Home Blog Page 5

टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से 2 दिन पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, मैच विनर खिलाड़ी हुआ चोटिल

0

बुधवार से भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी। यह टेस्ट मैच 7 से 11 जून तक लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। दोनों टीमें इंग्लैंड पहुंच चुकी हैं और इस मैच की तैयारी में जुटी हुई हैं। भारतीय टीम लगातार दूसरी बार टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है और इस बार चैंपियन बनना चाहेगी।

रविवार को चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया के घातक तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड इस बड़े मुकाबले से बाहर हो गए। अब टीम इंडिया से भी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल अभ्यास के दौरान भारतीय टीम का एक मैच विनर खिलाड़ी चोटिल हो गया है।

खबर है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन प्रैक्टिस के दौरान चोट लगी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार को नेट्स में प्रैक्टिस करते हुए गेंदबाज अनिकेत चौधरी की गेंद पर ईशान चोटिल हो गए हैं। हालांकि इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन अगर चोट ज्यादा गंभीर हुई तो भारतीय टीम के लिए दिक्कतें खड़ी हो सकती हैं। आपको बता दें कि ईशा किशन को केएल राहुल की जगह पर टीम में शामिल किया गया है।

Ishan Kisan T20

ईशान किशन नेट्स में काफी लंबे समय तक बल्लेबाजी कर रहे हैं। हालांकि, इसको लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले इस बड़े मुकाबले में रोहित शर्मा ईशान किशन या केएस भरत किसे मौका देंगे।

WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, ईशान किशन (विकेटकीपर).

स्टैंडबाय: यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव

IPL फाइनल के बाद रुतुराज की पत्नी उत्कर्षा ने छुए धोनी के पैर, वीडियो हुआ वायरल

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए 5वीं बार आईपीएल की चैंपियन बनी। चेन्नई टीम ने फाइनल मुकाबले में पिछले साल की विनर गुजरात टाइटन्स को 5 विकेट से हराकर फाइनल जीता था। चेन्नई सुपर किंग्स के जीतने के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बीते दिनों काफी ज्यादा चर्चा में थे।

फाइनल जीतने के बाद सभी खिलाड़ियों ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ फोटो खिंचवाई और मैच के बाद सभी सीएसके के खिलाड़ी धोनी से मिलते उनसे बात करते नजर आए। इसी बीच चेन्नई के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ की पत्नी भी माही से मिलीं। उन्होंने मिलते ही धोनी के पैर छू लिए।

351197901 649521576511845 371967815081741480 N E1685846071861

धोनी आज क्रिकेट जगत का एक बड़ा नाम है। हर कोई धोनी का सम्मान करता है। ऐसे में आईपीएल 2023 का जब फाइनल खत्म हुआ तो सीएसके के सभी खिलाड़ी एक दूसरे के साथ मैदान पर खड़े हुए थे। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर रुतुराज गायकवाड़ भी एमएस धोनी के साथ दिखे।

Ruturaj Gaikwad Utkarsha Dhoni

वहीं इतनी देर में गायकवाड़ की पत्नी आई और धोनी से मिलीं। धोनी ने पहले उत्कर्षा को गले लगाया। उसके बाद उत्कर्षा ने धोनी के पैर छू लिए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद की गई।


आपको बता दें कि आईपीएल फाइनल वाले दिन रुतुराज गायकवाड़ और उत्कर्षा पवार की शादी नहीं हुई थी। उनकी शादी शनिवार 3 जून को हुई है। महाराष्ट्र में स्थित महाबलेश्वर में रुतुराज गायकवाड़ और उनकी मंगेतर उत्कर्षा पवार ने शादी रचाई। दोनों एक दूसरे को काफी लंबे समय से डेट भी कर रह थे। बता दें कि उत्कर्षा भी क्रिकेटर हैं। वह महाराष्ट्र के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलती हैं।

शादी के बंधन में बंधे भारतीय ‌खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़, महिला क्रिकेटर के साथ की शादी

भारत और चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ शादी के बंधन में बंध गए हैं। यह शादी समारोह शनिवार 3 जून को महाराष्ट्र में हुआ। ऋतुराज ने अपनी शादी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा किया है।

बता दें कि गायकवाड़ इस समय लंदन में भारतीय टीम के साथ होते लेकिन शादी की डेट फाइनल होने की वजह से उन्होंने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से हटने का फैसला किया। उनको स्टैंडबाई के रूप में चुना गया था।

351197901 649521576511845 371967815081741480 N E1685846071861

ऋतुराज ने भारत की ही एक महिला क्रिकेटर से शादी रचाई है। उनकी दुल्हन का नाम उत्कर्षा पवार है। दोनों आईपीएल फाइनल में भी साथ दिखे थे। उत्कर्षा ने आईपीएल खिताब जीतने के बाद महेंद्र सिंह धोनी से पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया था। इसके फोटो और वीडियो वायरल हुए थे। गायकवाड़ ने आईपीएल 2023 में 590 रन बनाए थे।


ऋतुराज गायकवाड़ की पत्नी उत्कर्षा पवार भी एक क्रिकेटर हैं। वह महाराष्ट्र के लिए क्रिकेट खेलती हैं। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2023 का फाइनल जीतने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ और उत्कर्षा ने ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवाई थी। उत्कर्षा पवार दाएं हाथ से बल्लेबाजी करती है और दाएं हाथ से मध्यम तेज गेंदबाजी भी करती है।

13 अक्टूबर 1998 को जन्मीं उत्कर्षा बचपन से ही खेलों में सक्रिय थीं। उन्होंने 11 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था।

रेल में सफर करने वाले यात्रियों के लिए IRCTC ने जारी किया नया नियम, जान लेना बेहद जरूरी

0

भारतीय रेल में हर रोज लाखों लोग सफर करते हैं। रेल यातायात का एक बेहद अच्छा और सुगम साधन है। लेकिन कई बार यात्रियों को रेलवे के नियम पता नहीं होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है। आज हम आपको भारतीय रेलवे का एक ऐसा ही नियम बताने जा रहे हैं जिसको आईआरसीटीसी ने हाल ही में लागू किया है।

दरअसल विकलांगों की यात्रा को और सुविधाजनक बनाने के लिए भारतीय रेलवे ने यह कदम उठाया है। जिसका असर सभी पर पड़ेगा। यदि आप विकलांग नहीं हैं तो भी यह खबर आपके लिए जानना महत्वपूर्ण है।

ट्रेन टिकट बुक करते समय हमसे बर्थ सलेक्ट करने का पूछा जाता है और हम अपनी मनपसंद बर्थ को बुकिंग के समय चुनते हैं जिससे वह बर्थ मिलने के चांस बढ़ जाते हैं। मनपसंद सीट पाने के लिए महीने भर पहले से ही लोग टिकट की बुकिंग शुरू कर देते हैं। ज्यादातर लोगों की पसंदीदा सीट लोअर बर्थ या साइड लोअर बर्थ होती है। लेकिन अब शायद वह इस सीट को बुक नहीं कर पाएंगे।

Train Berth Lower

जी हां, भारतीय रेलवे ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है। आदेश के मुताबिक ट्रेन की निचली बर्थ कुछ कैटेगरी के लोगों के लिए रिजर्व रहेगी। आइए जानते हैं कि ट्रेन की निचली सीट किसे मिलेगी।

आपको बता दें, रेलवे ने ट्रेन की निचली बर्थ विकलांग या शारीरिक रूप से अक्षम लोगों के लिए आरक्षित की है। उनकी यात्रा को और सुविधाजनक बनाने के लिए भारतीय रेलवे ने यह अहम फैसला लिया है।

रेलवे बोर्ड के आदेश के अनुसार स्लीपर क्लास में विकलांगों के लिए चार, नीचे की दो, बीच की दो, थर्ड एसी की दो, एसी3 इकोनॉमी की दो सीटों को आरक्षित किया गया है। इस सीट पर वह या उनके साथ सफर करने वाले लोग बैठ सकेंगे। वहीं, गरीब रथ ट्रेन में 2 निचली और 2 ऊपर की सीटें विकलांगों के लिए आरक्षित हैं। उन्हें इन सीटों का पूरा किराया देना होगा।

Train Side Lower Berth

वैसे भारतीय रेलवे बुजुर्गों को बिना मांगे लोअर बर्थ देती है। स्लीपर क्लास में 6 से 7 लोअर बर्थ, हर थर्ड एसी कोच में 4-5 लोअर बर्थ, हर सेकंड एसी कोच में 3-4 लोअर बर्थ ट्रेन में 45 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों और गर्भवती महिलाओं के लिए आरक्षित होती हैं। उन्हें बिना कोई विकल्प चुनें सीट मिल जाती है।

वहीं अगर किसी वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग या गर्भवती महिला को ऊपर की सीट पर टिकट बुकिंग दी जाती है तो टीटी से बात करके वे नीचे की सीट ले सकते हैं।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जरूर खिलाना चाहिए ये भारतीय खिलाड़ी, मैथ्यू हेडन का बयान

भारतीय टीम 7 से 11 जून तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैऐ खेलेगी। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के केनिंगटन ओवल के मैदान पर होगा। टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचीं है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा संभालते हुए नजर आएंगे। शुभमन गिल इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। हाल ही में उन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप जीती थी। हालांकि कप्तान रोहित की फॉर्म थोड़ा चिंता का विषय जरूर है। हालांकि इन दोनों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन किया था।

वहीं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय खिलाड़ियों को सलाह दी कि वे मैच के परिणाम को सोचे बिना मैदान पर उतरे। भारतीय टीम ने अपना पिछला आईसीसी खिताब 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी में जीता था। टीम 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड और फिर पिछले साल टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड की चुनौती से पार पाने में विफल रही थी।

India Test Team

हेडन ने पंत की गैरमौजूदगी को भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका करार देते हुए कहा कि अगर वह चयनकर्ता होते तो विकेटकीपिंग के लिए केएस भरत की जगह ईशान किशन को तरजीह देते। उन्होंने कहा, ”भारतीय क्रिकेट को इस समय एक बड़ा नुकसान ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी के कारण हुआ है। अगर मैं भारतीय चयनकर्ता होता, तो मैं निश्चित रूप से अधिक आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के साथ जाता, वह बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण इकाई में भी थोड़ा मजबूती प्रदान करता।”

Ishan Kisan T20

डब्लूटीसी फाइनल 2023 के लिए दोनों टीमें

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश इंगलिस (विकेटकीपर), स्कॉट बोलैंड, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मिशेल स्टार्क.

IPL 2023: चेन्नई-गुजरात के बीच बारिश के कारण आज भी नहीं हो सका मैच तो जानिए कौन बनेगा चैंपियन

रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला नहीं खेला जा सका। जिसकी वजह से फैंस को मायूस होकर वापस घर लौटना पड़ा। दरअसल, दोनों टीमों के बीच बारिश के कारण खेल नहीं हो पाया। हालांकि, क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है कि आईपीएल फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया था। यानि, अब सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

वहीं कुछ लोगों के मन में अब यह प्रश्न उठ रहा है कि यदि सोमवार को भी अहमदाबाद में बारिश हुई और मैच नहीं होगा तो फिर क्या होगा.. दोनों टीमों में से कैसे विजेता का चुनाव कैसे किया जाएगा? और इस साल का आईपीएल खिताब कौन जीतेगा?

आपको बता दें कि यदि रिजर्व डे यानि सोमवार को भी अहमदाबाद में बारिश के कारण मैच नहीं हो पाया तो फिर लीग स्टेज के बाद प्वॉइंट्स टेबल में ऊपर रहने वाली टीम को विजेता मान लिया जाएगा। इस तरह हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात टाइटंस को फायदा मिला जाएगा और आईपीएल 2023 की चैंपियन बन जाएगी।

FB IMG 1680272164110

वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस को झटका लग सकता है और धोनी की टीम को नुकसान उठाना पड़ेगा, क्योंकि लीग स्टेज के बाद प्वॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स से ऊपर फिनिश किया।

आपको पता होगा कि गुजरात टाइटंस लीग स्टेज के बाद शीर्ष पर रहने वाली टीम थी। गुजरात टाइटंस के 14 मैचों में 20 प्वॉइंट्स थे। चेन्नई सुपर किंग्स के 14 मैचों में 17 प्वॉइंट्स थे। चेन्नई सुपर किंग्स प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर रही थी। गुजरात टाइटंस ने 10 लीग मुकाबले जीते, जबकि 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स को 8 मैचों में जीत मिली थी, जबकि 5 मैचों में शिकस्त झेलनी पड़ी थी। एक मैच टाई हो गया था।