Home Blog Page 40

IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज रात होने वाला दूसरा टी-20 मैच हो सकता है रद्द

0

दक्षिण अफ्रीका के साथ चल रहे तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में भारत ने शानदार जीत दर्ज की। टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा मैच आज रात गुवाहाटी में खेला जाएगा। टीम के पास यहां सीरीज जीतने का मौका है। आज अगर भारत यह मैच जीत जाता है तो इस सीरीज पर भी कब्जा कर लेगा। लेकिन भारत की जीत के बीच एक बड़ी रुकावट आड़े आ सकती हैं, और‌ वो है बारिश। जी हां गुवाहाटी का मौसम इस मैच में परेशानी पैदा कर सकता है।

तीन मैचों की सीरीज में भारत 1-0 की बढ़त हासिल कर चुका है। आज बारसापारा के जिस स्टेडियम पर यह मैच हो रहा है यहां जनवरी 2022 के बाद ही कोई T20I मैच हो रहा है। पिछला मैच भी यहां बिना एक भी गेंद किए बारिश की वजह से रद्द हो गया था। वैसे तो मैच से एक दिन पहले का मौसम यहां बहुत ज्यादा गर्म था और कोच राहुल द्रविड़ को कहना पड़ा कि हम भाग्यशाली हैं कि मैच शाम के समय हो रहा है।

Rahul Dravid Rohit Sharma

गुवाहाटी के मौसम की बात करें तो मैच के दिन बारिश की संभावना जताई जा रही है है। दिन में यहां का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस जबकि रात में 25 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार है। दिन में बारिश की संभावना 41 प्रतिशत जबकि रात में 80 प्रतिशत बारिश की संभावना है। ऐसे में यदि मैच में बारिश रूकावट डालती है तो कोई हैरानी की बात नहीं होगी।

इस मैदान के आंकड़ों की बात करें तो यहां पर रन बनाना बहुत मुश्किल है। पिछली बार जब इस मैदान पर मैच हुआ था तब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम सिर्फ 122 रन ही बन सकी थी और सारे 10 खिलाड़ी आउट हो गए थे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जेसन बेहरनडॉर्फ ने 4 विकेट लिए थे। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में जीत हासिल की थी। इस पिच की बात करें तो पिछले मैच की तरह यहां भी नई गेंद से गेंदबाजों को फायदा मिल सकता है। टॉस जीतकर यहां दोनों टीमें पहले गेंदबाजी करना ज्यादा पसंद करेंगी।

India Vs South Africa

मौसम विभाग ने रविवार को गुवाहाटी में आंशिक रूप से बादल छाये रहने की भविष्यवाणी की है जिसमें गरज के साथ एक या दो बार बारिश होने की बात कही है। हालांकि आयोजक भी इस भविष्यवाणी के बाद पूरी तरह तैयार हैं उन्होंने कहा कि बारिश के कारण समय बर्बादी को कम करने के लिये सभी इंतजाम किये हैं। असम क्रिकेट संघ ने अमेरिका से पिच को ढकने के लिए दो बहुत ही हल्के पिच कवर मंगाये हैं। वैसे इस मैच की सभी टिकटें बिक चुकी है और स्टेडियम में दर्शकों का हुजूम उमड़ने वाला है। यही उम्मीद करते हैं कि बारिश ना हो और इस मैच का दर्शक पूरा लुत्फ उठा पाएं।

VIDEO: नमन ओझा के दमदार शतक से फाइनल जीते इंडिया लीजेंड्स, आखिर में बिन्नी ने आकर किया कमाल

0

इंडिया लीजेंड्स ने श्रीलंका लीजेंड्स के साथ कल रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का फाइनल मुकाबला खेला जिसमें भारतीय लीजेंड्स ने श्रीलंका की टीम को 33 रनों से हराकर दूसरी बार यह खिताब जीता। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया यह मैच काफी रोमांचक रहा। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और नमन ओझा के नाबाद शतकीय पारी खेली जिसकी बदौलत 20 ओवर में भारत ने 6 विकेट खोकर 195 रन बनाए। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 162 रन पर ऑल आउट हो गई।

बता दें कि पिछली बार भी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के फाइनल में भारत और श्रीलंका का आमना सामना हुआ था, पिछली बार भी भारत ने श्रीलंका को 14 रन से हराकर यह खिताब अपने नाम किया था। कल के मैच में सचिन तेंदुलकर बिना का बल्ला नहीं चल पाया और वे बिना खाता खोले आउट हो गए। नुआव कुलशेखरा ने सचिन का विकेट चटकाया। इसके बाद सुरेश रैना भी जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए। नमन ओझा ने भारतीय पारी को संभाला और विनय कुमार के साथ बढ़िया साझेदारी की।

Road Safety Series

विनय कुमार ने 36 रन बनाए। नमन ने 39 गेंद पर चौके के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया। युवराज सिंह भी एक छोटी लेकिन अच्छी पारी खेलने के बाद आउट हो गये। युवराज सिंह ने 13 गेंदों पर चौका और छक्का जड़ते हुए 19 रन बनाए।

छक्का लगाकर किया शतक पूरा

Naman Ojha

नमन ओझा ने छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 71 गेंदों पर 108 रन बन की पारी खेली और अंत तक क्रीज पर डटे रहे। अपनी पारी में 15 चौके और दो छक्का लगाये। इस मैच में पठान बंधू नहीं चल पाए इरफान पठान और युसूफ पठान क्रमशः 11 और 0 रन पर आउट हो गए।


आखिर में स्टुअर्ट बिन्नी ने 2 गेंद पर दो चौके लगाकर 8 पारी को खत्म किया। नमन ओझा के नाबाद शतक के दम पर भारत ने श्रीलंका के सामने 20 ओवरों में 196 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। 196 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए, जिसके कारण टीम लक्ष्य को हासिल करने में मुश्किल हुई।

Image

दूसरी ही ओवर में जयसूर्या 5 रन पर आउट हो गए। कप्तान तिलकरत्ने दिलशान भी 15 गेंद में 11 रन ही बना सके। गुणारत्ने ने 17 गेंद में 19 रन बनाए। थरंगा 10 रन बना सके। जीवन मेंडिस 11 गेंद में 20 रन बनाए। ईशान जयरत्ने 22 गेंदों में सर्वाधिक 51 रन बनाए। भारत की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए विनय कुमार ने 3 विकेट चटकाए और अभिमन्यु मिथुन ने भी 2 खिलाड़ी आउट किए।

कोच राहुल द्रविड़ ने बुमराह की चोट को‌ लेकर दी बड़ी अपडेट, बताया वर्ल्ड कप में खेलेंगे या नहीं

0

जसप्रीत बुमराह साउथ अफ्रीका सीरीज से बाहर हो चुके हैं और उनकी जगह मोहम्मद सिराज ने ले ली है लेकिन वर्ल्ड कप में बुमराह के खेलने और ना खेलने को लेकर अभी संशय बना हुआ है। बुमराह पीठ के दर्द से परेशान हैं और उनसे भी ज्यादा परेशान हैं भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ और भारतीय फैंस। क्योंकि कोच राहुल द्रविड़ और भारतीय क्रिकेट प्रेमी दोनों ही भारत को वर्ल्ड कप जीतते हुए देखना चाहते हैं। लेकिन बुमराह की चोट वर्ल्ड कप जीतने के रास्ते में एक बाधा के समान है।

आज टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने जसप्रीत बुमराह को लेकर एक प्रतिक्रिया दी है। राहुल द्रविड़ का कहना है कि, “बुमराह अभी टी20 विश्व कप से बाहर नहीं हुए हैं। इसके बारे में कुछ दिनों के बाद पता लग जाएगा”

Rahul Dravid Rohit Sharma

बुमराह इस समय बैक इंजरी से जूझ रहे हैं। फैंस के मन में यह सवाल है कि बुमराह कब तक चोट से उभर कर टीम इंडिया में वापस लौटेंगे। इस बारे में अभी कोई स्पष्ट नहीं बोल रहा है। राहुल द्रविड़ ने भले ही बुमराह की वापसी पर उम्मीद बरकरार रखी हो, लेकिन उनके बयान से यह नहीं कहा जा सकता कि बुमराह वर्ल्ड कप में खेलेंगे। यह तो आने वाले दिनों में पता चल पाएगा कि वो खेलेंगे या नहीं?

अगर बुमराह की चोट ठीक नहीं हुई और वे वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं बन पाए तो निश्चित तौर पर टीम इंडिया को डेथ ओवरों में उनकी कमी खलेगी। पिछले कुछ मैचों में भारतीय टीम की गेंदबाजी बहुत कमजोर रही है। जिसको लेकर कप्तान रोहित शर्मा भी चिंता में डूबे हैं। ऐसे में बुमराह की कमी कौन सा गेंदबाज पूरी करेगा यह देखना होगा।

बुमराह की जगह कौन हो सकता है

बता दें कि जसप्रीत बुमराह अभी नेशनल क्रिकेट अकादमी में हैं और मेडिकल टीम की निगरानी में हैं, उनके कुछ टेस्ट होने हैं, जिसके बाद चीज़ें पता चल पाएगा कि उनकी चोट कितनी गंभीर है और वह कितने दिन क्रिकेट से दूर रहेंगे। ऐसे में टीम इंडिया के मैनेजमेंट और बीसीसीआई ने उम्मीद नहीं छोड़ी है लेकिन प्लान बी होना बहुत जरूरी है और बीसीसीआई भी अपने प्लान बी पर जरूर काम कर रही होगी।

Mohammad Siraj T20

बीसीसीआई को बुमराह की वजह से बैकअप तैयार करना पड़ रहा है। खबर है कि बुमराह वर्ल्ड कप में ठीक नहीं हुए तो मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक को टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है। उनको रिजर्व प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल कर लिया गया है। मोहम्मद सिराज को साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज़ के लिए भी जसप्रीत बुमराह की जगह लाया गया है। वहीं उमरान मलिक को भी टी-20 वर्ल्डकप के स्क्वॉड में शामिल करने की मांग हो रही है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर उनकी तेज रफ्तार भारत के लिए फायदेमंद हो सकती है।

VIDEO: पूजा के रन आउट को लेकर मचा बवाल, युवराज सिंह ने थर्ड अंपायर के फैसले को बताया गलत

0

आज भारत और श्रीलंका के बीच महिला एशिया कप 2022 का मैच खेला गया। जिसमें भारत ने आसानी से श्रीलंका को हराकर जीत दर्ज की। इस मैच में भारतीय टीम की 41 रनों से विजय हुई। श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। भारतीय महिला टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए। भारत की ओर से जेमिमा रोड्रिग्स ने 53 गेंदों में 143.39 की स्ट्राइक रेट से 76 रन की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और एक बेहतरीन छक्का निकला।

लेकिन इस मैच में एक‌ विवाद खड़ा हो गया। दरअसल, महिला क्रिकेट एशिया कप में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए मैच में थर्ड अंपायर के एक फैसले के बाद कई लोग नाराज़ हो गए जिनमें पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह भी शामिल हैं। युवी ने इस गलत निर्णय के खिलाफ ट्विटर पर आवाज उठाई। आइये आपको बताते हैं क्या हुआ था और युवी ने क्या क्या।

FB IMG 1664622636108

यह घटना भारत की बल्लेबाजी के 20वें ओवर की पांचवी गेंद पर हुई जब थर्ड अंपायर ने भारतीय खिलाड़ी पूजा वस्त्राकर को गलत तरीके से आउट दिया। गेंदबाज की फुल लेंथ डिलीवरी पर पूजा ने ड्राइव खेली और दो रन लेने के लिए दौड़ पड़ीं। एक रन तो आसानी से पूरा कर लिया लेकिन दूसरे रन के लिए रन आउट होने का खतरा था फिर भी दूसरा रन दौड़ पड़ी और श्रीलंकाई विकेटकीपर ने थ्रो मिलते ही गिल्ली उड़ा दी। श्रीलंका की ओर से रन आउट की अपील हुई। फिल्ड अंपायर ने थर्ड अंपायर को यह निर्णय सौंप दिया।


युवराज सिंह ने कही यह बात

रिप्ले देखने पर पता चला कि बल्लेबाज क्रीज पर पहुंच चुकी हैं। स्क्रीन पर रिप्ले देखने के बाद दोनों बैटर और फील्डिंग टीम अगली गेंद के लिए तैयार हो चुकी थीं। लेकिन, थर्ड अंपायर ने पूजा को रनआउट करार दे दिया। कमेंट्री कर रहे कमेंटेटरों को भी थर्ड अंपायर के इस फैसले से आश्चर्य हुआ और सोचा कि थर्ड अंपायर ऐसी गलती कैसे कर सकते हैं? वहीं युवराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा, ‘थर्ड अंपायर का यह इतना खराब फैसला है! पूजा वस्त्राकर को संदेह का लाभ देना चाहिए था।’ युवराज सिंह के अलावा बाकी फैंस भी सोशल मीडिया पर थर्ड अंपायर के फैसले पर हल्ला बोला।


बहरहाल, जो भी हुआ हो भारत यह मैच जीत गया और एशिया कप में अच्छी शुरुआत की। लेकिन इस तरह के फैसले बड़े मैचों में भारी पड़ सकते हैं जहां मैच टक्कर का हो। इस मैच में भारत की दयालन हेमलता सबसे सफल गेंदबाज रहीं। उन्होंने टीम के लिए सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए। इसके अलावा पूजा वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा ने क्रमशः दो-दो और राधा यादव ने एक विकेट लिए भारतीय महिला टीम एशिया कप जीतने की‌ प्रबल दावेदार मानी जा रही है। अभी हाल ही में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को उसी के घर में 3-0 से हराया था। ऐसे में भारतीय टीम का हौसला बढ़ा हुआ है।

बुमराह के वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर सौरव गांगुली ने जो बयान दिया है उससे थोड़ी उम्मीद जगी है

0

अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप होने जा रहा है लेकिन उससे पहले भारत के सबसे घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने की खबर ने सबको परेशान कर दिया है। गुरुवार को एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया था कि बुमराह पीठ में लगी चोट की वजह से टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। यह भी कहा जाने लगा कि चोट इतनी गंभीर है कि बुमराह करीब 6 महीने तक क्रिकेट के मैदान पर वापसी नहीं कर पाएंगे। लेकिन बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली की तरफ से आये ताजे बयान से लगता है कि पिक्चर अभी बाकी है।

बता दें कि इससे पहले जुलाई में इंग्लैंड दौरे पर जसप्रीत बुमराह को पीठ में परेशानी हुई थी। जिसके बाद वो कई दिन बाहर रहे और एशिया कप में भी नहीं खेले। अपनी फिटनेस हासिल करके बुमराह अभी अभी लौटे थे और सिर्फ दो मैच ही खेले थे उनको फिर से परेशानी होने लगी जिसके बाद कहा गया कि उनका वर्ल्ड कप खेलना मुश्किल है।

सौरव गांगुली ने बुमराह को लेकर क्या कहा

Sourav-Ganguly

वहीं सौरव गांगुली ने इस दावे को खारिज किया है। अध्यक्ष गांगुली ने कहा कि ‘हम जसप्रीत बुमराह की निगरानी कर रहे हैं, अभी कुछ समय बाकी है। वह अभी तक टी20 वर्ल्ड कप से बाहर नहीं है।’ गांगुली के इस बयान से फैंस की उम्मीद जगी है लेकिन बुमराह वर्ल्ड कप में खेलेंगे या नहीं अभी तक इसकी स्थिति साफ नहीं हुई है। अभी यह कहना मुश्किल है कि वो वर्ल्ड कप में खेलेंगे, लेकिन सौरव गांगुली के इस ताजा बयान से इतनी आश तो हुई है कि जस्सी अभी पूरी तरह वर्ल्ड कप से बाहर नहीं हुए हैं बस उनके खेलने पर संशय बना हुआ है।

बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज का दूसरा और तीसरा मैच खेला था। लेकिन दक्षिण अफ्रीका सीरीज के पहले मैच में टीम का हिस्सा नहीं थे। कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि उनके बैक में समस्या है। अब वह दक्षिण अफ्रीका सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। इस सीरीज के लिए उनकी जगह मोहम्मद सिराज को शामिल किया गया है।

Mohammad Siraj Virat Kohli 1

वहीं बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने संजू सैमसन को लेकर भी एक बयान दिया है। टीम इंडिया में उनकी एंट्री पर बात करते हुए सौरव गांगुली ने कहा कि संजू सैमसन प्लान का हिस्सा है, वह इस समय अच्छा खेल रहे हैं बस टी-20 वर्ल्डकप का हिस्सा नहीं हैं। गांगुली बोले कि संजू साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे टीम का भी हिस्सा होंगे, लगातार आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन और कप्तानी भी उनकी जारी है। संजू सैमसन के भारत के लिए अभी तक 16 टी-20 मैच में 296 रन बनाए हैं, जबकि 7 वनडे मैच में उनके नाम 176 रन हैं। हाल ही में उनको भारत की ए टीम का कप्तान बनाया गया है।

VIDEO: लाइव मैच के दौरान बाउंड्री लाइन पर फिल्डिंग कर रहे राहुल से लड़की ने की खास रिक्वेस्ट

0

भारत के उप-कप्तान और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में नाबाद 51 रनों की पारी खेली। टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले केएल राहुल का फॉर्म में वापस आना भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है। केएल राहुल ने पिछले 5 मैचों में तीन फिफ्टी लगाई है। उन्होंने अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी अर्धशतक जड़ा। अफ्रीका के खिलाफ मैच में राहुल और सूर्यकुमार यादव की बदौलत भारतीय टीम पहला मुकाबला 8 विकेट से जीतने में सफल रही। राहुल के 56 गेंदों में 51 रन बनाए, लेकिन यह एक मुश्किल पिच थी, केएल राहुल ने अपने बयान में भी ऐसा कहा।

केएल राहुल के लिए एशिया कप अच्छा नहीं रहा। उन्होंने एशिया कप में उम्मीद से काफी खराब प्रदर्शन किया। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 5 मुकाबलें में महज़ 132 रन बनाए थे जिसके कारण उन पर काफ़ी सवाल उठे थे। एशिया कप के लगभग एक महीने बाद इस टूर्नामेंट से जुड़ा एक मज़ेदार वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जो काफी वायरल हो रहा है और लोग इसे देखकर मजे ले रहे हैं। यह वायरल वीडियो केएल राहुल और उनकी महिला फैन से जुड़ा है। इस वीडियो में एक लड़की लाइव मैच के दौरान राहुल से एक स्पेशल रिक्वेस्ट करती सुनाई दे रही है।

KL Rahul

यह विडियो एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए दूसरे मैच का है। जब राहुल बाउंड्री लाइन पर फिल्डिंग कर रहे होते हैं तो इस फैन ने केएल राहुल से इस मैच में पाकिस्तान के खिलाफ शतक मारने की प्रार्थना की। वह बोली, ‘केएल राहुल ड्रीम XI पर आपको कैप्टन बनाया है। प्लीज शतक मारना।’ फीमेल फैन की इस मज़ेदार रिक्वेस्ट का वीडियो टूर्नामेंट खत्म होने के लगभग एक महीने बाद वायरल हो रहा है।

लोगों में ड्रीम इलेवन को लेकर बहुत क्रेज़ है। हर कोई करोड़पति बनने की चाह में यह फेंटेसी गेम खेलता है लेकिन जब उनके द्वारा चुने हुए खिलाड़ी नहीं चलते तो निराशा होती है। हालांकि जब किस्मत अच्छी हो तो इसमें लोगों की इससे लाइफ भी बन जाती है। हालांकि हम ऐसे किसी भी खेल को प्रमोट नहीं कर रहे हैं। ऐसे खेलों में वित्तीय जोखिम होता है और जैसे कि विज्ञापन में बोलते है इसकी लत लग सकती है

राहुल ने 20 गेंदों पर बनाए थे 28 रन

वैसे इस मैच में केएल राहुल ने रोहित शर्मा के साथ बढ़िया शुरुआत करी थी। लेकिन शतक नहीं लगा पाए थे। राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ 20 गेंदों पर 28 रन बनाए थे और आउट हो गए थे। उन्होंने अपनी पारी में 1 चौका और 2 छक्के भी लगाए थे। यह मैच भारतीय टीम पांच विकेट से हार गई थी और भारत को पाकिस्तान के हाथों हार मिलने से फैंस बहुत दुःखी हुए थे। अब भारत का मैच पाकिस्तान से 23 अक्टूबर को आस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड कप में होगा। भारतीय टीम यह मैच जीतकर एशिया कप की हार का बदला लेना चाहेगी। फैंस में अभी से इस मैच को लेकर खासा उत्साह है।

Rohit Sharma Babar Azam India Vs Pakistan

एशिया कप के बाद भारतीय टीम का प्रदर्शन सुधरा है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टी ट्वेंटी सीरीज में 2-1 से हराया है और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी पहला मैच आसानी से जीता। लेकिन वर्ल्ड कप से पहले भारत के कई बड़े खिलाड़ी जैसे जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा के बाहर होने से झटका जरूर लगा है।