Home Blog Page 39

VIDEO: खुशदिल शाह के आउट होते ही स्टेडियम में लगे ‘पर्ची-पर्ची’ के नारे, रोने लगे बल्लेबाज

0

हाल ही में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच हुई 7 मैचों की टी-20 सीरीज में इंग्लैंड को 4-3 से हराकर यह सीरीज अपने नाम कर ली। इंग्लैंड ने पाकिस्तान को उनके ही घर में करारी शिकस्त दी है। इस सीरीज का आखिरी मैच लाहौर के स्टेडियम में हुआ, जो पाकिस्तानी के खिलाड़ी खुशदिल शाह के लिए बेहद ही खराब रहा। इस आखिरी और निर्णायक मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 67 रनों के अंतर से हराकर ट्राफी अपने नाम की।

इस महत्वपूर्ण मैच में पाकिस्तान के बड़े बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम पूरी तरह फ्लॉप रहे। बाबर 4 रन बनाकर आउट हुए वहीं रिजवान भी सिर्फ 1 रन बना सके। बीच में शादाब खान ने 56 रनों की अच्छी पारी खेलकर टीम को संभाला, जबकि खुशदिल शाह ने 27 रन बनाए। मगर 200+ रन का बड़े टारगेट का पीछा करते हुए भी खुशदिल ने 27 रन बनाने के लिए 25 गेंदें खेली जिससे पाकिस्तान फैंस भड़क गए।

Khusdil Shah

खुशदिल को लगातार टीम में खेलने का मौका मिल रहा है, लेकिन वह अब तक वह प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं जिससे पाकिस्तान मैच जीतत सके। जब खुशदिल 25 गेंद पर 27 रन बनाकर आउट हुए तो, इंग्लैंड के खिलाफ निर्णायक मैच में वह अपनी धीमी पारी के लिए फैंस के निशाने पर आ गए। स्टेडियम में मौजूद फैंस ही उन पर भड़क गए, वह जब आउट होकर लौटने लगे, तो स्टेडियम में मौजूद लोग ‘पर्ची… पर्ची…’ के नारे लगाने लगे। इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी।

क्या होता है पर्ची – पर्ची का मतलब

जिन लोगों को नहीं पता कि पर्ची का मतलब क्या होता है और पाकिस्तान के लोग खुशदिल शाह के लिए पर्ची- पर्ची के नारे क्यों लगा रहे थे उनको बता दें कि इसका मतलब उस खिलाड़ी से होता है, जिसको टीम में किसी की सिफारिश से मौका मिलता है ना कि उसके टेलेंट से। पाकिस्तान के लोगों को लगता है कि खुशदिल को किसी की सिफारिश से टीम में जगह मिली हुई है उसे अच्छा क्रिकेट खेलना नहीं आता, तभी वह बार बार फेल हो रहे हैं।

Khusdil Shah Pakistan

सूत्रों से पता चला है कि अपने देश के लोगों से मिली इस नफरत से खुशदिल शाह का दिल टुट गया और वे ड्रेसिंग रूम में जाकर रोने लगे, साथी खिलाड़ियों ने उनको चुप कराया। सिर्फ स्टेडियम में ही नहीं सोशल मीडिया पर भी पाकिस्तान लोगों का गुस्सा खुशदिल शाह की खराब पारी पर खूब फुटा, और लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया। खुशदिल शाह वर्ल्ड कप टीम में भी पाकिस्तान का हिस्सा हैं लोग उनकी जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को मौका दिए जाने की बात कर रहे हैं। जिसके बाद पाकिस्तान के बल्लेबाज इमाम उल हक उनके सपोर्ट में सामने आए।

इमाम बोले ऐसे नारे नहीं लगाने चाहिए

इमाम उल हक ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मैं फैन्स से प्राथना करता हूं कि वह किसी भी खिलाड़ी के लिए इस तरह के नारे ना लगाया करें, इससे खिलाड़ी की हेल्थ पर असर पड़ सकता है, उसका सपोर्ट करें, जैसे आप हमेशा करते आए हैं। भले ही रिजल्ट कुछ भी हो। हम आपके लिए खेलते हैं, हम पाकिस्तान के लिए खेलते हैं।


इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में पाकिस्तान को 67 रन से हार मिली। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान की टीम 8 विकेट खोकर 142 रन ही बना सकी।

खुशखबरी: अगले साल आईपीएल 2023 में आरसीबी में वापसी करेंगे एबी डिविलियर्स, लेकिन अलग अंदाज में

0

साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने जब साल 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की तो सभी क्रिकेट फैंस का दिल टुट गया था हालांकि बाद में दो साल वे आईपीएल में खेलते हुए दिखाई दिए थे लेकिन 2022 के आईपीएल से पहले वे सभी तरह के क्रिकेट प्रारूपों से संन्यास ले चुके थे और बीते आईपीएल में लोगों ने उन्हें बहुत मिस किया।

एबी डिविलियर्स की बल्लेबाजी का हर कोई दिवाना है अभी भी फैंस यह चाहते हैं कि वे क्रिकेट के मैदान पर वापसी करें और हम मिस्टर 360 के शानदार शॉट देंखे। आईपीएल में वे बहुत साल तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ के खेले हैं, एक बार फिर से आइपीएल के अगले सीजन यानी साल 2023 में उनका इस टीम के साथ जुड़ने की बातें सामने आ रही हैं। साउथ अफ्रीका के इस पूर्व महान बल्लेबाज ने साफ कर दिया है कि वो अगले साल किसी ना किसी रूप में आरसीबी के साथ जुड़ेंगे।

Ab De Villiers Virat Kohli

कुछ महीने पहले आरसीबी के खिलाड़ी विराट कोहली ने भी कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि डिविलियर्स अगले साल किसी नई भूमिका में आरसीबी के साथ होंगे। एबी डिविलियर्स के आइपीएल करियर की बात करें तो साल 2008 के पहले सीजन में वे दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेले थे। तीन साल एबी दिल्ली का हिस्सा रहे फिर बाद में उनको 2011 की नीलामी में आरसीबी ने खरीद लिया। उस समय उन्हें 1.1 मिलियन डॉलर में खरीदा गया था।

उसके बाद आरसीबी को एबी डिविलियर्स इतने भा गए कि उनको अपनी टीम से दूर जाने ही नहीं दिया और हर साल नीलामी से पहले उन्हें रिटेन किया। डिविलियर्स ने आरसीबी के लिए 39.71 की औसत से तीन शतक और 40 अर्धशतक समेत 5162 रन बनाए हैं साथ ही हर अच्छे बुरे दौर में वे आरसीबी के साथ रहे। भले ही आज तक आरसीबी आज तक आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई हो लेकिन इस टीम के लिए उन्होंने कई यादगार मैच जीताने वाली पारियां खेली हैं।

AB De Villiers Wife Son

एबी डिविलियर्स ने पुष्टि की है कि वह अगले साल चिन्नास्वामी स्टेडियम में वापसी करने वाले हैं, लेकिन खेलने की क्षमता में नहीं। वह अपने आईपीएल करियर के दौरान आरसीबी के फैंस को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं। डिविलियर्स ने कहा, “मैं अगले साल चिन्नास्वामी लौटूंगा, खेलने के लिए नहीं बल्कि एक दशक से अधिक समर्थन के लिए सभी फैंस को धन्यवाद देने के लिए।” एबी डिविलियर्स, आईपीएल के इतिहास में बेस्ट खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने टी20 लीग के 184 मैच खेले हैं।

IND vs SA: डेविड मिलर ने बताया मैच के बाद क्विंटन डी कॉक ने उनसे माफी मांगते हुए कही ये बात

0

दूसरे टी-20 मैच में भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर के प्रदर्शन ने सबका दिल जीत लिया। कल के मैच में सूर्य कुमार यादव के बाद जिस खिलाड़ी कि सबसे ज्यादा तारीफ हुई वो हैं डेविड मिलर। उन्होंने इस मैच में जोरदार पारी खेली अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का दूसरा शतक जड़ा। लेकिन उनकी यह पारी टीम को मैच नहीं जीता पाई। मिलर ने अपनी टीम को जिताने का भरपूर प्रयास किया लेकिन आखिर में बहुत कम ही गेंद बची थी और रन बहुत ज्यादा थे।

इस हार के बाद मिलर काफी निराश और दुखी नजर आए। भारतीय खिलाड़ियों ने खासकर कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने उनके प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें सांत्वना दी। आइए जानते हैं इस हार के बाद उनका मिलर ने क्या कहा।

India Vs South Africa Records

मैच के बाद प्रेज़ेन्टैशन में डेविड मिलर ने अपने बयान में बताया कि क्विंटन डी कॉक मैच खत्म होने के बाद उनके पास गए और उन्होंने मिलर से माफी मांगी। मिलर ने कहा, “क्विंटन शुरुआत में थोड़ा संघर्ष कर रहे थे लेकिन उन्होंने बल्लेबाज़ी जारी रखी और हमें मुक़ाबले में बनाए रखा। वह चौके और छक्के मारने में सक्षम बल्लेबाज है, इसलिए यह सिर्फ अंदर आने वाला था। जैसा कि आपने देखा, हम सिर्फ 16 रन कम थे। वह डी कॉक मेरे पास आए और कहा ‘तुमने अच्छा खेला, लेकिन मैंने अच्छा नहीं खेला, नहीं मुझे माफ कर दो’।

हालांकि क्विंटन डी कॉक ने भले ही मिलर से माफी मांगी हो लेकिन उनकी माफी मांगने वाली ऐसी कोई ग़लती नहीं उन्होंने भी मिलर की तरह बढ़िया पारी खेली बस स्ट्राइक रेट थोड़ा कम रहा इसीलिए उन्होंने माफी मांगी है उन्हें लगता है कि अगर मैं मिलर की तरह थोड़ा और तेज खेलता तो हमारी टीम मैच जीत सकती थी। क्विंटन डी कॉक ने 48 गेंदों पर 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 69 रन की पारी खेली थी।

FB IMG 1664788389990

बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 हाई-स्कोरिंग रहा। दोनों टीमों को मिलाकर 40 ओवर में कुल 458 रन बने। दोनों ही टीमों के गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 237 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 221 रन बना सकी।

VIDEO: ऋषभ पंत की गलती से रोहित शर्मा के प्राइवेट पार्ट पर लगी गेंद, दर्द से कराह उठे कप्तान

0

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में खेला गया दूसरा टी20 मैच काफी रोमांचक रहा। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के सामने 238 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जवाब में दक्षिण अफ्रीका 221 रन ही बना सकी और 16 रनों से यह मैच हार गई। इसी के साथ भारत ने इस सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।

इस मैच में कुछ बड़े रिकॉर्ड भी बने जैसे लोकेश राहुल और रोहित शर्मा भारत के लिए एक साथ खेलते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन गए हैं। सूर्यकुमार यादव ने अपने टी20 प्रारूप में अपने 1000 रन पूरे किए, इस आंकड़े को सबसे तेज छूने वाले वह तीसरे भारतीय बन गए हैं। वहीं विराट कोहली ने भी टी20 में 11 हजार रन पूरे किए। हालांकि कल वो अपना अर्धशतक बनाने से एक‌ रन से दूर रह गए।

India Team Vs South Africa

वहीं जब दक्षिण अफ्रीका की टीम जब बल्लेबाजी कर रही थी तब कप्तान रोहित शर्मा के साथ एक हास्यास्पद घटना हो गई। दरअसल, पहले ओवर की चौथी गेंद पर यह वाक्या हुआ जब दीपक चाहर गेंदबाजी कर रहे थे, सामने बल्लेबाज टेंबा बवूमा थे। वह गेंद पर शॉट नहीं लगा पाए जिसके चलते गेंद विकेटकीपर ऋषभ पंत की ओर चली गई। लेकिन ऋषभ गेंद को पकड़ने में सफल नहीं हुए, उन्होंने अपने दाहिने हाथ की ओर डाइव लगाकर गेंद को पकड़ना चाहा। लेकिन गेंद स्लिप पोजीशन पर खड़े रोहित शर्मा के प्राइवेट पार्ट पर जा लगी। जिसके बाद भारतीय कप्तान दर्द से कराह उठे।


इस मैच में डेविड मिलर और क्विंटन डिकॉ’क ने भी शानदार बल्लेबाजी की। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 174 रन की नाबाद पार्टनरशिप की। मिलर ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना दूसरा शतक लगाया। वह 47 गेंदों में आठ चौके और सात छक्के की मदद से 106 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, डिकॉ’क ने भी 48 गेंदों में 69 रन बनाकर नाबाद रहे। हालांकि अपनी टीम को मैच नहीं जीता सके। दोनों खिलाड़ियों को इस बात का मलाल रहा कि जीत से थोड़ा सा चूक गए।

HfK583kU

रोहित शर्मा के खाते में जुड़ी नई उपलब्धि

भारत ने तीन इस टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। भारतीय टीम ने पहली बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदान पर टी20 सीरीज अपने नाम की है। कप्तान रोहित शर्मा के खाते में यह उपलब्धि जुड़ गई है। इससे पहले 2015 में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 2-0 से हराया था। वहीं, 2019 में दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 से बराबर रही थी।

Team India Rohit Sharma

कल के मैच में टीम इंडिया की गेंदबाजी का प्रदर्शन काफी कमजोर रहा। और वर्ल्ड कप को देखते हुए यह अभी भी कप्तान की चिंता का कारण बना हुआ है। हालांकि कल‌के मैच में टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया हैं। चोट से वापसी करने के बाद चाहर ने अच्छा प्रदर्शन किया। सटीक लाइन लेंथ के साथ स्विंग गेंदबाजी में माहिर दीपक ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मैच में अपना प्रभाव छोड़ा। उन्होंने चार ओवर में महज 24 रन देकर दो विकेट निकाले थे। बता दें कि दीपक टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वॉड में नहीं हैं और उन्हें स्टैंडबाय में रखा गया है।

दूसरे टी-20 में सूर्य कुमार की जगह राहुल को क्यों दिया गया प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड, वजह आई सामने

0

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी के स्टेडियम में खेला गया दूसरा टी20 मैच काफी दिलचस्प और पैसा वसूल रहा। इस मैच में दोनों टीमों की तरफ से खूब रनों की बारिश हुई। अंत में टीम इंडिया ने 16 रन से दक्षिण अफ्रीका को हराकर यह मैच अपने नाम कर लिया। इस मैच में भारतीय ओपनरों और मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों ने जबरदस्त खेल दिखाया हालांकि भारत की बॉलिंग काफी कमजोर रही, दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों की तरह भारत के गेंदबाजों को जमकर मार पड़ी।

केएल राहुल और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 96 रन की पार्टनरशिप करके टीम को बढ़िया शुरुआत दिलाई। इसके बाद रोहित शर्मा 43 रन बनाकर आउट हो गए। तीसरे विकेट के लिए 41 गेंद में 102 रन की शानदार साझेदारी करके विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने 102 रन की पारी खेलकर टीम को 3 विकेट पर 237 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया।

20221002 202549

भारत के लिए 28 गेंद में 56 रन की तूफानी पारी खेलने वाले केएल राहुल को मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। जिसके बाद बहुत से लोग इस फैसले से नाराज़ और गुस्सा हो गए, लोगों को समझ नहीं आया कि सूर्यकुमार यादव की 22 गेंद में 61 रन की धमाकेदार पारी को नजरअंदाज करके राहुल को प्लेयर ऑफ द मैच क्यों चुना गया। इस निर्णय पर खुद राहुल भी हैरान रह गए। उन्होंने आश्चर्य जताते हुए कहा कि उनसे ज्यादा सूर्यकुमार यादव की पारी अच्छी थी।

राहुल ने कहा, मुझे हैरानी हो रही है कि ये अवॉर्ड मुझे मिला। ये पुरस्कार सूर्या कुमार यादव को मिलना चाहिए था। उनकी पारी ने मैच में ज्यादा प्रभाव डाला। उन्होंने अपनी पारी के दम पर मैच को पलट दिया। राहुल ने आगे कहा, ओपनिंग बल्लेबाज को ऐसा लगता है कि उसका काम सबसे मुश्किल है। मैंने वनडे मैचों में कुछ पारियों में मध्यक्रम में बल्लेबाजी की और यह महसूस किया कि वो काम भी मुश्किल है।’ राहुल ने कहा हमने सोचा था कि 180-185 रन के आसपास का स्कोर इस पिच पर अच्छा रहेगा। लेकिन हम उससे काफी आगे निकल गए।

FB IMG 1664776040612

क्यों दिया गया सूर्य कुमार की जगह राहुल को अवार्ड

पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने मैच खत्म होने के बाद बात करते हुए कहा कि देखिए मेरे लिए केएल राहुल की पारी तीसरे नंबर पर आती है। आज के इस मैच में सबसे उपर डेविड मिलर की वो शानदार शतकीय पारी रही। उसके बाद सूर्यकुमार यादव और फिर जाकर राहुल का अर्धशतक। अब हारी हुई टीम के खिलाड़ियों को कम ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना जाता है तो मिलर को यह नहीं दिया गया। लेकिन मेरी नजर में मिलर और सूर्या की पारी मैच में सबसे बेहतरीन रही।

FB IMG 1664776035943

राहुल को शायद इसलिए यह अवॉर्ड मिला क्योंकि उन्होंने ओपनिंग में बल्लेबाजी करते हुए भारत को एक बढ़िया शुरुआत दिलाई थी और पिछले कुछ समय से राहुल का प्रदर्शन खराब रहा था कल के मैच में उन्होंने अच्छी वापसी की। शायद इस अवार्ड से उनमें आत्मविश्वास बढ़े और आगे भी वो भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करें।

IND vs SA: आज होने वाले टी-20 मैच में ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन टीम, एक खिलाड़ी होगा बाहर

0

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज शाम गुवाहाटी के स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को हार के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। यह मैच भारत ने आसानी से जीत लिया था। ऐसे में अफ्रीकी टीम के लिए आज का मैच जीतना बहुत जरूरी है अगर उनको सीरीज में बने रहना है तो हर हाल‌ में यह मैच जीतना होगा। वहीं भारतीय टीम आज का यह मुकाबला जीतकर सीरीज को अपने पक्ष में करना चाहेगी।

गुवाहाटी में वैसे मौसम वैज्ञानिक ने बारिश की संभावना भी जताई है लेकिन मौसम ठीक रहा तो यह काफी दिलचस्प मैच होगा। यह मैच भारत को टी20 वर्ल्ड कप के लिए परफेक्ट-11 खोजने के हिसाब से भी यह मैच अहम साबित होने वाला है क्योंकि भारत के कई बड़े खिलाड़ी जैसे जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा चोट की वजह से बाहर हैं ऐसे में भारत उनकी जगह नए खिलाड़ी को टीम में सेट करना चाहती है। चलिए जानते हैं आज होने वाले मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन टीम कैसी हो सकती है।

सिराज को दिया जा सकता है मौका

Mohammad Siraj T20

बुमराह के चोटिल होने के बाद बचे हुए दो मैचों में उनकी जगह मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल किया गया है। मोहम्मद शमी अभी तक टीम का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। अगर सिराज को बुमराह के स्थान पर टीम में शामिल किया गया है तो टीम मैनजमेंट उन्हें आज एक मौका देकर आजमाना भी चाहेगी। उन्हें हर्षल पटेल की जगह प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। इस मैच में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन की बात करें तो बल्लेबाजी में भले कोई बदलाव न हो लेकिन गेंदबाजी में सिराज को मौका दिया जा सकता है।

पिछले मैच में अर्शदीप और चाहर की जोड़ी ने बेहतरीन गेंदबाजी की थी और दक्षिण अफ्रीका की टीम को ढ़ेर कर दिया था। यह जोड़ी इस मैच में भी नजर आ सकती है। पिछले मैच में अश्विन को भले ही विकेट न मिली हो लेकिन उन्होंने किफायती गेंदबाजी की थी ऐसे में अश्विन भी टीम का हिस्सा होंगे‌

टीम इंडिया संभावित प्लेइंग इलेवन

Deepak Chahar Arshdeep Singh

केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।