोनी ना सिर्फ टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन कप्तानों में शुमार रहे हैं बल्कि उन्होंने हर युवा को यह सपना भी दिखाया है कि छोटे से शहर से आकर भी क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी हस्ती बना जा सकता है।

MS Dhoni Dinesh Karthik

दिनेश कार्तिक ने 2004 में टीम इंडिया के लिए टेस्ट और वनडे में डेब्यू किया था. हालांकि कुछ महीनों के अंदर ही धोनी ने दोनों ही फॉर्मेट में धोनी ने उनकी जगह ले ली। धोनी ने 2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। हालांकि दिनेश कार्तिक ने भारत की ओर से पिछले साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भी हिस्सा लिया। हालांकि अब कार्तिक की टीम इंडिया में वापसी का कोई आसार नज़र नहीं आ रहा।

क्या होगा यदि भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच ड्रॉ होता है तो? जानिए कौन बनेगा टेस्ट का चैंपियन

0

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा‌ रहा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच काफी रोमांचक मोड़ पर आकर खड़ा हो गया है। चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद भारत को 280 रन की जरूरत है। भारतीय टीम के पास 7 विकेट बची हुई हैं और तीन विकेट गंवा चुकी है। इस अहम मुकाबला का 5वां दिन काफी रोमांचक होने वाला है। क्रीज पर विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे डटे हुए हैं। लेकिन इस मैच के 5वें दिन बारिश का खतरा भी बना हुआ है। आइये आपको बताते हैं कि यदि बारिश होती है या फिर मैच ड्रॉ होता है तो कौन बनेगा चैंपियन।

कंगारू टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को 444 रनों का लक्ष्य दिया है। भारत ने चौथे दिन के अंत तक 3 विकेट के नुकसान पर 164 रन बना दिए हैं। वहीं टीम को अब 280 रनों की जरूरत है। भारतीय फैंस को उम्मीद है कि कोहली और रहाणे की अच्छी साझेदारी होती है तो भारतीय टीम इस लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब रहेगी।

Virat Kohli Test 1

यदि पांचवें दिन बारिश होती है, तो आईसीसी ने पहले ही रिजर्व डे रख दिया था। लेकिन अगर रिजर्व डे को भी बारिश होती है या मैच ड्रॉ हो जाता है तो भारत या ऑस्ट्रेलिया कौन चैंपियन बनेगा? बता दें कि अगर आईसीसी खिताब पानी के चलते धुलता है या ड्रा होता है तो दोनों टीमों को चैंपियन घोषित कर दिया जाएगा यानी टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया दोनों दी देश ट्रॉफी के हकदार हो जाएंगे।

टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में रोहित शर्मा को आया गुस्सा, लाइव मैच में दी गाली, देखिए वीडियो

0

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान जब भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरस रहे थे और रन लुटा रहे थे तब कप्तान रोहित शर्मा काफ़ी फ्रस्ट्रेशन में देखने को मिले। वो इतने निराश थे कि अपने साथियों को ही गाली निकालते दिखे। उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा और सुना जा सकता है कि वो लाइव मैच में ही गाली दे रहे हैं।

ये वाकया टी-ब्रेक से पहले देखने को मिला जब रविंद्र जडेजा अपना पहला ओवर करने के लिए आए थे तभी रोहित शर्मा अपने साथी खिलाड़ी को गाली देते हैं और फैंस उनकी इस हरकत का वीडियो बनाकर उसे वायरल कर देते हैं।

कुछ फैंस रोहित को इस हरकत के लिए काफी फटकार लगा रहे हैं वहीं, कुछ का कहना है कि रोहित ने यहां किसी को हर्ट करने के लिए गाली नहीं दी बल्कि जैसे आम इंसान बात-बातों में गाली देते हैं वैसे ही रोहित के मुंह से भी गाली निकल गई। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।


वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के तीसरे दिन की समाप्ति हो चुकी है। दिन के खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर 123 रन बना लिए हैं। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 469 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत 296 रन के स्कोर पर सिमट गई। वहीं अब ऑस्ट्रेलिया के पास 296 रनों की बढ़त है। चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया की पारी को कैमरून ग्रीन और मार्नस लाबुशेन बढ़ाएंगे।

Ajinkya Rahane

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मैच में भारत की तरफ से काफी खराब बल्लेबाजी देखने को मिली। हालांकि जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर और अजिंक्य रहाणे ने अच्छी पारी खेली। रहाणे ने 89 रनों की पारी खेली। रहाणे वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में अर्धशतक जमाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं। रहाणे की शानदार पारी के चलते भारतीय टीम फॉलोऑन बचाने में भी कामयाब रही।

ओडिशा ट्रेन हादसे में पीड़ितों के लिए भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने उठाया बड़ा कदम

ओडिशा में हुए भयानक ट्रेन हादसे से पूरा देश हिल गया। जिस किसी ने भी इस हादसे की खबर सुनी वह काफी दुखी हुआ। यह भारत के इतिहास के सबसे बड़े रेल हादसे में से एक है। इस हादसे में 280 से ज्यादा लोगों के जान गंवाने के साथ हजारों लोगों के घायल होने की खबर है। ऐसे में हर कोई अपनी ओर से इस हादसे का शिकार हुए लोगों की मदद से लिए अपना हाथ आगे बढ़ा रहा है।

भारत के क्रिकेट खिलाड़ी भी इस हादसे से काफी दुखी है। विराट कोहली ने इस हादसे को लेकर दुःख प्रकट करते हुए मृतकों को ट्वीट करके श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा पूर्व क्रिकेटर सहवाग ने इस हादसे में पीड़ितों की मदद करने का फैसला किया है। सहवाग ने ऐलान किया है कि वह इस हादसे में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाएंगे। भारतीय पूर्व खिलाड़ी ने अपने स्कूल ‘सहवाग स्कूल के बोर्डिंग फैसिलिटी’ में उन बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने का फैसला किया है।

सहवाग ने यह जानकारी ट्विटर पर दी। ओडिशा एक्सीडेंट की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने लिखा ‘यह फोटो हमें लंबे समय तक परेशान करेगी। दुख की इस घड़ी में मैं कम से कम इतना तो कर ही सकता हूं कि इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वालों के बच्चों की पढ़ाई का ध्यान रखूं। मैं ऐसे बच्चों को सहवाग स्कूल के बोर्डिंग फैसिलिटी में मुफ्त शिक्षा देने का ऑफर दे रहा हूं।

Virender Sehwag

सभी परिवारों के लिए प्रार्थना और उन सभी बहादुर पुरुषों और महिलाओं के लिए तालियों जो बचाव कार्यों में सबसे आगे रहे हैं, मेडिकल टीम और स्वयंसेवक जो स्वेच्छा से रक्तदान कर रहे हैं। हम इसमें साथ हैं।’

सहवाग हमेशा ही ऐसे सराहनीय कार्य करते रहे हैं। इससे पहले 2019 में हुए पुलवामा अटैक के बाद भी उन्होंने शहीद हुए जवानों के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने का ऐलान किया था। सहवाग के इस कदम की हर कोई प्रशंसा कर‌ रहा है।

Odisha Train Accident

भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी ने भी पीड़ित परिवारों के लिए ऐसी ही घोषणा की है। अडानी ने ट्वीट किया ‘ओडिशा की रेल दुर्घटना से हम सभी बेहद व्यथित हैं। हमने फैसला लिया है कि जिन मासूमों ने इस हादसे में अपने अभिभावकों को खोया है, उनकी स्कूली शिक्षा की जिम्मेदारी अडानी समूह उठाएगा। गौतम अडानी ने आगे लिखा कि पीड़ित, उनके परिजनों को संबल और बच्चों को बेहतर कल मिले यह हम सभी की संयुक्त जिम्मेदारी है।’