Home Blog Page 64

पाकिस्तान की हार पर प्रधानमंत्री इमरान खान की Ex-Wife रेहम खान ने भी लिए खूब मजे, बोली ये बात

0

पाकिस्तान क्रिकेट टीम 2021 वर्ल्ड कप से ऑस्ट्रेलिया से हारकर बाहर हो गयी। इस पर पाकिस्तानी टीम के खूब मजे लिए जा रहे हैं। गौरतलब है कि पाकिस्तान की टीम ने भारत को हराते हुए लगातार मैच जीतते हुए सेमीफाइनल में पहुंची थी। लेकिन पाकिस्तान का विश्व कप का सपना तब चूर-चूर हो गया जब मैथ्यू वेड ने शाहीन आफरीदी की लगातार तीन गेंदों पर छक्के जड़े।

गौरतलब है कि जब पाकिस्तान ने भारत को हराया था तो पाकिस्तान के फैन्स और पूर्व खिलाड़ियों ने भारत पर खूब तंज कसे थे और खूब मखौल उड़ाया था। कुछ लोगों ने धर्म की आड़ लेकर भारतीय टीम पर कटाक्ष किये थे। यहाँ तक कि पाकिस्तान के लोगों ने धर्म का कार्ड खेलकर मोहम्मद शमी को बेचारा बना दिया था। बाद में जांच में पता चला था कि मोहम्मद शमी को पाकिस्तान के लोगों ने फेक ट्विटर अकाउंट बनाकर गालियां दी थी ताकि भारत के लोगों को बदनाम किया जा सके।।

मोहम्मद शमी को लेकर पाकिस्तान ने चलाया था प्रोपगेंडा

Rizwan Shami

ऐसा करने में पाकिस्तान के ओपनर मोहम्मद रिजवान प्रमुख थे। दरअसल जब पाकिस्तान के लोगों ने फेक ट्विटर अकाउंट से मोहम्मद शमी को बुराभला कहा तो उनके सपोर्ट में रिजवान ने ट्वीट किया था कि अपने देश के खिलाड़ियों का सपोर्ट करना चाहिए। वहीं जब ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद हसन अली को पाकिस्तानी फैन्स से शिया मुसलमान होने की वजह से गाली मिलनी शुरू हुई तो लोगों ने मोहम्मद रिजवान के ट्वीट को उन्ही के अंदाज में जवाब दिया और पूछा की अब हसन अली की सपोर्ट में ट्वीट क्यों नहीं कर रहे।


पाकिस्तान टीम पर तंज कसने में भारतीय टीम के फैन्स पीछे नहीं है। यही नहीं पाकिस्तान की हार पर पाकिस्तान के वर्तमान प्रधानमन्त्री तथा पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने भी मजे लिए है। आइये जानते हैं कि क्या है पूरी ख़बर।

Reham Khan Imran Khan Wife

जब सेमीफाइनल में पाकिस्तान की टीम को हार मिली तो पाकिस्तान के प्रधानमन्त्री इमरान खान ने ट्वीट कर टीम का हौसला बढ़ाया। इसके बाद उनकी पूर्व पत्नी रह चुकी रेहम खान ने उर्दू में एक ट्वीट किया। अपने इस ट्वीट में रेहम खान ने इमरान खान पर तंज कसा। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि इमरान साहब आपको कहा भी था कि फाइनल देखने की जिद न करें।


बता दें कि इमरान खान ने सेमीफाइनल मुकाबले से पहले कहा था कि अगर पाकिस्तान की टीम फाइनल में पहुँचती है तो वह फाइनल मुकाबला देखने यूएई जा सकते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाया है। इमरान खान की हसरत धरी की धरी रह गयी।

एक साल भी नहीं टिक पाई थी शादी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेहम खान ब्रिटिश- पाकिस्तानी जर्नलिस्ट हैं। इमरान खान और रेहम खान 2014 से 2015 के बीच पति-पत्नी थे। हालांकि शादी के कुछ सालों बाद ही उन्होंने तलाक का ऐलान कर दिया था। 10 महीने तक चली इस शादी के टूटने के बाद रेहम खान ने इमरान खान पर कई आरोप लगाये थे। रेहम खान ने इमरान खान पर ड्र’ग्स लेने का भी आरोप लगाया था।

Reham Khan Imran Khan

रेहम खान लन्दन में रहती है। वह वहीं से ही इमरान खान और पाकिस्तान सरकार पर हमला बोलती रहती है। रेहम खान ने इमरान खान पर गे होने का भी आरोप लगाया था। उन्होंने यहाँ तक भी कहा कि इमरान खान अपने एक पुरुष दोस्त के साथ लिव इन रिलेशनशिप में उनकी शादी के बाद भी रहे थे। रेहम खान ने उनके नाजायज बच्चे होने की भी बात कही थी।

हसन अली से ज्यादा अपने होने वाले दामाद शाहीन से नाराज़ हैं पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी, बोले ये बात

0

टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के लिए पाकिस्तान की अवाम हसन अली को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। लोगों का कहना है कि अगर हसन अली मैथ्यू वेड की कैच को नहीं छोड़ते तो पाकिस्तान यह मुकाबला जीत जाता। लेकिन पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी हसन अली से ज्यादा अपने होने वाले दामाद शाहीन शाह अफरीदी से नाराज हैं। क्योंकि उन्हीं के ओवर में मैथ्यू वेड ने लगातार तीन छक्के लगाए थे।

पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने पाकिस्तान को मिली हार के लिए इशारों इशारों में शाहीन शाह अफरीदी को इसका जिम्मेदार ठहराया और कहा कि शाहीन की ओवर में 3 छक्के नहीं लगने चाहिए थे। शाहिद अफरीदी ने दुखी मन से कहा कि, ‘मैं शाहीन से खुश नहीं हूं, सिर्फ इसलिए कि हसन अली ने कैच छोड़ दिया इसका मतलब ये नहीं है कि आप अगले ओवर में 3 छक्के लुटा देंगे। उनके पास काफी पेस है और उन्हें ऑफ स्टंप के बाहर यॉर्कर बॉल फेंकने की समझ होनी चाहिए, लेकिन उन्होंने उसी जगह गेंद फेंकी जैसा कि मैथ्यू वेड चाहते थे.’

अफरीदी बोले ऑफ यॉर्कर फेंकनी चाहिए थी

Shahid Shaheen

शाहिद अफरीदी का मानना है कि शाहीन को मैथ्यू वेड (Matthew Wade) के खिलाफ वाइड यॉर्कर फेंकनी चाहिए थी न कि उनकी लगातार उनकी आर्क में फेंकते रहना चाहिए था। अफरीदी ने कहा शाहीन के पास इतनी रफ्तार है उसे इसका इस्तेमाल सोच समझकर करना चाहिए था। अगर कैच छूट भी गया था तो उसे अपना दिमाग लगाना चाहिए था और इस रफ्तार के साथ ऑफ स्टंप के बाहर यॉर्कर फेंकनी चाहिए थीं। ताकि बल्लेबाज इस शॉट न लगा पाए।’

पाकिस्तान सेमीफाइनल में तो नहीं पहुंच सका लेकिन शाहिद अफरीदी को लगता है कि शाहीन इस वर्ल्डकप से काफी कुछ सीखेंगे जो आगे चलकर पाकिस्तान टीम के काम आएगा। अफरीदी ने कहा कि नई गेंद से शाहीन वसीम अकरम और मोहम्मद आमिर जैसी गेंदबाजी करने की क्षमता रखते हैं। अफरीदी ने आखिर में कहा कि, उन्होंने पूरे टूर्नमेंट में अच्छी गेंदबाजी की। मैंने सिर्फ वसीम भाई और मोहम्मद आमिर को नई गेंद से ऐसी बोलिंग करते देखा है। वह अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि वह इस क्रिकेट अनुभव से सीखेंगे और खुद को भविष्य के लिए तैयार करेंगे।’

शाहिद अफरीदी की बेटी से शादी करेंगे शाहीन अफरीदी

Shaheen Afridi Shahid Afridi

शाहीन अफ़रीदी पाकिस्तान के मैन बॉलर है। उनकी उम्र सिर्फ 21 साल है। पाकिस्तान की टीम में उनको खेलते हुए ज्यादा लंबा समय नहीं हुआ है लेकिन अपनी जबरदस्त गेंदबाजी की बदोलत उन्होंने अपनी छाप छोड़ी है। भारत के खिलाफ अफरीदी ने शानदार गेंदबाजी की थी। लेकिन सेमीफाइनल का दिन उनके लिए अच्छा नहीं रहा। बता दें कि शाहीन अफरीदी पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी शाहिद अफरीदी की बेटी से शादी करने वाले हैं। शाहिद अफरीदी की सबसे बड़ी बेटी अक्सा के साथ उनका रिश्ता तय हुआ है। बहुत जल्दी वे शाहिद अफरीदी के दामाद बनेंगे।

पाकिस्तान की हार पर भारत में नहीं यहां फूटे सबसे ज्यादा पटाखे, छक्का लगते ही लोग ​मनाने लगे जश्न

0

कल खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली। मैथ्यू वेड ने शाहीन अफरीदी को तीन छक्के लगाकर पाकिस्तान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक बार फिर 2010 की तरह पाकिस्तान के वर्ल्ड कप जीतने से चूक गई। आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टॉयनिस और मैथ्यू वेड की तूफानी पारी ने पाकिस्तानी दर्शकों को मायूस कर दिया।

आस्ट्रेलिया को आखिरी 9 गेंदो पर 18 रन चाहिए थे। मैथ्यू वेड ने अगली ही तीन गेंदों लगातार छक्के जड़कर एक ओवर बाकी छोड़ दिया। वेड की दमदार पारी की बदौलत पाकिस्तान को हराकर आस्ट्रेलिया ने फाइनल में जगह बना ली। अब 14 नवंबर को न्यूजीलैंड के साथ आस्ट्रेलिया का फाइनल होगा। देखना होगा कि कौन-सी टीम जीतती है।

पाकिस्तान की हार पर मना ज़श्न

Pakistani Vs Australia

एक तरफ जहां पाकिस्तानी अपनी टीम की हार से दुखी है वहीं दूसरी तरफ टी-20 विश्वकप सेमीफाइनल में पाकिस्तान की हार पर जश्न भी मनाया जा रहा है। सबसे ज्यादा जश्न अफगानिस्तान और बलूचिस्तान में मनाया जा रहा है। भारतीय क्रिकेट फैंस तो सिर्फ ट्वीटर पर मजे ले रहे हैं, लेकिन अफगानिस्तान और बलूचिस्तान के लोग सड़कों पर उतर रहे हैं, जिसके बाद पाकिस्तान में तनाव फैलने की खबर भी सामने आई हैं। पाकिस्तान अधिगृहित बलूचिस्तान में पाकिस्तान के हारते ही पटाखे फूटने लगे। लोग खुश होकर नाचने लगे।

दरअसल, बलूचिस्तान के लोगों पर पाकिस्तानी सेना बहुत जुल्म करती है। बलूचिस्तान के ऊपर सैन्य शक्ति से पाकिस्तान ने कब्जा कर लिया है, और उनको दबाकर रखती है ऐसे में वो इन पाकिस्तान के हारने पर खुशी मना रहे हैं। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बलूच कार्यकर्ता शायजाद बलोच ने एक वीडियो ट्वीटर पर पोस्ट किया है, जिसमें बलूचिस्तान के लोग पाकिस्तान के हारने के बाद डांस करते नजर आ रहे हैं।


जैसे ही मैथ्यू वेड ने शाहीन शाह अफरीदी के 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाया, बलूचिस्तान में लोग खुशी से झूम उठे और तालियों की गड़गड़ाहट से पाकिस्तान की हार का स्वागत किया जाने लगा। खुशी की वजह से लोग अपनी कुर्सियों से उछल पड़े और एक दूसरे को बधाई देने लगे। ये तस्वीरें साफ तौर पर बताती हैं कि, पाकिस्तान के खिलाफ बलूचिस्तान के लोगों में कितनी नफरत और कितना गुस्सा भरा हुआ है।

भारत की हार पर भी फूटे थे पटाखे

जब भारत पाकिस्तान से पहले मैच में हारा तो भारत में मौजूद कुछ लोगों ने जमकर जश्न मनाया था और पटाखे फोड़े थे, उस वक्त जब भारत ने पाकिस्तान की जीत पर खुशी मनाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की थी, तो पाकिस्तानी नेताओं ने उसे ‘जुल्म’ बताया था और भारत में पटाखे फूटने पर खुशी जताई थी, लेकिन अब जब बलूचिस्तान में पटाखे फूट रहे हैं तो वहीं लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं।


पाकिस्तान की हार पर खुशी मनाने वालों में सिर्फ बलूचिस्तान के लोग ही शामिल नहीं हैं बल्कि अफगानिस्तान में भी पाकिस्तान की हार पर जमकर जश्न मनाया गया है और लोग सड़कों पर उतर आए और डांस करने लगे। बता दें कि बलूचिस्तान 1947 से पहले तक एक आजाद देश था लेकिन 1947 में पाकिस्तान ने अपनी सेना के जोर पर पूरे बलूचिस्तान पर कब्जा जमा लिया था और तब से लेकर आजतक बलूचिस्तान के लोग लगातार आजादी के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

पाकिस्तान की हार पर फुट फुटकर रोया यह बच्चा, शोएब अख्तर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखी यह बात

0

सेमीफाइनल मुकाबले में हार के बाद पाकिस्तान में मातम का माहौल है। ग्रुप स्टेज मैचों में 5 में से पांच मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पाकिस्तानी टीम इतना करीब आकर वर्ल्ड कप जीतने से चूक गई। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में गुरुवार रात को खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। दुबई का यह स्टेडियम कल रात पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस से खचाखच भरा हुआ था। सभी फैंस को उम्मीद थी कि पाकिस्तान यह मैच जीतकर फाइनल में पहुंचेगा लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

मैथ्यू वेड ने शाहीन अफरीदी के 19वें ओवर में लगातार तीन छक्के लगाकर पाकिस्तान की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। जैसे ही पाकिस्तान यह मैच हारा स्टेडियम में सन्नाटा छा गया। पाकिस्तानी दर्शकों को यकीन नहीं हुआ कि हम यह जीता हुआ मैच हार गए हैं और वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं।

Pakistan Vs Australia 1

स्टेडियम में सभी दर्शक अपना माथा पकड़ कर बैठ गए। बहुत से पाकिस्तानी फैन्स रोने भी लगे। इन्हीं फैंस में एक नन्हा फैन भी शामिल हैं, जो अपनी पाकिस्तानी टीम की हार के बाद गुस्से में बिलखता रहा। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर ने इस नन्हे से फैन का वीडियो शेयर किया है।

शोएब अख्तर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ‘जब आपकी टीम बहुत अच्छा खेले तब यह होता है। फैंस को टीम से लगाव हो जाता है। इसीलिए वर्ल्ड कप हमारे लिए इतना महत्वपूर्ण है’ वीडियो में रोते दिखाई दे रहे इस बच्चे का नाम सालेह है। बच्चे ने पाक टीम की 11 नंबर जर्सी पहन रखी है। हार से निराश सालेह वीडियो में बहुत फूट-फूट कर रोने लगा। उसके घरवाले उसे रोकने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं लेकिन वह बेहद गुस्से में भी दिखाई दे रहा है और उसके आंसु रूकने का नाम नहीं ले रहे।

हसन अली पर लग रहे हैं हराने के आरोप

ऑस्ट्रेलिया के हाथों से हारने के बाद पाकिस्तान में मातम फैला हुआ है और पाकिस्तान की अवाम इस हार को पचा नहीं पा रही है और लोग पाकिस्तानी खिलाड़ी हसन अली को इस हार का ज़िम्मेदार ठहरा रहे हैं क्योंकि हसन से मैथ्यू वेड का कैच छुट गया था जिसके बाद उसनेे लगातार तीन छक्के लगाए। कुछ लोग तो इतने गिर गए हैं कि उनकी पत्नी और उनके परिवार को गंदी धमकियां भी दे रहे हैं क्योंकि वे एक शिया मुस्लिम है। भारत से कुछ लोग हसन अली के सपोर्ट में आ गए हैं और पाकिस्तानी लोगों जमकर आलोचना कर रहे हैं।


मैच हारने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस ने मैच हारने के पीछे उनके संप्रदाय ‘शिया’ होने को लेकर निशाना बनाना शुरू कर दिया है। कई पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस ने हसन अली को गाली देते हुए लिखा है कि, ‘हसन अली शिया मुसलमान है और उसने जान-बूझकर मैथ्यू वेड का कैच छोड़ा’। एक पाकिस्तानी इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा है कि, ‘हसन अली, तुमने कैच छोड़ने के लिए कितना पैसा लिया है?’ वहीं, एक और इंस्टाग्राम यूजर ने हसन अली के परिवार को जमकर गालियां दी हैं।

डेविड वार्नर की इस हरकत पर भड़के भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर और हरभजन, बोले इनको शर्म नहीं आती

0

कल रात ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले गए सेमीफाइनल मैच में डेविड वार्नर ने एक ऐसा कार्य किया जिसके बाद क्रिकेट जगत दो हिस्सों में बट गया। एक तरफ लोग वॉर्नर को सपोर्ट कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग वॉर्नर की जमकर आलोचना कर रहे हैं जिनमें से कुछ पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल है। इनमें से दो नाम है हरभजन सिंह और गौतम गंभीर। भारत के उन दोनों खिलाड़ियों ने वार्नर के एक शॉट को लेकर आपत्ति जताई है।

दरअसल कल खेले गए सेमीफाइनल मैच में डेविड वार्नर बल्लेबाजी कर रहे थे तब मोहम्मद हफीज के हाथ से गेंद छूटने के बाद उसका फायदा उठाते हुए जोरदार शॉट जड़ दिया जो सीधा बाउंड्री के ऊपर से स्टेडियम में जाकर गिरा और आस्ट्रेलिया के खाते में छह रन जुड़ गए। गौतम गंभीर और हरभजन सिंह का मानना था कि यह खेल भावना के खिलाफ है। इतने अनुभवी बल्लेबाज को ऐसा नहीं करना चाहिए था।

गंभीर और हरभजन ने की वार्नर की आलोचना

Gautam Gambhir Harbhajan Singh

आस्ट्रेलिया की पारी के 7.1 ओवर की गेंद जब हफीज ने डालनी चाही तो वह उनके हाथ से फिसल गई और दो टप्पे में वार्नर के सामने पहुंची। उन्होंने इस गेंद का फायदा उठाते हुए आगे बढ़कर वार्नर ने जोरदार छक्का लगाया और अंपायर ने इस नियम के मुताबिक नो बोल करार दिया। मैच खत्म होने के बाद गंभीर और भज्जी ने इसी बात को उठाया। यह शॉट लगाना उचित नहीं था क्योंकि गेंद छूट गई थी और आपको छक्के के साथ नो बाल भी मिला।


वैसे आपको बता दें कि क्रिकेट रूल में ऐसा करना कोई ग़लत नहीं है। ये खिलाड़ी पर निर्भर करता है कि वो ऐसी गेंद को खेल भावना दिखाते हुए छोड़ता है या नहीं। यह सेमीफाइनल मैच था और दोनों टीमों के लिए बहुत महत्वपूर्ण था जितना ऐसे वार्नर ने भी यही सोचा होगा कि इस महत्वपूर्ण मैच में गेंदबाज की इस गलती का फायदा जरूर उठाना चाहिए ताकि मैच जीत सके। हालांकि यह बात हरभजन सिंह और गौतम गंभीर को सही नहीं लगी।

क्या बोले गंभीर और हरभजन

गंभीर ने कहा, “आस्ट्रेलिया के दिग्गज शेन वार्न और रिकी पोंटिंग इस बारे में क्या कहेंगे मैं देखना चाहूंगा। क्योंकि उन्होंने अश्विन के मांकडिंग पर बड़ी चर्चा थी। खेल भावनी पर सवाल उठाया था। वार्नर जैसे इतने बड़े खिलाड़ी को ऐसा करते शोभा नहीं देता है। यह खेल किसी को नहीं छोड़ता है शायद यही वजह थी कि आज 49 रन के स्कोर पर वार्नर आउट हो गए। एक ऐसी गेंद पर जहां कि बल्ला उनकी गेंद को छूता भी नहीं दिखा।” वैसे कुछ लोगों ने गंभीर की इस बात को कटाक्ष के तौर पर देखा क्योंकि जब आईपीएल में अश्विन ने कुछ ऐसा किया था तब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बहुत ज्ञान दे रहे थे


हरभजन सिंह ने कहा, “ये आस्ट्रेलिया की फितरत ही ऐसी रही है। ग्रेग चैपल ने भी ऐसा ही कुछ किया था जब उन्होंने अंडर आर्म गेंदबाजी करवाने की शर्मनाक हरकत की थी। रिकी पोंटिंग क्या बोलेंगे उन्होंने तो खुद ही ऐसा किया हुआ है। एक मैच में मुझे याद है कैच जमीन को छु रहा था फिर उन्होंने खुद ही अंपायर बनकर फैसला दे लिया था कि यह आउट है। खुद कैच पकड़ा और खुद ही फैसला भी दे दिया।”

PAK vs AUS : हार के बाद बोले पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम, इस खिलाड़ी को ठहराया हार का ज़िम्मेदार

0

टी-20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हरा दिया और एक बार फिर 2010 की तरह पाकिस्तान के वर्ल्ड कप जीतने के सपने को चकनाचूर कर दिया है। मैथ्यू वेड ने शाहीन शाह अफरीदी को लगातार तीन छक्के लगाए और पाकिस्तान की बाहर का रास्ता दिखा दिया। आस्ट्रेलिया को आखिरी 9 गेंदो पर 18 रन चाहिए थे। मैथ्यू वेड ने लगातार तीन गेंदों पर तीन छक्के लगाते हुए पाकिस्तान को हरा दिया।

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 का स्कोर बनाया। पाकिस्तान की टीम ने बल्लेबाजी तो अच्छी की,, लेकिन डेथ ओवर्स में हल्की गेंदबाजी और खराब फील्डिंग के कारण वह मैच गंवा बैठी। पाकिस्तान ने ज्यादातर समय तक मैच पर पकड़ बनाए रखी। और लग रहा था कि पाकिस्तान यह मैच जीतने वाला है। फिर, जैसा आखिर में बाजी पलट गई। मैथ्यू वेड इस मैच के हीरो बनकर उभरे। उनकी तूफानी पारी ने पाकिस्तान के हाथों से यह मैच खींच लिया।

हार के बाद क्या बोले पाकिस्तानी कप्तान

Babar Azam

मैच प्रजेंटेशन के दौरान पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने कहा कि, ‘हमने अच्छी बल्लेबाजी की। हमने अच्छा स्कोर बनाया था। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई पारी के अंत में हमने उन्हें कई मौके दिए।’ बाबर ने हसन अली के कैच का खास तौर पर जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘अगर हम वह कैच ले लेते तो शायद इससे कुछ फर्क पड़ता। नया बल्लेबाज क्रीज पर आता तो उसके लिए इतनी आसानी नहीं होती।’ देखा जाए तो बाबर ने एक तरह से हसन अली को मैच हराने का जिम्मेदार ठहराया।

टॉस गंवाकर पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 4 विकेट के नुकसान पर 176 रनों का स्कोर बनाया। मोहम्मद रिजवान (67) और फखर जमान (55)* ने फिफ्टी लगाई। टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और पारी के पहले ही ओवर में शाहीन अफरीदी ने एरोन फिंच (0) को पर आउट किया। अफरीदी ने पहले ओवर में सिर्फ एक रन दिया। इसके बाद डेविड वार्नर और मिचेल मार्श ने पारी को संभाल लिया। बाद में वार्नर भी आउट हो गए।

Pakistan Vs Australia 1

ग्लेन मैक्सवेल बल्लेबाजी करने आए लेकिन (7) रन बनाकर पवेलियन लौट गए। छठे विकेट के लिए मैथ्यू वेड और मार्कस स्टोइनिस ने शानदार 41 गेंदों पर नाबाद 75 रन जोड़कर टीम को शानदार जीत दिलाई। स्टोइनिस ने 31 गेंदों पर नाबाद 40 और मैथ्यू वेड ने सिर्फ 17 गेंदों पर नाबाद 41 रनों की पारी खेली।